प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई..
लड़की: Excuse Me, मेरे एक हाथ में प्लेट है
और दूसरे हाथ में गिलास, आप please मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे।??
लड़का : हां हां क्यों नहीं। क्या चीज़ हटानी है।
लड़की: अपनी कुत्ते जैसी नज़र।??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"पहले वो मेरी गर्लफ्रेंड थी,
मैं बोलता था और वो सुनती थी,
फिर वो मेरी मंगेतर बनी,
वो बोलती थी और मैं सुनता था,
जब से वो मेरी बीवी बनी,
हम दोनों बोलते हैं,
और, मोहल्ला सुनता है!!""पहले वो मेरी गर्लफ्रेंड थी,
मैं बोलता था और वो सुनती थी,
फिर वो मेरी मंगेतर बनी,
वो बोलती थी और मैं सुनता था,
जब से वो मेरी बीवी बनी,
हम दोनों बोलते हैं,
और, मोहल्ला सुनता है!!"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
"एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए चूड़ियां लेकर आता है।
गर्लफ्रेंड : खुद ही पहना दो ना...
लड़का : मुझे क्या पता था कि इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, वरना मैं तो कपड़े लेकर आता.
????????
"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका से कहा! मैं तुम्हारी जुल्फों से खेलना चाहता हूँ! प्रेमिका ने विग उतार कर दे दी! और बोली खेलते रहो मगर कल वापिस कर देना मुझे कॉलेज भी जाना है
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमिका: वो देखो वो लड़का उस लड़की को कितना प्यार कर रहा है, तुम क्यों नहीं करते? ??प्रेमी: मैं लड़की को जानता ही नहीं फिर कैसे प्यार करूं???
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमिका: मेरे साथ ऐसी वैसी हरकतें मत करो! भूल गए कि मैं अभी तक कुंवारी हूँ? प्रेमी: थोड़ी देर में तुम भी भूल जाओगी!
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
प्रेमी: तुम्हें कब पता चला कि तुम मुझसे प्यार करती हो? प्रेमिका: जब लोगों ने तुम्हारे बारे में बताया कि तुम घटिया और पागल इंसान हो और मुझे सुनकर गुस्सा आया!
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई। लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी! आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला और चिल्लाया- मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी।
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमी: डार्लिंग आज बरसात का दिन है! कोई ऐसी रोमांटिक बात करो कि मेरे दोनों पैर ज़मीन पर न लगे! प्रेमिका बड़े प्यार से: तो आप फांसी क्यों नहीं लगा लेते!??
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के फ़ोन पर मिस कॉल की यह देखने के लिये की उसने उसका नंबर किस नाम से सेव किया है। स्क्रीन पर नाम आया मुर्गा नंबर 5।
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमी- जल्दी से मेरी आँखों में देखो तुम्हें क्या दिखता है? प्रेमिका- सच्चा प्यार। प्रेमी- ओये सच्चे प्यार वाली मेरी आँख में कुछ गिरा है जल्दी से निकाल।
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमी प्रेमिका को शादी के लिये मना करता हुआ! प्रेमी: भगवान् के लिये कुछ दिन रुक जाओ! मैं तुम्हें कुछ बन के दिखाऊंगा!?? प्रेमिका: तुम कुछ बनो न बनो पर मैं तुम्हारे बच्चे की माँ जरुर बन के दिखाउंगी!??
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? प्रेमी- हाँ। प्रेमिका- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है। प्रेमी- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
प्रेमिका- कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये, मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो। प्रेमी- भाग तेरा भाई आ रहा है।
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी? प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"प्रेमी: 'प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक बनाते हैं।v
प्रेमिका: 'हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।"??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमी: अगर मैं तुम्हारा चुम्बन ले लू तो क्या तुम चिल्लाने लगोगी? प्रेमिका बड़े प्यार से: कैसे चिल्लाउंगी, मेरा मुंह तो बंद होगा!
