उर्दू

उर्दू शायरी

कुछ इतने दिए हसरते-दीदार ने धोखे वो सामने बैठे हैं, यकीं हमको नहीं है

उर्दू शायरी

रात भर चांद तारों की बात होगी, यूं हम दोनों की मुलाकात होगी। ज़र्रा-ज़र्रा मैं फिर बिखर जाऊंगा, रेशा-रेशा तू मेरे साथ होगी।

उर्दू शायरी

अनजान अपने आप से वह शख्स रह गया जिसने उमर गुज़ार दी औरों की फ़िक्र में

उर्दू शायरी

नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए इस शहर में तो सबसे मुलाक़ात हो गयी

उर्दू शायरी

ये एक पेड़ है आ इससे मिलके रो लें हम यहां से तेरे - मेरे रास्ते बदलते हैं

उर्दू शायरी

जली हुई रोटीयों पर बहोत शोर मचाया तुमने गालीब, मां की जली हुई उंगलीया देख लेते तो भुख ही मिट जाती.!!!

उर्दू शायरी

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे कत्ल की साजिश, मैं पहुँचा तो वो वोले यार तेरी उम्र बहुत ही लंबी है..

उर्दू शायरी

इक फूल है गुलाब का आज उनके हाथ में धड़का मुझे ये है कि किसी का जिगर न हो

उर्दू शायरी

सारी दुनियां के हैं वो मेरे सिवा मैंने दुनियां छोड़ दी जिनके लिए

उर्दू शायरी

आलम में अगर इश्क़ का बाज़ार न होता कोई किसी बंदे का ख़रीदार न होता

उर्दू शायरी

मसीहा ने तिरे बीमार को देखा तो फ़रमाया न ये जीने के क़ाबिल है न ये मरने के क़ाबिल है

उर्दू शायरी

तुझे तो वादा-ए-दीदार हम से करना था ये क्या किया कि जहां को उमीद-वार किया

उर्दू शायरी

हर इक से कहते हैं क्या 'दाग़' बेवफ़ा निकला ये पूछे उन से कोई वो ग़ुलाम किस का था

उर्दू शायरी

कोई तो हैं मेरे अंदर मुझको सम्हाले हुए कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूं मैं

उर्दू शायरी

मंजर का पसमंजर देख सहरा बीच समंदर देख ! एक पल अपनी ऑंखें मूंद एक पल अपने अंदर देख !

उर्दू शायरी

ताज्जुब न कीजिएगा गर कोई दुश्मन भी आपकी खैरियत पूछ जाए… ये वो दौर है जहाँ, हर मुलाकात में मकसद छुपे होते है"..

उर्दू शायरी

पता नहीं कि मेरे बाद उन पे क्या गुज़री मैं चंद ख़्वाब ज़माने में छोड़ आया था

उर्दू शायरी

हमने इंसानों के दुःख-दर्द का हल ढूंड लिया क्या बुरा है जो ये अफवाह उड़ा दी जाए

उर्दू शायरी

सस्ते दामों ले तो आते लेकिन दिल था भर आया जाने किसका नाम खुदा था पीतल के गुलदानों पर

उर्दू शायरी

फ़क़त तुझ में अनासर ने अजब तरकीब पाई है बदन शफ़्फ़ाफ़, शाने गोल, क़द मौज़ूं, कमर पतली

उर्दू शायरी

अगर दर्दे-मुहब्बत से न इन्साँ आशना होता, न मरने का अलम होता, न जीने का मजा होता।

उर्दू शायरी

एहसान किसी का वो रखते नहीं ..... मेरा भी लौटा दिया .... जितना खाया था नमक मेरा मेरे ही जख्मों पर लगा दिया....

