ईद मुबारक

ईद मुबारक

अपनी आँखें मूंदो और मेरे मुस्कराते हुए चेहरे को याद करो!क्या तुमने ऐसा किया?मुबारक हो!तुमने ईद का चाँद देख लिया!ईद मुबारक!

ईद मुबारक

आज ईद, कल ईद, सुबह ईद, और शाम को ईद;खुदा करे कि आप के हर लम्हें का नाम ईद हो!ईद मुबारक!

ईद मुबारक

सदा हंसते रहें जैसे हंसते हैं फूलदुनिया के सारे दुख और गम जाएं आप भूलसब तरफ फैलें खुशियों के गीतइसी आशा के साथ आपको मुबारक यह ईद

ईद मुबारक

“सूरज की किरणें, तारों की बहारें,चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,हर घड़ी हो खुशहाल,उसी तरह मुबारक हो आप सभी को ईद का त्यौहार”

ईद मुबारक

बहुत दिन बाद आयामुबारक दिन ईद काखुशियाँ मनाने कारंजिशें मिटाने कानिरंतर इंसान बन करजीने काअमन का पैगामफैलाने कागिले शिकवे दूर करने कामोहब्बत से जीने कागले मिलते रहने का आया मुबारक दिनईद का

ईद मुबारक

हम आपकी याद में उदास है,बस आपसे मिलने की आस है,चाहे दोस्त कितने ही क्यों न हो,मेरे लिए तो आप ही सबसे खास है.

ईद मुबारक

ना ज़ुबान से;ना फ़ोन से;ना कार्ड से;ना गिफ्ट से;ना पोस्ट से;और ना मेल से;ईद मुबारक हो आपको एकदम दिल से!

ईद मुबारक

रात को नया चाँद मुबारक;चाँद को चाँदनी मुबारक;फलक को सितारे मुबारक;सितारौं को बुलंदी मुबारक;और आपको """"ईद मुबारक""""!

ईद मुबारक

ईद की सच्ची ख़ुशी तो अपनों की दीद है;तुम हमसे दूर हो, तो अपनी क्या ईद है? ईद आई है, सब लोग कहते हैं;तुम जो आ जाओ, तो मुझे यकीन आये!

ईद मुबारक

आज ईद, कल ईद, सुबह ईद, और शाम को ईद;खुदा करे कि आप के हर लम्हें का नाम ईद हो!ईद मुबारक!

ईद मुबारक

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा;इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा;हर रोज़ा और नमाज़, कबूल हो तुम्हारी;यही अल्लाह से है, दुआ हमारी!ईद मुबारक!

ईद मुबारक

मिले तुझे न दुःख ज़िन्दगी में, फूलों की तरह महक खुदा करे;जिंदा रहे नाम आबाद तक तेरा, ईद की खुशियाँ तुझे मुबारक हो खुदा करें!

ईद मुबारक

मेरे सबसे अच्छे दोस्तों के लिए खास;अपनी आँखें बंद करके मेरी हंसी के बारे में सोचो;क्या आपने इसे किया?मुबारक हो;आप ने ईद का चाँद देख लिया!

ईद मुबारक

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी;करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी;ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा;खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।ईद मुबारक!

ईद मुबारक

तेरी दोस्ती मे ये दिन जाये न बीत एक दिन मिलायेगी राम को रहीम से ईद.ईद मुबारक

ईद मुबारक

बैर और अलगाव से ऊपर रहे हर भावनानफ़रतो का आपस में न रहे नामोनिशांज़र्रा ज़र्रा महक उठे ख़ुशियों से मेरे मुल्क कायहीं ईद का पयाम है,है यही मेरी कामना

ईद मुबारक

निखरे हैं रंग सभी मेंहदी के फिज़ाओं मेंये ईद की खुशबू है फैली आज इन हवाओं मेंकल रात जब चाँद उतरा मेरे आँगन मेंसारे जहां के लिए ख़ुशी मैंने माँग ली दुआओं में

ईद मुबारक

ख़त्म हुआ एक महीने का कठिन उपवास.आखिर दर्शन दे के चाँद ने पूरी कर दी आस.गल्ली मोहल्ले में फैला खूब हर्षों-उल्लास.आओ तोड़ दे सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को,ईद मुबारक मेरे ओर से सारे चाहने वालों को.

ईद मुबारक

देखिऐ चाँद रात आई है, साथ खुशीयाँ हज़ार लाई है.....तुम चले आओ एक लम्हे को, हम भी माने की ईद आई है....चाँद भाया है चंद लम्हो को, जैसे तुमने झलक दिखाई है...हमने किस्मत अजीब पाई है, ईद का दिन है..और जुदाई है....कह रहें है हवा मुझे यासिर.!!! उसने मेहन्दी अभी लगाई है.

ईद मुबारक

रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक,और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक....