Modern Joke
"????????
"सास : आज आने दे मेरे बेटे को उसे बैठकर समझाऊगी तेरी करतूत .
बहु : कोई बात नही .
सास : क्यों .
बहु : तुम बैठकर समझाओगी और मैं लेटकर मना लुंगी "
????????"
|
Modern Joke
"??"श्याम ने पहली रात अपनी पत्नी ले कहा-
क्या शादी से पहले तुम्हारा कोई BOYFriend था.
पत्नी कुछ नही बोली।??
संता- मै इस खामोशी को क्या समझु.
??
पत्नी- कमीने, गिनती तो करने दो"??"
|
Modern Joke
"?????
"एक आदमी चैराहे पर खड़ा होकर चाबी से कान खुजा रहा था।
भोला वहां से निकला तो बोला - भाई साहब मुझे लगता है आप स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं।
आप कहें, तो मैं धक्का लगा दूं।
?????"
|
Modern Joke
"???????
"ठंड में ठिठुरते देख कर,
दो महिलाओं को जब कंबल देने की कोशिश की गयी
तो वो गुस्सा कर बोलीं: जाइए काम करिए अपना, हम गरीब नहीं हैं,
हम तो शादी में जा रहे हैं…!
???????
""
|
Modern Joke
"??"भक्तिनि: “बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.. कोई ऊपाय बताओ..!!
बाबा: बालिका… शनिवार को ‘फेसबुक’ का ऐकासना??
और रविवार को ‘व्हाटसप्प’ का उपवास रखो पहले जैसा प्रेम आ जाएगा??"
|
Modern Joke
"????????
"WhatsApp Group में कुछ सदस्य ऐसे हैं
जैसे सरकारी स्कूल के छात्र हो. …
जो स्कूल कभी नहीं आते…
पर उनका रजिस्टर में नाम जरूर होता है.
????????"
|
Modern Joke
""एक नई एप आई हे..
एक घंटा मोबाइल नही छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है…
“मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।”""
|
Modern Joke
??"कौन बनेगा करोडपती में मुझसे 5 करोड का सवाल पुछा गया…
कि “वो कौन सा group है,??…जिसका Admin साल में एक ही बार नहाता है ?”??
कसम से मैने 5 करोड को ठोकर मार दी,.पर हमारे group का नाम नही बताया ।??
"
|
Modern Joke
"???????
"एक हाथ में लिपस्टिक,दूसरे में मोबाइल.
एक कान कुकर की सीटी पर, दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर.
एक आँख टीवी पर, दूसरी पति की हरकतों पर.
कौन कहता है नारी जीवन आसान है..?"
???????"
|
Modern Joke
"?????
"आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
.
?????
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया –
“Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad…!!! with pandit ji and 14 others"
?????"
|
Modern Joke
??"ज़िन्दगी में बहुत पाप किए, लेकिन कभी किसी से यह नहीं कहा, 'भाई प्लीज़ मेरी डीपी लाइक कर दे.'"??
|
Modern Joke
"????????
"एक लड़की ऑटो में जा रही थी!
लड़की : रुको भैया,आपका मीटर तो बहुत फास्ट चल रहा है. कुछ तो गड़बड़ है।
ऑटोवाला : मैडम गड़बड़ नहीं, 4-जी है"
????????"
|
Modern Joke
??अगर फेसबुक और वॉट्सऐप न होते, ??तो आशिकों ने चिट्ठियां भेज-भेजकर कबूतर पागल कर देते थे.??
|
Modern Joke
"?????
"दोस्त: भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है.
दूसरा दोस्त: अरे वाह, बधाई हो. कब?
दोस्त: मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को."
?????"
|
Modern Joke
"???????
"गुंडा – चल “हफ्ता” निकाल.
एडमिन -“कैलेंडर फाड़ते हुए”
ले भाई पूरा “महीना” ही रख ले
हमारे एडमिन साहब की तो
बात ही कुछ और है
???????"
|
Modern Joke
??कुछ लोग फेसबुक पर Feeling Hungry तो ऐसे लिखते हैं, ??जैसे कोई कॉमेंट बॉक्स में ही रोटी दे जाएगा.??
|
Modern Joke
"?????
