गाँधी जयंती

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा, इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा, हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के! हैप्पी गाँधी जयंती!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान!! हैप्पी गाँधी जयंती!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं, लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं, बहुत गाये आजादी के गीत हमने, अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं. हैप्पी गाँधी जयंती!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

महानायक वो आजादी का, अटल अहिंसावादी था, गोरों को भारत से मार भगाया, जिसके तन पर वस्त्र खादी था. हैप्पी गाँधी जयंती!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

धोती वाले बापू की ये ऐसी एक लड़ाई थी, न गोले बरसाये उन्होंने न बन्दूक चलाई थी सत्य-अहिंसा के बल पर ही दुश्मन को धूल चटाई थी. हैप्पी गाँधी जयंती!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

सत्य का तेल अंहिसा की बाती, अमर ज्योति जलती रहे, तेरे पदचिन्हों पर बापू, दुनिया सारी चलती रहे. गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल, देश का बदल गया सुरते हाल, सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली, हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली!! गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

बापू के सपनो को फिर से सजाना है, देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है, बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को, अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है! गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था, त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था, पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था, देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था! गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी, सांस दी हमें आज़ादी की, जन जन जिसका है आभारी!! गाँधी जयंती की शुभकामनाएं!!