पति - पत्नी Joke
टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।? ? ? ?
|
पति - पत्नी Joke
एक बच्चा अपनी माँ से बोला –“मम्मी,कोई कहानी सुनाओ ना ”?
मम्मी – “बेटा,मुझे तो कोई कहानी याद नहीं । अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे, तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए …,फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं … ? ? ?? ? ? ? ? …..
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है, ?
पत्नी गुस्से से : तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति: नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी: जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ ????
|
पति - पत्नी Joke
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है…. Love You …
पत्नी ने रिप्लाई किया-
मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी…
पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे ??????
|
पति - पत्नी Joke
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?”
|
पति - पत्नी Joke
बचपन में डराया जाता था कि….मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी….कितना डरते थे तब…अब लगता है काश मार ही दिया होता..???
|
पति - पत्नी Joke
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी।
पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं???? ???
|
पति - पत्नी Joke
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि या तो वो घर का काम निपटायेगी …… या आपको ….???
|
पति - पत्नी Joke
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा..किचन में गया, फिर ध्यान आया..कि वो तो मायके गयी है.!! ये प्यार है….. या उसका खौफ..???????
|
पति - पत्नी Joke
ताजा शोध से पता चला है कि जिन घरों में बीवी पुरुषों की बिलकुल नही चलने देती …वे पुरुष वाट्सएप्प पर ग्रुप बनाकर खुद मुखिया बन जाते है ???
|
पति - पत्नी Joke
संजू जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……बुरी तरह से पिटने के बाद संजू ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली- पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है ?
संजू – तो मुझे क्यों पीट रही हो ?
पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे ???
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया ?????
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.???????
|
पति - पत्नी Joke
पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे…तो समझ जाना कि ना तो सब्जी में दम है ……….और ना ही सीधे बोलने का दम है..???????
|
पति - पत्नी Joke
सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …
क्यों?????
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था ???
|
पति - पत्नी Joke
अर्ज़ किया है..LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…वाह वाह …LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर, उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते है ??
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी: कहाँ पर हो…???
पति: accident हो गया है…. हॉस्पिटल जा रहा हूँ,,
पत्नी: ध्यान देना….. टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी ????
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?? ????
|
पति - पत्नी Joke
कहते है कि पति परिवार का हेड होता है ..लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गरदन होती है ..और गर्दन जिधर मुड़ेगी .. हेड को तो उधर ही मुड़ना है ??
|
पति - पत्नी Joke
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है ????????
|
पति - पत्नी Joke
नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
नेहा : BMW ???????????
दीपिका : बर्तन मांजने वाली ??????
|
पति - पत्नी Joke
पहला दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता है ?
दूसरा दोस्त : धूमधाम से खुद की सुपारी देना ???
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ? ?
पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ ??
पत्नी : क्या मतलब ? ?
पति : बम लग रही है बम ??????
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ ???
पति : पगली ??!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है ???
|
पति - पत्नी Joke
पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है ??
दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ? ??
पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं ???
|
पति - पत्नी Joke
एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा
” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”
जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये ???
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ???
पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते ??
पत्नी : डर क्यों जाते ? ? ?
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है ?????
|
पति - पत्नी Joke
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है ???
|
पति - पत्नी Joke
एक आदमी डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना ???
|
पति - पत्नी Joke
बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?
पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका ?????
|
पति - पत्नी Joke
आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है. तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है
|
पति - पत्नी Joke
पति ने पत्नी को phone किया….. बहुत देर घण्टी बजती रही
पति (गुस्से में ) : इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया ? ? ??
पत्नी (खीज में ) : ringtone पर नाच रही थी ?????
|
पति - पत्नी Joke
Friends : Asian Paints ( जो दुनिया बदल दे )
girlfriend : Everest Msala ( taste में best )
पत्नी : mosquito coil ( कोने -कोने से ढूँढ कर मारे )?????
|
पति - पत्नी Joke
पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे…
पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी… कितनी कड़वी है….
पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी / मज़े करता हूँ…जहर के घूँट पीता हूँ … जहर के…???
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी ?? …… पूछ रही हूँ …… छील लोगे इतने ….. कि कम लूँ ?????
|
पति - पत्नी Joke
पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ????
|
पति - पत्नी Joke
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..??……………..
तो..??…………….
इतना ध्यान से मत पढ़ो………………
किसी की नहीं मानती ?????……………..
इसका कोई इलाज नहीं है ???
|
पति - पत्नी Joke
पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना? ?????
|
पति - पत्नी Joke
कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। ????????
|
पति - पत्नी Joke
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…..
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….
और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है……
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि ????
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” ?? लेना शुरू कर देता है ?????
|
पति - पत्नी Joke
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो
मैंने भी कोशिश की ??