"हमारा ग्रुप admin भी गजब है,
वो सवेरे सवेरे बैंक में जाकर सो गया..
क्यूंकि, वह लिखा था कि
“यहाँ सोने पर लोन दिया जाता है”
?????"
|
Modern Joke
"????????
BSNL का नेटवर्क, एयरटेल का बैलेंस और देश का पैसा, कब गायब होता है पता ही नहीं चलता.
????????"
|
Modern Joke
"??"आधे से ज्यादा ग्रुप बन्द हो जायेगे
अगर सरकार बोल दे कि??
एडमिन बनने के लिए 12 वीं में 70 प्रतिशत जरूरी है…"??"
|
Modern Joke
"???????
बिना पासवर्ड लगा हुआ WiFi मिल जाना भी पिछले जन्म के पुण्यों का परिणाम कहलाता है.
???????"
|
Modern Joke
"?????"शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से घर लौटी…
फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
“ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?”?????
बहू :“किताब में लिखा है,
सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।”
?????"
|
Modern Joke
"????????
"बहू अगर नींबू खा रही हो तो जरूरी नहीं कि कोई खुशखबरी हो।
जमाना बदल गया है…
हो सकता है वो रात की उतार रही हो।
????????"
|
Modern Joke
"??"बेटा: पापा, एक नाइट बल्ब लाना है कमरे के लिए.
??
मां: क्या ज़रूरत है? चादर के नीचे से मोबाइल जलता तो रहता है पूरी रात."??"
|
Modern Joke
"???????
कुछ लड़कियां इतनी खूबसूरत होती हैं कि, उन पर लाइन मारने से पहले खुद पर तरस आ जाता है कहां मैं नोकिया 1100 और कहां वो आईफोन 6S
???????"
|
Modern Joke
"?????
"पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था,
तो लोग कहते थे…
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है.?????
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे !"
?????"
|
Modern Joke
"????????
स्मार्टफोन आने के बाद से फोन की ढीली बैटरी के पीछे कागज़ फंसाकर चलाने की प्राचीन कला विलुप्त होती जा रही है.
????????"
|
Modern Joke
"??"WhatsApp की अवस्था भी , कुंभ मेले जैसी हो गई है.
चारो तरफ अखाडे ही अखाडे..(ग्रुप ही ग्रुप)..??
कुछ साधू नियमित प्रवचन करते है,
कुछ हफ्ते मे एक दो बार….??
कुछ साधू, जो बस सिर्फ लंगर खाते रहते है??"
|
Modern Joke
?????
"एक हाथ में पेन, दूसरे में फोन.
एक कान लेक्चर पर, दूसरा गॉसिप पर.
एक आंख बोर्ड पर, दूसरी अपने फोन पर.
कौन कहता है स्टूडेंट लाइफ ईज़ी है .
?????
|
Modern Joke
"???????
"आजकल INDIA में लोग भले ही हेलमेट ना पहने..पर
फ़ोन कवर और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये!
पर मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए!
???????
"
|
Modern Joke
"???????
"सच्चा दोस्त वही है जो आपका काम करने के लिए तुरंत हां कर दे
. लेकिन जब काम करने का वक्त आए, तो उसका फोन स्विच ऑफ हो."
???????"
|
Modern Joke
??"रमेश और सुरेश अपने दोस्त को बेहोशी की हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए..
डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें???
रमेश- कुछ नहीं डॉक्टर साहब..फेसबुक का मरीज है, पिछले 4 दिन से नेट नहीं चल रहा।??
"
|
Modern Joke
?????
"WhatsApp भी छोटे बच्चो के diaper की तरह होता है…
होता कुछ नहीं,
लेकिन हर 5 मिनट में चेक करना पड़ता है."
?????
|
Modern Joke
????????
एंड्राइड मोबाइल की बैटरी और जलती हुई बीड़ी कब बुझ जाए पता ही नहीं चलता.
????????
|
Modern Joke
??"पति: कहाँ गायब थी सुबह से?
बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने.??
पति: क्या क्या लिया???
बीवी: एक हेयर बैंड और 50 selfies."??
|
Modern Joke
???????
नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है. जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है
???????
|