Married Joke
"?????
"राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी ने उनसे कभी नही पूछा होगा कि
“मै कैसी लग रही हूँ वरना….
राजा हरिश्चन्द्र भी कभी सत्यवादी ना रहते।
?????"
|
Married Joke
"??"पिंटू - पता है, मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है!
रात को मैंने उससे गर्म पानी मांगा तो उसने एक मिनट में मुझे गर्म पानी लाकर दे दिया।??
चिंटू - पर रात को गरम पानी! कुछ समझ में नहीं आया?
पिंटू - मैं रात के बर्तन गर्म पानी से ही साफ करता हूं।??"
|
Married Joke
""नाई ने एक ग्राहक से पूछा, ‘बाल कितने छोटे कर दूं, साहब?‘
‘इतने छोटे कर दो कि मेरी श्रीमति जी की पकड़ में न आएं। ग्राहक ने
बालों पर हाथ फेरते हुए जवाब दिया।"
|
Married Joke
"???????
राजू की पत्नी - सुना है की स्वर्ग मे पती और पत्नी को साथ-साथ नही रहने देते.. ऐसा क्यों ? राजू - अरे पगली इसी लिए तो उसे स्वर्ग कहते है
???????"
|
Married Joke
??पिंटू की पत्नी - तुम्हारा दोस्त गलत लड़की से शादी कर रहा है, तुम उसे रोकते क्यों नहीं ? पिंटू - क्यों रोकुँ उस कुत्ते को ? उसने मुझे रोका था क्या ???
|
Married Joke
"?????
"एक दोस्त -''मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी बुद्धिमान हो, सुन्दर हो और मीठी बोलने वाली हो।''
दूसरा दोस्त - ''लेकिन इतनी महंगाई में तुम तीन पत्नीयों का खर्च कैसे बर्दाश्त करोगे?''
?????"
|
Married Joke
"????????
"पिंटू (ज्योतिषी से) : बाबा मेरी शादी कब होगी?
ज्योतिषी : कभी नहीं
पिंटू : क्यों बाबा?
ज्योतिषी : क्योंकि बच्चा तुम्हारे भाग्य में सुख ही सुख लिखा है।
????????"
|
Married Joke
""दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..
दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..
दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..
दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ.."
|
Married Joke
"??"पुलिस वाला पार्क में बैठे एक जोड़े से- क्यों भाई रात होने वाली है पार्क में ऐसे क्यों बैठे हो?
आदमी - हम दोनों शादीशुदा हैं जी!??
पुलिस वाला - तो घर क्यों नहीं जाते, घर जाकर बैठो-लेटो हमें क्या?
आदमी - अजी यहां आप नहीं मानते.... वहां इसका पति और मेरी पत्नी कैसे मानेगी???"
|
Married Joke
"?????
रामू - 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई। श्याम - क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था? रामू - नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।
?????"
|
Married Joke
"???????
"सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
???????"
|
Married Joke
"?????
"जोहन : मोहन इनसे मिलो। ये है मेरी पत्नी प्रीतो!
मोहन : जानता हूं। किसी जमाने में हम एक साथ सोया करते थे!
जोहन : क्या?
मोहन : हिन्दी की क्लास में!
?????"
|
Married Joke
"????????
पिंटू - यार 10 साल हो गये, जब से मेरी शादी हुई है मैं बस एक ही औरत से प्यार करता हूं। चिंटू : ये तो बहुत ही अच्छी बात है। पिंटू - हाँ, बात तो ठीक है पर अगर मेरी बीवी को पता चल गया तो वह तो मुझे जान से मार डालेगी।
????????"
|
Married Joke
"??"जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक:
साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था??
जज: ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता .??"
|
Married Joke
""आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई.. मैं वहीँ रुक गया..
तो बिल्ली हँसते हुए बोली:
अबे निकल जा.. तेरी तो शादी हो चुकी हे…अब इससे बुरा तेरा क्या होगा."
|
Married Joke
"?????
"जीतो: जब मेरे पति रात को घर आते हैं तो उनकी कमीज पर लाल निशान लगे होते हैं!
पूछने पर कहते हैं टमाटर के निशान है! तुम्ही बताओ मुझे क्या करना चाहिये?
प्रीतो: उस टमाटर को ढूँढ कर उसकी चटनी बनानी चाहिये!
?????"
|
Married Joke
"???????
"जज - तुमने दस साल से अपनी बीवी को डरा के, धमका के अपने कंट्रोल मे रखा है।
मुजरिम - जी जज साहब...वो ऐसी बात है कि...
जज - सफाई नहीं बे...तरीका बता तरीका !
???????"
|
Married Joke
"??"एक व्यक्ति ने अपने Facebook status में लिखा-
” बीबी चाहिए ”
??5 लड़कियों ने इसे Like किया और 1500 लोगों ने Comment किया –
” मेरी लेजा यार …”
जवाब में उस व्यक्ति ने लिखा-
” मांग नहीं रहा …
… पूछ रहा हूँ ”????"
|
Married Joke
"????????
