रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भीआ या जा रहे हो और किसी महिला के हाथ मे फूल,धागा, चैन या चमकती हुई कोई भी वस्तु देखें.तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ.यह वस्तु रखी हो सकती है.आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है…जनहित मे जारी!!!

रक्षाबंधन

हर बहन अपने भाई के लिए बेकरार है;हर बहन को अपने भाई का इन्तजार है;यह आपका कोई कमाल नहीं मेरे दोस्तो;कुछ ही दिनों में राखी का त्योंहार है!

रक्षाबंधन

गलियां फूलों से सजा रखी हैं;हर मोड़ पर लड़कियां बैठा रखी हैं;पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ;इसलिए उनके हाथो में राखी थमा रखी है!रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

चम्-चम् करके आई;चम्-चम् करके चली गयी;मैं सिन्दूर लेके खड़ा रहा;और वो राखी बांध के चली गयी!

रक्षाबंधन

आज का दिन बहुत ख़ास है;बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है;तेरे सुकून की खातिर ओ बहना;तेरा भाई हमेशा तेरे पास है!

रक्षाबंधन

खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें;मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले;मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी;तुझे एक और बहन का प्यार मिले!

रक्षाबंधन

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना;तुम कुंवारे रहे, लेकिन मेरी शादी जरूर कराना!

रक्षाबंधन

उसका हुस्न गया कलेजा चीर;नयनों से छूटा उसके लिए तीर;बहना बोली, """"अब तो राखी बँधवाले, मेरे वीर(भाई)!"""

रक्षाबंधन

आया है, एक त्योहार;जिसमे होता है, भाई और बहन का प्यार;सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार;चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार!

रक्षाबंधन

लाल गुलाबी रंग है, जम रहा संसार;सूरज की किरणों से खुशियों की बहार;बधाई हो आपको राखी का त्योहार!

रक्षाबंधन

राखी का त्योहार है;राखी बंधवाने को भाई भी तैयार है;भाई बोला, """"बहना मेरी, अब तो राखी मुझे बाँध दो"""";बहना बोली, """"कलाई पीछे करो मेरे भाई, पहले रुपये हज़ार दो""""!

रक्षाबंधन

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी;किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी;रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

न माँ की मार से, न पिता के अत्याचार से;न लड़की के इंकार से, न ही चप्पलों की मार से;लड़के डरते हैं, तो बस राखी के त्योंहार से!रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

हल्दी है तो चन्दन है;राखी तो, रिश्तों का बंधन है;राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है!

रक्षाबंधन

फूलों का तारों का सबका कहना है;एक हजारों में मेरी बहना है;सारी उमर हमें संग रहना है;रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

दिल की बात दिल में मत रखना;जो पसंद हो, उसे आई लव यु कहना;अगर वो गुस्से में आ जाये, तो डरना मत;राखी निकलना और कहना;प्यारी बहना मिलती रहना!रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

ना पापा की मार से;ना दोस्तों की फटकार से;ना लड़की के इनकार से;न चप्पलों की बौछार से;आप जैसे आशिक सुधरेंगे सिर्फ राखी के त्यौहार से!

रक्षाबंधन

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना;वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड;पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है;वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें!

रक्षाबंधन

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है;प्यार के दो तार से संसार बाँधा है;रेशम की डोरी से संसार बाँधा है;इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है।शुभ रक्षा-बंधन!

रक्षाबंधन

चंदन का टीका रेशम का धागा;सावन की सुगंध बारिश की फुहार;भाई की उम्मीद बहना का प्यार;मुबारक हो आपको """"रक्षा-बंधन"""" का त्योहार।रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षाबंधन

रक्षा-बंधन का त्योहार है;हर तरफ खुशियों की बौछार है;बँधा एक धागे में;भाई-बहन का प्यार है।रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन

उम्मीदों की मंजिल ढह गई;ख़्वाबों की दुनिया बह गई;अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई;जब एक झकास आइटम तेरे को;भैया कहके राखी पहना गई।हैप्पी रक्षा-बंधन!

रक्षाबंधन

हर इलज़ाम का हक़दार वो हमें बना जाती है;हर खता की सजा वो हमें बता जाती है;हम हर बार ख़ामोश रह जाते हैं;क्योंकि वो हर बार """"रक्षा-बंधन"""" का डर दिखा जाती है।हैप्पी रक्षा-बंधन!

रक्षाबंधन

रंग बिरंगे मौसम मे सावण की घटा छाईखुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना राखी बांधने आईभाई के हाथों से सजे भई की कलाईसदा खुश और सुखी रहे बहन-भाई

रक्षाबंधन

आत्मा से जूडा है रिश्ता भाई-बहन काराखी का त्यौंहार सोने, चांदी, हीरे,मोती से बढकर प्यार है सदाबहार

रक्षाबंधन

बना रहे ये प्यार सदारिश्तों का अहसास सदाकभी ना आये इसमें दूरीराखी लाये खुशियाँ पूरी.

रक्षाबंधन

भैया बोला बहना प्यारीतू है मेरी राजदुलारीआंच ना आने दूंगा तुझपेये मेरा है वादा तुझसे

रक्षाबंधन

बांध हाथ राखी का धागाऔर लिया भैया से वादाभैया मुझको भूल न जानाजीवन भर तुम साथ निभाना.

रक्षाबंधन

कुमकुम रोली और मिठाईराखी की थाली सज आईबहन आज फूली ना समाईसंग राखी खुशियाँ घर आई.