करवा चौथ
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
न तोड़ना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज न करना हमारा उपहास।
|
करवा चौथ
जब तक न देखें चेहरा आपका,न सफल हो ये त्यौहार हमारा,आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
|
करवा चौथ
ग़ालिब ने खूब कहा है :ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
|
करवा चौथ
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
|
करवा चौथ
आज फिर आया है मौसम प्यार का,ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
|
करवा चौथ
ओ चाँद तुझे पता है क्या? तू कितना अनमोल है देखने को धरती की सारी पत्नियाँ बेसब्र फलक को ताकेंगी कब आयेगा, तू कब छायेगा?
|
करवा चौथ
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
|
करवा चौथ
थक गईं नजरें तुम्हारे दर्शनों की आस में।आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।चमकते लाखों सितारें किन्तु तुम जैसे कहाँ,साँवरे के बिन कहाँ अटखेलियाँ और मस्तियाँ,गोपियाँ तो लुट गईं है कृष्ण के विश्वास में।
|
करवा चौथ
करवा चौथ का त्यौहार है बड़ा पावन,खुशियों से भरा रहे हर सुहागन का आंगन,दुआ करती हूँ अपने पति के लंबे उम्र की,चाहती हूँ हर जनम में उनका साथ मिले,उनका प्यार सदा बरसता रहे है ये आशा,हर सुहागन का सुहाग रहे सलामत हमेशा !
|
करवा चौथ
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे;खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें;युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये;कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!शुभ करवा चौथ!
|
करवा चौथ
आज मुजे आपका खास इंतजार है..करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है,जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.
|
करवा चौथ
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,तुम्हारी सलामती की दुआ..तुझे लग जाये मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदा..
|