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
प्रेमिका- जब तुम्हें मेरे याद आती है तो तुम क्या करते हो? प्रेमी- मैं तुम्हारी री फेवरेट आइस क्रीम खा लेता हूँ! और तुम? प्रेमिका- मैं तुम्हारी फेवरेट सिगरेट पी लेती हूँ।
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
"एक बगीचे में बैठे प्रेमी-प्रेमिका बातचीत कर रहे थे।
उस दौरान प्रेमी ने उतावलेपन से प्रेमिका के गाल पर हाथ रखना चाहा, तो प्रेमिका ने रोकते हुए कहा- क्या तुम भूल गए हो कि मैं एक इज्जतदार लड़की हूँ।????????
प्रेमी ने फिर उतावला पन दिखाया और उसके गाल पर हाथ रखते हुए कहा - हाँ, और अब मेहरबानी करके तुम भी भूल जाओ। "
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमी: जब मैं पैदा हुआ था तब मिलिट्री वालो ने 21 तोपें चलाई थी! प्रेमिका: कमाल है सबका निशाना चूक गया!??
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
एक बार दो प्रेमी पहाड चढने के लिए जाते है। चढते-चढते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं। इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए। सुबह होती है और प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ दो घंटे मे पहाड़ चढना है। प्रेमिका ने कहाः क्या खाक पहाड़ चढें... ...रात भर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके... पहाड़ क्या खाक चढोगे!
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमी प्रेमिका से- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है। पीछे से एक बूढा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना।
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??दो प्रेमी पिज्जा हट में गए। लड़का- क्या लोगी जान??? लड़की- समोसे मंगवा लो। मोरल- और फसालो गंवार लड़कियां।??
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
प्रेमिका: मेरी माँ भी तुम्हें बहुत पसंद करती हैं! प्रेमी: तुम फ़िक्र मत करो मैं शादी सिर्फ तुमसे ही करूँगा!
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
एक दिन मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा- देखो , मैं भवेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाड़ियां हैं... लेकिन , मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। सुमन : प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं.... ...लेकिन, तुम भवेश के बारे में कुछ और बताओ न!
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमिका- क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो? प्रेमी- फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा।??
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो! प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए? प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
प्रेमिका: आपको मुझमे क्या अच्छा लगता है मेरी समझदारी या मेरी सुन्दरता? प्रेमी: मुझे तो यह तुम्हारी मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है!
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
प्रेमिका- मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे! प्रेमी- बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
?????
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ। प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।?????
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
??प्रेमिका- मैं अभी अभी ब्यूटी पार्लर से आ रही हूँ। प्रेमी- अरे, आज भी बंद था क्या???
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
प्रेमी: अपनी प्रेमिका के लिये फूल लेकर आया! प्रेमिका: मुझे यह फूल नहीं कोई सोने की चीज चाहिए! प्रेमी: यह लो तकिया और सो जाओ!
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
ट्रैफिक सिग्नल पर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से: जान मैं तुम्हारी आंखों में सारा जहां देख सकता हूं. पास में खड़ा एक बिना हेलमेट वाला आदमी बोला: भाई साहब मुझे बस इतना बता दो कि आगे चौराहे पर कोई हेलमेट चेक करने वाला तो नहीं बैठा
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
एक रईसजादे का दिल एक लड़की पर आ गया. उसने लड़की के पिता के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि वह अपनी लड़की की शादी उसके साथ करेगा तो वह उसे लड़की के वजन के बराबर सोना देगा. लड़की के पिता ने जवाब दिया: “मुझे कुछ वक्त चाहिए”. रईसजादे ने पूछा: “सोचने के लिए ?” लड़की के पिता ने कहा: “नहीं …. लड़की का वजन बढाने के लिए !”
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
"प्रेमिका प्रेमी से- मैं जब भी फोन करती हूं... तुम यही जवाब देते हो मैं शेव कर रहा हूं? तुम कितनी बार शेव करते हो।
प्रेमी: यही तीस-चालीस बार।?????
प्रेमिका: तुम पागल तो नहीं हो?
