सुप्रभात शायरी
लबो पे मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं काम न हो,
हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम न हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
समुन्दर के किनारे बैठा करो,
कोई न कोई लहर तो आयेगी,
किस्मत न बदली तो क्या हुआ ?
कम से कम शकल ही धुल जायेगी !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
आप न होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से भी रुसवा कर गए होते,
यह तो आपको शुभ दिवस कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
जरा उठाकर देखो नजरो को,
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ सवार कह रही है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी ला रही है,
हो जाये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
एक आह जो दिल को रुला दे,
एक वाह जो मन को बहला दे,
एक राह जो मंजिल को मिला दे,
और एक मैसेज जो अपनों की याद दिला दे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल मजबूर न होता,
हम आप को शुभ दिवस कहने ज़रूर आते,
अगर आपका घर इतनी दूर न होता !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद खुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे,
पर हमारा शुभ सवार मैसेज तो आना ही था !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनों को शुभ सवार बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह काफी हो चुकी है,
अब चिराग बुझा दीजिये,
एक हसीं दिन राह देखता है आपकी,
बस पलकों के परदे उठा लीजिये !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
आपका मुस्कुराना हर रोज़ हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
100 पल ख़ुशी, 1000 पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हररोज़ हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
वादियों से सूरज निकल आया है,
फिजाओं में नया रंग छाया है,
खामोश क्यूँ हो अब तो मुस्कुराओ,
आपकी मुस्कान को ही देखने तो ये सूरज निकल आया है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
कितनी प्यारी सी सुबह है,
हर पल किरणों से सजा है,
सूरज का नया सा अंदाज़ हो गया है,
उठो, रहमतों का आग़ाज़ हो गया है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया,
कसम खाई थी इन सितारों ने साथ देने की,
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
हवाओं के साथ एक फरमान भेजा है,
सूरज की किरणों के साथ एक पैगाम भेजा है,
घर गया चाँद और छुप गए सितारे,
हो गई है सुबह अब उठ जाओ प्यारे,
हमने मैसेज के जरिये दिल से सलाम भेजा है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की बाती सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
पल-पल चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
खुदा करे आपके पास हमेशा वही इंसान रहे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने,
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोच की हम भूल गए है तुझे,
आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करें कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद बिना, दिन की शुरुआत नहीं होती !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ये जिंदगी आपकी है,
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की प्रवाह, ना दुनिया का झमेला,
पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो,
सुबह-सुबह अपनो की याद आ ही जाती है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
रब तेरे से बस एक दुआ है,
की मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का,
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
लबों पे मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण हंसी दे आपको,
तीसरी कामयाबी दे आपको,
इतना काफी है वर्ना गर्मी लग जायेगी आपको !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो,
और आपकी हर सुबह अच्छी हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
नए दिन की नई सुबह का नया नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए है राज़,
तुझको मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों ख़ुशी ख़ुशी कर लें दिन का आगाज़ !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
बस अब और गर्मी नहीं लगेगी आपको ?
