गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

आज लपेट दो सारे झण्डे और रख दो इक कोने मेंएक नया झण्डा रँगना है अपने रक्त सलोने मेंआज लपेट दो सारे झण्डे और रख दो इक कोने मेंयह झण्डा न इसका होगा न उसका कहलायेगाजिसको भी है प्यार वतन से वही इसे उठायेगादुश्मन पर टूटेगा तो यह बिजली बनकर कड़केगाअपनों पर छायेगा तो सुख का बादल बन जायेगाआओ वक़्त गँवाओ ना आपस के रोने धोने मेंआज लपेट दो सारे झण्डे और रख दो इक कोने में

गणतंत्र दिवस

एक नया गणतंत्र फिर से लिखना चाहिए,आदमी जिसमें आदमी सा दिखना चाहिए.............विकास देश का, हक गरीबो का खा गया,भ्रष्टाचार के दानव तुझे और कितना चाहिए......फूल जैसा दिल रखो, देश के जवानों लेकिन,बाजुओ में बल हिमालय के जितना चाहिए..तस्वीरों से क्या होगा गाँधी भगत सुभाष की,उनकी राह चल सके ईमान इतना चाहिए.

गणतंत्र दिवस

तीन रंग का मोहक झंडाजिसके बीच में चक्र बना ;श्वेत -हरा और केसरिया कासंयोजन है बड़ा भला ,इसको सतत सलामी देकरअपना फर्ज निभाना है ,सबको अब अधिकार मिला हैइसका आनंद उठाना है हमको भी गणतंत्र दिवस पर छत पर झंडा फहराना है .

गणतंत्र दिवस

न बाहर घूमने जाना है ;न वीडियो गेम चलाना है ;हमने मन में ठाना है ;इस जिद को मनवाना है ;हमको भी गणतंत्र दिवस पर छत पर झंडा फहराना है !

गणतंत्र दिवस

आज़ाद भारत के नालायकों; आज अगर दिवाली होती तो मेसेज बॉक्स ओवेर्फ्लो होता; चलो उठो और सब को २६ जनुअरी की शुभकामनाएं दो; देश की कुछ सेवा भी करो. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस

आओ झुक कर सलाम करे उनको; जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस

विकसित होता राष्ट्र हमारा! रंग लाती हर कुर्बानी है! फक्र से अपना परिचय देते! हम सारे हिन्दोस्तानी है! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस

मैं इसका हनुमान हूँ;ये देश मेरा राम है;छाती चीर कर देख लो;अन्दर बैठा हिंदुस्तान है।जय हिन्द। जय भारत।शुभ 26 जनवरी।

गणतंत्र दिवस

वतन हमारा ऐसे ना छीन पाये कोई;रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई;दिल हमारे एक हैं एक है हमारी जान;हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान।शुभ गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस

आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ;मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ;मेरा खून पसीना वतन के साथ;ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ!शुभ गणतंत्र दिवस!

गणतंत्र दिवस

मेरा जूता है जापानी;पतलून है इंग्लिश तानी;सर पर लाल टोपी रुसी;फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।शुभ गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए;ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए;मरना है तो मरो वतन के लिए;तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए।जय हिन्द-जय भारत।शुभ गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस

ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा;कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा;ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं;तभी तो पकिस्तान नाम तुम्हारा है;मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी भारत नाम हमारा है।जय हिन्द-जय भारत।शुभ गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस

वतन हमारा ऐसे, ना छीन पाये कोई;रिश्ता हमारा ऐसे, ना तोड़ पाये कोई;दिल हमारे एक हैं, एक है हमारी जान;हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।शुभ गणतंत्र दिवस।

गणतंत्र दिवस

संस्कार, संस्कृति और शान मिले;ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले;रहे हम सब ऐसे मिल-झूल कर;मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।शुभ गणतंत्र दिवस