होली

होली

खा के गुजिया, पीके भंग!लगा के थोड़ा, थोड़ा सा रंग!बजा के ढोलक और मृदंगखेले होली हम तेरे संगहोली मुबारक हो!

होली

कबीर ने कहा है!कल करे सों आज कर, आज करे सों अब!नेटवर्क कल रहे न रहे, फिर एस एम् एस करेगा कब!होली मुबारक हो!

होली

मक्की की रोटी, निम्बू का अचार!सूरज की किरणें, अपनों का प्यार!मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

होली

रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!अब घर जाओ नहीं तो निकाल दिये जाओगे घरसे!

होली

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैसितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैमुबारक हो आपको होली का त्यौहारहमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है!

होली

रंगों में रंगी लड़की क्या लाल गुलाबी है!जो देखता है कहता है, क्या माल गुलाबी है!पिछले बरस जो तूने भिगोया था होली में!अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है!

होली

रंगों के त्यौहार में सभी, रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से, भरा हो आपका संसार,यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक आपको बार बार!

होली

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार!रंगबिरंगे पानी की फुहार!प्यार की पिचकारी करे खुशियों की बौछार!मुबारक हो आपको यह रंगों का त्यौहार!

होली

रंग उडाये पिचकारी;रंग से रंग जाये दुनिया सारी;होली के रंग आपके जीवन को रंग दे; येही शुभ कामना है हमारी!होली की आपको शुभकामनायें!

होली

कुदरत का हर रंग आप पर बरसे;हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,आप वो रंग उतारने को तरसे!होली की हार्दिक शुभकामनायें!

होली

होली तो बस एक बहाना है रंगों का, ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढ़ने का, चल सारे गिले सिक्वे दूर कर के, एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं मिलकर होली मानते हैं! होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें

होली

होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लायी; ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी! आपकी ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी; जिसमे समाये सातों रंग; यही शुभकामना है हमारी!

होली

खाना पीना रंग उड़ाना; इस रंग की धुंध में हमें न भुलाना; गीत गाओ खोशिया मनाओ; बोलो मीठी बोली! हमारी तरफसे आपको हैप्पी होली!

होली

चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार, धुप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार; दिन आपका गुजरे अच्छा; करते है दुआ हज़ार; भेज रहे हैं आपको होली का प्यार! होली की हार्दिक शुभकामनायें!

होली

हवा के हाथ पैगाम भेजा है; रोशनी के जरिये एक अरमान भेजा है; फुर्सत मिले तो कबुल कर लेना; इस नाचीज़ ने रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है!

होली

पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;चाँद से उसकी, चांदनी बोली;खुशियों से भरे, आपकी झोली;मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!

होली

खाके गुजिया, पी के भंग;लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग;बजा के ढोलक और मृदंग;खेलें होली हम तेरे संग।होली मुबारक।

होली

फूलों ने खिलना छोड़ दिया;तारो ने चमकना छोड़ दिया;होली में अभी बाकी हैं कई दिन;फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।होली मुबारक।

होली

भांग, मिठाई, गुब्बारे, पिचकारी और रंग;आप सभी के बिना है सब अधूरी;आओ हम खेलें गुलाल के संग होली;कर दो हमारी होली की खुशियाँ पूरी।होली मुबारक।

होली

होली वही जो स्वाधीनता की आन बन जाये;होली वही जो गणतंत्रता की शान बन जाये;भरो पिचकारियों में पानी ऐसे तीन रंगों का;जो कपड़ो पर गिरे तो हिंदुस्तान बन जाये।होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

होली

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार;वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार;राधा की उम्मीद, कन्हया का प्यार;मुबारक हो आपको होली का त्योंहार।

होली

रंगों का त्योंहार मुबारक हो;खुशियों की फुहार मुबारक हो;सात रंग से सजे आपका जीवन;एक नहीं, दो नहीं सौ-सौ बार मुबारक।होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

होली

लाल, गुलाबी, नीला और पीला;हाथों में लिया समेट;होली की दिन रंगेगे सजनी;करके मीठी भेंट।होली मुबारक।

होली

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार;अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार।होली की आपको शुभ कामनाएं।

होली

होली का रंग धुल जायेगा;दोस्ती का रंग ना धुल पायेगा;यही तो असली रंग हैं जिंदगी का;हर पल गहरा होता जायेगा।होली के ढेर सारी शुभकामनाएं।

होली

मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश;हम आपको बहुत करते हैं मिस;हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश;इसलिए पहले ही कर रहा हूँ विश।हैप्पी होली।

होली

प्यार के रंग से भरो पिचकारी;स्नेह से रंग दो दुनिया सारी;ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;आप सभी को मुबारक हो होली।

होली

सोचा किसी अपने से बात करें;अपने किसी ख़ास को याद करें;किया जो फैसला होली मुबारक कहने का;तो दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें।होली मुबारक।

होली

इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो।बुरा ना मानो होली है!

होली

थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी ठंडाई;कृषण की पलटन, बरसाना में आई;राधा की सहेलियों ने लट्ठ बरसाये;मस्करी में अय दोस्त हम होली मनायें।होली के त्यौहार का हार्दिक अभिनन्दन।

होली

मैं जहाँ जहाँ देखता हूँ, मुझे तेरा चेहरा नज़र आता है।इसमें तेरा कसूर नहीं है। सारे के सारे चेहरे आज एक ही रंग में रंगे हुए हैं।होली मुबारक।

होली

जो नफरत का कर दे उपचार, वही होली है।जो माँ करे दुलार, वही होली है।जो दुनिया में बढाए प्यार, वही होली है।जो एक रंग में रंग दे सारा संसार, वही होली है।और जिस में मेरे साथ हो मेरा यार, वही होली है।होली मुबारक।

होली

राधा का रंग और कन्हया की पिचकारी;प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी;ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;मुबारक हो आपको रंग भरी होली।

होली

पूनम का चाँद रंगों की डोली;चाँद से उसकी चांदनी बोली;खुशियों से भर दे सबकी झोली;मुबारक हो आप सबको खुशियों से भरी होली।

होली

फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।