उर्दू शायरी

सच तो ये है कि तभी मिलना मिलाना होगा कुछ मुझे भूलना कुछ तुझको भुलाना होगा

उर्दू शायरी

यहां तक आते आते सूख जाती हैं सभी नदियां मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा

उर्दू शायरी

बेरुख़ी इससे बड़ी और भला क्या होगी एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं

उर्दू शायरी

जहाँ रहेगा वहीँ रौशनी लुटायेगा किसी चिराग़ का अपना मकां नहीं होता

उर्दू शायरी

मरहम न सही कोई ज़ख्म ही दे दो ऐ ज़ालिम, महसूस तो हो कि तुम हमें अभी भूले नहीं हो।

उर्दू शायरी

जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ जाने क्यूं लोग मेरे नाम से जल जाते हैं

उर्दू शायरी

जब मिली आंख होश खो बैठे कितने हाज़िर-जवाब हैं हम लोग

उर्दू शायरी

अब नज़्अ का आलम है मुझ पर, तुम अपनी मुहब्बत वापस लो जब कश्ती डूबने लगती है, तो बोझ उतारा करते हैं

उर्दू शायरी

अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं है मुझको मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं

उर्दू शायरी

तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में.. लबों तक आते आते, तुम ग़ैर हो गए.!

उर्दू शायरी

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है...

उर्दू शायरी

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाए क्यूँ न ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ तू भी हीरे से बन गया पत्थर हम भी कल जाने क्या से क्या हो जाए

उर्दू शायरी

''यूँ प्यार नही छुपता पलको को झुकाने से, आँखो के लिफाफो मे तहरीर चमकती है..''

उर्दू शायरी

"जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!"

उर्दू शायरी

जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये.!!

उर्दू शायरी

मेरे यार ज़रा गौर से देख में हारा तो नहीं?? मेरा सर भी तो पड़ा है मेरी दस्तार के साथ...

उर्दू शायरी

ये घनी छाँव भी साज़िश है किसी दुश्मन की मुझे मालूम था तुम लोग ठहर जाओगे

उर्दू शायरी

तुमसे टूटेगा न इस शब् की सियाही का तिलिस्म मैंने पहले ही कहा था कि जला लो मुझको

उर्दू शायरी

किसको बताएं कब से हम ज़िन्दगी के राही फूलों की आरज़ू में काँटों पे चल रहे हैं

उर्दू शायरी

कोई मंज़िल न रास्ता महफूज़ सबको रक्खे मेरा ख़ुदा महफूज़

उर्दू शायरी

गुरूर हुस्न पे इतना ही कर बुरा न लगे तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे खुदा न लगे

उर्दू शायरी

पढ़े जो गौर से तारीख के वरक हमने, आंधिओं में भी जलते हुए चराग मिले।

उर्दू शायरी

लबों पे घर से तबस्सुम सजा के निकलूँगा मैं आज फिर कोई चेहरा लगा के निकलूँगा

उर्दू शायरी

राह की मोड़ में लगता है अकेला कोई कोई तुमसा न हो नज़दीक तो जाकर देखो

उर्दू शायरी

सुना है वह भी भटकता रहा हमारी तरह मिला न दूर तलक कोई रास्ता उसको

उर्दू शायरी

ख़बर न थी उसे इन खोखली ज़मीनों की वह सिर्फ़ राह को हमवार [एकसार] देखकर ख़ुश था

उर्दू शायरी

न जाने क्या हुआ इन बस्तियों को हर इक मंज़र निगाहों पर गिराँ [भारी] है

उर्दू शायरी

बस्तियों में दश्त का मंज़र मिला जो मिला इस शहर में बेघर मिला

उर्दू शायरी

एक शीशे की इमारत हूं मैं टूट जाने के बहाने हैं बहुत

उर्दू शायरी

हमसे क्या पूछते हो हमको किधर जाना है हम तो ख़ुशबू हैं बहरहाल बिखर जाना है

उर्दू शायरी

जाने कितनी उड़ान बाक़ी है इस परिन्दे में जान बाक़ी है

उर्दू शायरी

ख़ुशियाँ तो उँगलियों पे कई बार गिन चुके पर ग़म हैं बेशुमार, ग़मों का हिसाब क्या

उर्दू शायरी

रोज़ खाली हाथ जब घर लौट कर जाता हूँ मैं मुस्करा देते हैं बच्चे और मर जाता हूँ मैं

उर्दू शायरी

अजब अपना हाल होता जो विसाल-ए-यार होता कभी जान सदक़े होती कभी दिल निसार होता

उर्दू शायरी

तेरी सूरत से किसी की नहीं मिलती सूरत हम जहाँ में तिरी तस्वीर लिए फिरते हैं