दिवाली

दिवाली

पल पल से बनता है एहसास,एहसास से बनता है विश्वास,विश्वास से बनते है रिश्ते,और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली

इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।

दिवाली

दीवाली की लाइट,करे सब को डिलाइट ।पकड़ो मस्ती की फ्लाइट औरधूम मचाओ ऑल नाइट ।॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली

ज़माने भर की याद में,मुझे ना भुला देना,जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,नहीं तो,दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।

दिवाली

यह धनतेरस ख़ुशी से निकले;दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो;हीरे मोती जैसा आपका ताज हो;मिटे दूरियां सब आपके पास हो;ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो!शुभ धनतेरस!

दिवाली

जगमग थाली सजाओमंगल दीपो को जलाओअपने घरो और दिलो में आशा की किरण जगाओखुशहाली और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन इसी कामना के साथशुभ दीपावली ।

दिवाली

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान ।आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम ॥हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहानमुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान ॥ ॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली

मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,नदी के किनारे, सूरज की लाली ।जिंदगी में आये खुशियों की बहार,मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार । ॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली

मक्के की रोटी , नीबू का अचार,सूरज की किरणे , खुशियों की बहार ।चाँद की चांदनी , अपनों का प्यार ,मुबारक हो आपको , दिवाली का त्यौहार ।

दिवाली

सबको दिवाली की शुभकामनाऐं,हम देते है आपको लाखों दुआऐं,नव वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,आप सबको मिले अपनी खुशीयों का संसार …

दिवाली

है रोशनी का यह त्योहार;लाये हर चेहरे पर मुस्कान; सुख और समृधि की बहार;समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार!इस पावन अवसर पर, आप सब को दिवाली का प्यार!

दिवाली

दीप जलते जगमगाते रहें;हम आपको आप हमें याद आते रहें;जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी;आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!शुभ दीपावली!

दिवाली

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;पटाको की बौछार, धन की बरसात;हरपल हर दिन आपके लिए लाये, दीपावली का त्योहार!शुभ दीपावली!

दिवाली

सफलता आपके कदम चूमती रहे;ख़ुशी तुम्हारे आसपास घूमती रहे;यश इतना फैले कि कस्तूरी भी शर्मा जाये;लक्ष्मी जी की कृपा हो इतनी कि बालाजी भी घबरा जाएं!शुभ दीपावली!

दिवाली

फूलों की शुरुआत कली से होती है;जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है;प्यार की शुरुआत अपनों से होती है;और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!मंगल्म्यें दिवाली!

दिवाली

पटाखे जलाना वातावरण का नुकसान;मिठाई खाना सेहत का नुकसान;तोहफे देना पैसे का नुकसान;इसीलिए सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेजी हैं;स्वीकार करें मेहरबान!दीपावली मुबारक!

दिवाली

हरदम खुशियाँ हो साथ;कभी दामन ना हो खाली;हम सभी की तरफ से;आपको """"शुभ दीपावली""""!

दिवाली

तू ही मेरी फूलझड़ी, तू ही मेरा बम;तू ही मेरा रॉकेट, तू ही मेरा अनार!फिर आ गया है उत्सव रोशनी का;तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार!दीपावली मुबारक!

दिवाली

लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह आपका नाम होगा;दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा;घर परिवार समाज में बनोगे सरताज;यही कामनाओं के साथ जाम होगा!;दिवाली की ढेरों शुभकामनायें!

दिवाली

दीपावली का ये पावन त्योहार;जीवन में लाये खुशियाँ अपार;लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार;हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!शुभ दीपावली!

दिवाली

पल पल सुनहरे फूल खिले;कभी ना हो, कांटो का सामना;जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से शुभकामना!शुभ दीपावली!

दिवाली

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;मुबारक हो आपको ये दिवाली;हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!शुभ दीपावली!