हिंदी दिवस

Happy Hindi Diwas!

हिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है, हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है, निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे, वही वीर देश का प्यारा है हिन्दी ही जिसका नारा है!

Happy Hindi Diwas!

संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी, बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी, सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है, ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी!!

Happy Hindi Diwas!

हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है, केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है!!

Happy Hindi Diwas!

हिंदी की ताकत को पहचानों, हिंदी ही भविष्य की आशा है, जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है, वो मेरी हिंदी भाषा है.

Happy Hindi Diwas!

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने, जिस से जुड़ी मेरी हर आशा, जिससे मुझे पहचान मिली, वो है मेरी हिंदी भाषा।

Happy Hindi Diwas!

एक दिन ऐसा भी आएगा, हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा, इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता, विद्वान भारतवासी कहलाएगा।

Happy Hindi Diwas!

वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा!!