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ? लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा ???
|
पति - पत्नी Joke
प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में???
सब प्रभु की माया है ????
|
पति - पत्नी Joke
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” ?????
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। ??
|
पति - पत्नी Joke
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए ???
|
पति - पत्नी Joke
"?????
मीता (सीमा से)- तुम्हारी हैदराबाद यात्रा कैसी रही? सीमा (मीता से)- अरे क्या बताऊं। रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और गाड़ी चल दी। वह स्टेशन पर ही रह गये। मीता (सीमा से) मैं समझ रही हूं तुम्हारी पीड़ा। इतने लंबे सफर में तुम्हें प्यासा ही रहना पड़ा।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी ने पति को आफिस में फोन करके पूछा- आज लंच में क्या खाया ??
पति ने झल्ला कर कहा- तुम्हें बस इतना ही आता है !! क्या खाया, कौन-सा सीरियल देखा, कौन-सा गाना सुना ?
??
पत्नी ने कहा- ओह माफ करना, तो यह बताइए कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहिए और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
??
थोड़ी देर मौन रहने के बाद पति ने कहा- दाल, चावल, दही, और सलाद खाया।"??"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला।
???????
सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पतियों के रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?
महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?
???????
सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है।"
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद रहने के लिए शहर में आया वहां उन्होंने एक कमरा लिया और नए पड़ोसियों के साथ रहने लगे।
एक सुबह महिला ने देखा कि उनकी पड़ोसन ने कपड़े धोकर बाहर सुखाने के लिए डालें है।
उसने कपड़ों की तरफ देखा और कहा,लगता है इसे कपड़े साफ़ करना नही आते देखो कितने गंदे रखे हैं उसे कपड़े धोने का अच्छा साबुन इस्तेमाल करना चाहिए उसके पति ने भी देखा और उस वक्त चुप ही रहा।
इसके बाद लगातार दो तीन सप्ताह तक वह महिला उसी प्रकार उस महिला के बारे में बोलती रही।
फिर एक महीने बाद एक सुबह जब महिला ने देखा तो हैरानी के साथ अपने पति से कहने लगी, देखो लगता है आज इसने अच्छे साबुन का इस्तेमाल किया है और अब इसे कपड़े धोने भी आ गए है, मुझे हैरानी है कि इसे ये सब किसने सिखाया होगा?
उसके पति ने कहा, आज सुबह मैं जल्दी उठ गया था और मैंने अपने कमरे की खिड़कियाँ साफ़ की है।""
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"एक नवविवाहित पत्नी ने काम से घर आये पति को कहा,मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएँगे।
पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, अरे मेरी जान मैं इस दुनिया मैं सबसे खुशनसीब आदमी हूँ।
????????
मुझे ख़ुशी है की तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी माँ हमारे साथ रहने आ रही है, पत्नी ने कहा।"
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??व्यवसायी पति एक सप्ताह के लिए शहर से बाहर जाने वाला था। उसने पत्नी को समझाया, ‘देखो कल से जो भी चिट्ठी आए, तो उस पर लिख देना, कि वह कब आई।??‘ पत्नी ने कहा, ‘आप चिंता न करे।‘ जब पति लौटकर वापस आया और डाक देखने लगा, तो हर चिट्ठी के कोने में लिखा था, ‘आज आई।‘??
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी ने पति से पूछा, ‘क्यों जी, इतनी देर तक आप कहां रहे?‘ ‘देखो, समझदार पत्नी अपने पति से ऐसे प्रश्न नहीं पूछती।‘ पत्नी को समझाते हुए पति ने कहा। लेकिन पत्नी शांत नहीं हुई और बोली, ‘मगर, समझदार पुरुष भी तो अपनी पत्नी से.....‘ ‘बस रहने भी दो
?????, समझदार पुरुष की पत्नी नहीं होती।‘ पत्नी की बात बीच में ही काटकर पति ने कहा।?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पति (पत्नी से)- कल रात मैंने बहुत ही अच्छा सपना देखा। पत्नी (पति से)- ऐसा क्या देख लिया तुमने? पति (पत्नी से)- कल रात मैंने देखा कि मुझे भारत की ओर से अंतरिक्ष में भेजा गया। पत्नी (पति से)- हां-हां, तुम्हें तो भेजना ही चाहिए था क्योंकि अंतरिक्ष में परीक्षण के लिए जानवरों को ही भेजा जाता है।
???????
"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"नई नवेली दुल्हन (पति से)- आप जहाँ भी जाते हैं, मुझे साथ क्यों नहीं ले जाते?
चमन (दुल्हन की शराब छलकाती आँखों को देखकर)
बोला- हमने तो सुना है, नशीली वस्तुएँ सार्वजनिक स्थान पर ले जाना मना है!"