"एक दोस्त : तुम्हे कैंसर है तुम सब को एड्स क्यों बताते हो?
दूसरा दोस्त : ताकि मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी किसी दूसरे आदमी को ना बरबाद कर सके।"
????????"
|
Married Joke
""एक आदमी डॉ. के पास चेकअप कराने गया
डॉ. ने कहा:
आपको आराम की सख्त जरुरत है ,नींद की गोली दे रहा हूँ
बीबी को खिला देना!"
|
Married Joke
"१३ साल लग गए
ये साबित करने में
कि सलमान ने
दारू पी थी की नहीं……
बीवियाँ तो
फ़ोन पर ही समझ जाती हैं
कि पैग मार लिया है""१३ साल लग गए
ये साबित करने में
कि सलमान ने
दारू पी थी की नहीं……
बीवियाँ तो
फ़ोन पर ही समझ जाती हैं
कि पैग मार लिया है"
|
Married Joke
"??"शादी की सालगिरह पर पति -पत्नी एक धार्मिक स्थल पर गये, जहां एक मनौती पूरी करने वाला कुंआ था।
सबसे पहले पति ने मनौती मांगी।??
उसके बाद जैसे ही पत्नी मनौती मांगने कुंए के किनारे गई, उसका पैर फिसला और वो सीधे कुंए में गिरकर डूब गई।??
पति हैरान होकर बोला: अरे! इतना चमत्कारी कुंआ।??"
|
Married Joke
"???????
"कालू : यार तू ऑफिस में तो बड़ा शेर बनता है, घर पर जाते ही क्या हो जाता है?
शेरू : होता तो मैं घर पर भी शेर ही हूं पर घरवाली मुझ पर दुर्गा बन के सवार हो जाती है।
???????"
|
Married Joke
"?????
"पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी:जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था,अच्छे से कूट के देना।
?????"
|
Married Joke
"????????
लड़की – क्या तुम मुझसे शादी करोगे ? लड़का – नहीं हमारे यहाँ शादी सिर्फ रिश्तेदारों में होती है. मम्मी ने पापा से, दीदी ने जीजा जी से और भाइयों ने भाभी से की.
????????"
|
Married Joke
""मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा
और
मुँह लटका हो तो लड़का शादीशुदा!"
|
Married Joke
??"दुनियाँ का सबसे छोटा चुटकुला : एक 'मासूम' सी बीवी थी.??
|
Married Joke
"???????
"आवश्यक सूचना :
साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है . . कृपया अपने पतियों को परेशान मत कीजिए उन्हें प्यार से सम्भालिए.
(कुंभ मेला समिति ,हरिद्वार )
???????
???????"
|
Married Joke
"?????
"सीताराम ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा-
जो तुमको हो पंसद वही बात करेंगे। तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे। ...
शादीशुदा लोग खड़े हो जाएं, आपका राष्ट्रीय गान गाया जा रहा है।
?????"
|
Married Joke
"????????
"भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है…
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से.
????????"
|
Married Joke
"??"प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो.
सब पुस्तकें पलटने लगे.
“मैंने लिखा “पत्नी पीहर गई”.??
आयोजकों ने मुझे स्टेज तक उठा के ले जा कर सम्मान किया और बैंड बाजे से घर तक छोड़ कर गए।"??"
|
Married Joke
"?????
"बेटी (मम्मी से)- क्या दुल्हन के बगैर भी मैरिज हो सकती है?
माँ- नहीं तो! ऐसा कैसे संभव है?
बेटी- डैडी ने जो भैया की शादी लिस्ट बनाई है
उसमें टीवी, कूलर, फ्रीज, कार, गोल्ड सबकुछ तो है पर दुल्हन का नाम नहीं है!
?????"
|
Married Joke
"???????
"दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
???????"
|
Married Joke
"??"लड़की का पिता बोला- क्या समय आ गया है, कि लड़की भी दो और दहेज भी साथ में दो!??
लड़के का पिता बोला- आप सिर्फ दहेज दे दीजिए। लड़की को चाहे तो अपने पास ही रखिए??!"
|
Married Joke
"????????
"शादी से पहले : रंग दे तू मोहे गेरुवा ..
शादी के बाद : आटा पीसा ला गेहूं का .
????????"
|
Married Joke
""करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो,
लेकिन बाकी
364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी है…"
|
Married Joke
"?????
"जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो……
पपू उठा और बोला :
मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
?????"
|
Married Joke
"???????
शादी में दूल्हे के साथ बाराती क्यों जाते हैं? क्योंकि, बड़ों ने सिखाया है किसी के सुख में जाओ ना जाओ दुख में शामिल ज़रूर होना चाहिए.
???????"
|