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
खुदा करे हर रात चाँद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
नया दिन ऐसा मेहमान बनके आये !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणें बिखेर दी है,
उठो और शुक्रिया करो भगवान का,
जिसने एक और सुबह दी है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
बिन सावन के बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँखे खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
कभी सुबह सुहानी होगी,
जब रात आपकी दीवानी होगी,
खुशियाँ खूब मिलेगी दुनिया की राहों में,
जो हमसे आपकी कहानी होगी !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
जिंदगी में हम जो पाने की चाह रखते है,
वो हमे कभी भी आसानी से नहीं मिलता,
क्योंकि हम वही चाहने की तमन्ना रखते है,
जो हमारे लिए पाना मुश्किल होता है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
क्या दुआ करूँ मैं मेरे अपनों के लिए,
ऐ खुदा बस यही दुआ है की,
मेरे अपने कभी किसी,
दुआ के मोहताज़ न हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
छू ले तू आसमां ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी तू ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जायेगी अपने आप ही अय दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
जिंदगी एक सफर है,
आराम से चलते रहो,
उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे,
बस आप गियर बदलते रहो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
मांगी थी दुआ मैंने रब से,
देना कुछ ऐसा जो हो अलग सबसे,
मिला दिया हमको उसने आपसे,
और कहा संभालो यही है अनमोल सबसे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे,
अपनी हंसी में हमारी झलक पाओगे,
न समझना की साथ छोड़ देंगे हम,
पलट कर देखोगे तो हर राह पर हमे पाओगे !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
जिंदगी में जब आपको किसी के साथ,
लम्बे समय तक रिश्ते निभाना हो तो,
अपने दिल में एक क़ब्रिस्तान बना लो,
जहाँ आप उसकी गलतियों को दफ़ना सको !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
हर इनायत हर ख़ुशी आपकी हो,
महक उठे वो महफ़िल जिसमें हँसी आपकी हो,
कोई भी लम्हा आप उदास ना हो,
ख़ुदा करे जन्नत जैसी ज़िंदगी आपकी हो !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है !!
शुभ सवार !!
|
सुप्रभात शायरी
वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है,
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती,
और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता !!
शुभ दिन !!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है आंख खुलते ही आपकी याद होती है खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है . “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
सुबह शाम तेरी चाहत करूँ , तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ, तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा, मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर, चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥ ” सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
उठ के देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी हैं ठंडी और मौसम भी हैं प्यारा सो गया चाँद और चुप गया हर एक सितारा कबूल हो आप को, सलामे सुबह हमारा “शुभ दिन “
|
सुप्रभात शायरी
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती हैं किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं हंस के प्यार से अपनों को “शुभ दिन ” बोल दो फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं “शुभ दिन “
|
सुप्रभात शायरी
अज़ीज़ भी वो हैं , नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं “शुभ दिन “
|
सुप्रभात शायरी
ढल रही हैं शबनमी रात हलके हलके ऐसे मैं ना जाओ सनम , वाला करोए कल के बिस्तर की सलवटों से मालूम कर लो की कैसी काटी हैं हमने रात करवट बदल बदल के “शुभ दिन “
|
सुप्रभात शायरी
आप नहीं होते तो हम खो गए होते… अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते… ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं … वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते …. “शुभ दिन “
|
सुप्रभात शायरी
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा … सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
आँखें खोलो भगवन का नाम लो… सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो… और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे.. हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें… मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें… “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई … दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.. आँखों ने महसूस किया उस हवा को … जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई .. “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं.. हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं… चाहू ना…. चाहू कितना भी यार… सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं .. “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं… सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं… मुबारक हो आपको नयी सुबह ….. तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं … “सुप्रभात “
|
सुप्रभात शायरी
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो दूर आपसे गम का हर किनारा हो जब भी आपकी पलके खुलें सामने वहीं हो जो दुनिया में आपको सबसे प्यारा हो !! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
लबो पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी गम का कहीं काम न हो! हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ जिसके ढलने की कोई शाम न हो! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