प्रेमी: नहीं डार्लिंग, मैं तुम्हें पहले बता नहीं सका, मैं एक सैलून पर नाई का काम करता हूं।
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने, अकेले में उसके घर पर पहुंचा!
प्यार मोहब्बत की बातें चल ही रहीं थी नौकरानी आ गई,
वो युवक तेजी से बाहर निकला...??
ठहरा और नौकरानी को 10 का नोट देते हुए बोला - प्लीज किसी को बताना मत।
नौकरानी बोली - वैसे तो इस काम के,??
दूसरों से मैं 100 रू. लेती हूं पर तुम नये हो इसलि10 रू ही रख लेती हूं।"??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
"एक अमीर आदमी ने अपनी बदसूरत बेटी के खूबसूरत प्रेमी से पूछा,
''क्या तुम मेरी बेटी से इतना प्रेम करते हो कि उससे शादी करना चाहते हो?''???????
''जी, अगर आप मुझे कर्जे के बखेड़े से निकलने का कोई और रास्ता सुझा दे तो मेहरबानी होगी।''
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"ना जाने कैसा वायरस है तु,
तुझको सोचता हूँ तो अक्सर हैंग हो जाता हूँ मैं .""ना जाने कैसा वायरस है तु,
तुझको सोचता हूँ तो अक्सर हैंग हो जाता हूँ मैं ."
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
"एक पगली ने आज मेरा
दिल तोड दिया,
हम भी कमाल के आशिक है,
लगाया Fevi quick और पल में जोड लिया.
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"दुनिया की सबसे छोटी लव स्टोरी-
लड़का-सुनो..
लड़की-हां भाई!
द एंड."??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
"प्रेमिका ने प्रेमी से कहा - अपनी शादी के लिए ! तुम मेरी मां से बात करके देखो।
प्रेमी बोला - नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती।
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
"गर्मी का मौसम था। प्रेमिका आग के पास बैठी थी!
प्रेमी- ये क्या कर रही हो?
प्रेमिका- तुम कहते हो न कि मैं ठंडी हूँ तो आग के पास बैठकर गर्म हो रही हूँ!"
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
""एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है।"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"प्रेमी (प्रेमिका)- समझ में नहीं आता लड़कियाँ इतना फैशन क्यों करती हैं?
प्रेमिका- इतना भी नहीं जानते???
अरे, जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फँसते रहते हैं!??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
"हायकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि…..
अगर पति परमेश्वर है .
तो….
बॉय फ्रैंड भी छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा .
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
""पार्क के किनारे एक युवती को अकेला पाकर पप्पू हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहा था ।
युवती- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही हैं?
पप्पू - अरे, हम तो खानदानी आशिक है। तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे है।""
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
"लड़की – “तुम क्या काम करते हो ?”
लड़का – “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
लड़की - “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
लड़का – “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए
?????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"???????
जिस दिन से उस बेवफ़ा ने मुझे छोड़ा है, मेरे फोन की बैटरी 3-4 दिन चल रही है.
???????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"एक लड़की ने अपने प्रेमी के सीने पर अपना सिर रखा और बोली :
जानू आपका दिल कितना मुलायम है .??
प्रेमी : अरे पगली वो दिल नही , जेब में रजनीगंधा की पुड़िया है .
खाएगी क्या ???"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
उसने मेरा दिल तोड़ा, मैंने उसका iPhone 6. अब आप अंदाज़ा लगा लो कौन ज़्यादा रोया होगा.
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"????????
"लड़की – क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ।
लड़की – Haww! अकेले अकेले,
लड़का – अब 10 रूपये की मूंगफली में भण्डारा करू क्या.
????????"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"??"अगर पत्नी घर की लक्ष्मी है,
तो...
‘गर्ल फ्रैंड’ काला धन है.??"
|
प्रेमी प्रेमिका Joke
"?????
गर्लफ्रेंड बनने के बाद लड़कों को पता चलता है कि. . . 100 रु के ऊपर की भी कोई चॉकलेट आती है.
?????"
|