कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी

गोपियों की मस्ती में सज रही है दही हंडियाँ आओ यारों हम मनाए कृष्ण की जन्माष्टमी बारिश की बूँदों के बीच मस्त है ये गोपियाँ प्यारे कान्हा देख रहा है गोपियों की मस्तियां दोस्तों की टोली बनकर घूम रहें है गली गलियाँ मन में है जोश, गोपियों में चले थोडे हंडियाँ

कृष्ण जन्माष्टमी

लल्ला कृष्ण बल कान्हा तेरी नटखट यादों का उत्सव मनाया जाता है श्री कृष्ण का जन्म दिवस जन्मास्टमी कहलाता है मन में प्रेम का फूल खिले कृष्ण सा साथी मिले होती तमन्ना हर गोपी की उत्सव का ये प्रथा चला लल्ला कृष्ण बल कान्हा द्वापर युग में आये यहाँ प्रेम की बंशी बजाई बैर वैमनष्य मिटाई

कृष्ण जन्माष्टमी

कान्हा के किरदार का कोई और न छोर,इक पल वो जगदीश हैं, इक पल माखनचोर...श्री कृष्ण आपके जीवन में सदैव खुशियों के दीप जलाये रखे !!जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें!!

कृष्ण जन्माष्टमी

राधा: आपने प्रेम मुझसे किया, पर शादी रुखमनी से क्यों की?कृष्ण: शादी में दो लोग चाहिए और हम तो एक हैं!कृष्ण जन्मआष्ट्मी शुभदिवस!

कृष्ण जन्माष्टमी

नन्द के घर आनंद भयो;हाथी घोड़ा पालकी;जय कन्हैया लाल की!शुभ दिवस जन्मआष्ट्मी!

कृष्ण जन्माष्टमी

कृषण की महिमा, कृषण का प्यार;कृषण में श्रधा, कृषण से ही संसार;मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार!

कृष्ण जन्माष्टमी

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को;आओ मिलकर करें उनका गुणगान!जो सबको राह दिखाते हैं;और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!शुभ जन्मआष्ट्मी!

कृष्ण जन्माष्टमी

जय श्री कृष्णा!मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार;ऐसे श्री कृष्णा जी को, हम सबका नमस्कार!

कृष्ण जन्माष्टमी

चन्दन की खुशबु को रेशम का हार;सावन की सुगंध और बारिश की फुहार;राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार;मुबारक हो आपको जन्मआष्ट्मी का त्योंहार!शुभ दिवस जन्मआष्ट्मी!

कृष्ण जन्माष्टमी

क्रिशन जी ने गोपिओं के साथ बहुत चक्कर चलाये और सफल भी रहे! लेकिन आपकी असफलता निरंतर चल रही है! भगवन श्री क्रिशन जी की कृपा आप पर भी हो; और इस जन्माष्टमी को आप का भी चक्कर चल जाये!शुभ जन्माष्टमी!

कृष्ण जन्माष्टमी

आपको मिले खुशियों के सारे रंग;जीवन में भर जाये उमंग और तरंग;ले चलो, हमें भी अपने संग;हम नटखट है, लेकिन नहीं डालेंगे, आपके रंग में भंग!जय श्री कृष्णा! शुभ जन्मआष्ट्मी!

कृष्ण जन्माष्टमी

गोकुल में जो करे निवास;गोपिय संग जो रचाए रास;देवकी-यशोदा है जिनकी मैया;ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया!जय श्री कृष्णा!शुभ जन्मआष्ट्मी!