समुन्दर के किनारे बैठा करो कोई न कोई लहर तो आयेगी किस्मत न बदली तो क्या हुआ? कम से कम शकल ही धुल जायेगी! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
आप न होते तो हम खो गए होते अपनी ज़िन्दगी से भी रुसवा कर गए होते यह तो आपको शुभ दिवस कहने के लिए उठे हैं वरना हम तो अभी भी सो रहे होते! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
चांदनी रात अलविदा कह रही है ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है जरा उठाकर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रहीं हैं ठंडी लहरें एक ताजगी ला रहीं हैं! हो जायें आप भी इनमें शामिल एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है सूरज ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको नयी सुबह तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
एक आह जो दिल को रुला दे एक वाह जो मन को बहला दे एक राह जो मंजिल को मिला दे और एक मैसेज जो अपनों की याद दिला दे! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी न गुज़रे खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह काफी हो चुकी है अब चिराघ बुझा दीजिये! एक हसीं दिन राह देखता है आपकी बस! पलकों के परदे उठा लीजिये! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
रात के बाद सुबह को आना ही था गम के बाद खुशी को आना ही था क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे पर हमारा शुभ दिवस मैसेज तो आना ही था! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है किसी अपने से बात हो तो खास होती है हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं! शुभ दिवस
|
सुप्रभात शायरी
सुबह काफी हो चुकी है अब चिराघ बुझा दीजिये एक हसीं दिन राह देखता है आपकी बस पलकों के परदे उठा लीजिये! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
वादियों से सूरज निकल आया है फिजाओं में नया रंग छाया है खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ आपकी मुस्कान को ही देखने तो ये सूरज निकल आया है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
कितनी प्यारी सी सुबह है हर पल किरणों से सजा है सूरज का नया सा अंदाज़ हो गया है उठो रहमतों का आग़ाज़ हो गया है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया कसम खाई थी इन सितारों ने साथ देने की सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती यह हर किसी से हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
हवाओं के साथ एक फरमान भेजा है सूरज की किरणों के साथ एक पैगाम भेजा है घर गया चाँद और छुप गए सितारे हो गई है सुबह अब उठ जाओ प्यारे हमने मैसेज के जरिये दिल से सलाम भेजा है!
|
सुप्रभात शायरी
आई है सुबह वो रोशनी लेके जैसे नए जोश की नयी किरण चमके विश्वास की लौ सदा जला के रखना देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सूरज के बिना सुबह नहीं होती चाँद के बिना रात नहीं होती बादल के बिना बरसात नहीं होती आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
पल-पल चेहरे पर मुस्कान रहे हर एक गम से आप अनजान रहें जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी खुदा करे आपके पास हमेशा वही इंसान रहे!! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सूरज के बिना सुबह नहीं होती चाँद के बिना रात नहीं होती बादल के बिना बरसात नहीं होती आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने मत सोच कि हम भूल गए है तुझे आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे!! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
निकाल लो रजाइयां और निकाल लो कोटियां सरसों के साग संग चलो खाओ मक्की दियां रोटियां ठंडा पानी भी पीना कर दो बंद मेरी तरफ से आप सभी को मुबारक हो ठंड!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
बिन सावन बरसात नहीं होती सूरज डूबे बिना रात नहीं होती क्या करें कुछ ऐसे हालात हैं आपकी याद बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
सजती रहे खुशियों की महफ़िल लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे आप जिंदगी में इतने खुश रहें कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे!! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला ना लोगों की प्रवाह ना दुनिया का झमेला पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है आँख खुलते ही आपकी याद होती है खुशियों के फूल हो आपके आँचल में ये मेरे होंठो पर पहली फ़रियाद होती है!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है जिंदगी कितनी भी ब्यस्त क्यों ना हो? निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है चाँद को रात का मेहमान बनाया है कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है जिंदगी कितनी भी ब्यस्त क्यों ना हो निगाहों पर सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियाँ कच्ची हो हमारी ये दोस्ती सच्ची हो रब तेरे से बस एक दुआ है कि मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है चाँद को रात का मेहमान बनाया है कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है! शुभ दिवस !!!!!
|
सुप्रभात शायरी
लबों पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी गम का कहीं नाम ना हो हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ जिसके ढलने की कोई शाम ना हो!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको दूसरी किरण हंसी दे आपको तीसरी कामयाबी दे आपको चौथी तंदरुस्ती दे आपको इतना काफी है वर्ना गर्मी लग जायेगी आपको!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियाँ कच्ची हो हमारी ये दोस्ती पक्की हो और आपकी हर सुबह अच्छी हो!! शुभ दिवस !!!
|
सुप्रभात शायरी
नए दिन की नई सुबह का नया नया अंदाज़ सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़ तुझको मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज तो आओ यारों ख़ुशी ख़ुशी कर लें दिन का आगाज़!! शुभ दिवस !!!
|