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी अपने पति के खर्चीले स्वभाव से बहुत परेशान थी। ??पति ने अपनी पत्नी से पैसे मांगे तो पत्नी ने खीजकर कहा- तुमको मैंने कितनी बार कहा है कि बजट से आगे जाकर खर्च मत किया करो??। हर महीने भीख मांगने की नौबत आ जाती है। पति- वैसे भी तो हर महीने मैं तुमसे भीख ही मांगता हूं।??
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति (पत्नी से)- आज किसी ने मेरी जेब काट ली। पत्नी (पति से)- तो पुलिस में रिपोर्ट की? पति (पत्नी से)- नहीं, मैंने गलती कर दी। पत्नी (पति से) - वह क्या? पति (पत्नी से)- जेब कटने के तुरंत बाद मैंने उसे दर्जी से सिलवा लिया।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"बीमार पति , पत्नी से बोला - अब की मुझे जानवरों के डॉक्टर के पास ही ले जाना, उसी के इलाज से फर्क पड़ पायेगा।
पत्नी - क्यों जी ऐसा क्यों कह रहे हो????????
पति - सुबह मुर्गे की तरह उठ जाता हूं, दिन भर घोड़े की तरह यहां वहां भाग दौड़ करता हूं, दफ्तर में लोग गधे की तरह जोतते हैं, शाम को लौट कर परेशानहाल तुम सब पर कुत्ते की तरह भौंकता हूं... और रात गये एक भैंस के साथ सो जाता हूँ - ऐसे आदमी का इलाज जानवरों का डॉक्टर ही कर सकता है।
"???????
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""हर आदमी का सपना – 7 अंकों में सेलरी,
6 अंकों में बचत, 5 बेडरूम का घर, 4 पहियों की गाड़ी, 3 हफ्ते की छुट्टियाँ, 2 प्यारे बच्चे और 1 गूंगी बीवी!""
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पत्नी – ये तुम्हें क्या सूझा की तुमने कुत्ता पाल लिया?
पति – ताकि लोगों को पता न चल सके कि कौन भौंक रहा है!
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पति-''सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?''
पत्नी- ''किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।''??
पति (हंसते हुए)- ''अरे नहीं, उसे तो शादी कहते हैं।''??"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पति -पत्नी डेंटिस्ट के पास पहुंचे।
पत्नी ने कहा, डॉक्टर साहब दांत निकलवाना है।
जरा जल्दी में हूँ।
इसलिए बिना किसी पेन किलर का प्रयोग किये दांत को जल्द से जल्द उखाड़ डालिये।
डॉक्टर – अरे वाह ! आप तो बहुत बहादुर महिला हैं, दिखाइए तो जरा,
कौन सा दांत निकलवाना है।
?????
पत्नी ने पास बैठे पति से कहा : ए जी जरा मुंह खोलो और डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पत्नी ने पति से कहा : ' चलो , आज कहीं बाहर चलते हैं और कार मैंचलाऊंगी। '
पति : ' मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार में
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"एक बार चमन किचन में खाना बना रहा था। उसने पत्नी से पूछा- नमक किधर है?
पत्नी- घर में नमक नहीं है।??
चमन- तो दाल में क्या डालूँ???
पत्नी मुस्कुराकर बोली- कोलगेट डाल दो, उसमें नमक है।??"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"मायके गई हुई पत्नी ने पति को मोबाइल किया कि प्रिये पंद्रह दिन में तुम्हारे वियोग में आधी रह गई हूँ!
मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति ने कहा- प्रिये पंद्रह दिन बाद!
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"मिसेज सलोनी एक पार्टी में अपने पति से: देखो उस शराब पीते हुए आदमी को देख रहे हो,
उसने 10 साल पहले मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, पर मैंने साफ इंकार कर दिया था।
पति: ओह! ये तो गजब हो गया। वो आज तक पीकर जश्न मना रहा है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?? पति-पत्नी में झगडा हो रहा था।
पत्नी सुबकते हुए बोली- काश मैंने अपनी मां की राय मानी होती और तुमसे शादी न की होती।??
पति- क्या..? तुम्हारा मतलब तुम्हारी मां ने तुम्हें मुझसे शादी न करने की राय दी थी?
पत्नी- और नहीं तो क्या???
पति- हे भगवान ! और मैं आज तक उस औरत को कितना गलत समझता था...."????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पत्नी – अगर मैं किसी जवान लड़के को किस्स करूँ, तो क्या होगा?
पंडित – नरक मे जाएगी।
पत्नी – अच्छा, अगर मैं आप को किस्स करूँ तो?
बाबा – चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""पतियों की सच्ची कहानी,
मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कदर पा रहे हैं;
कि मांग पूरी करते-करते, मरे जा रहे हैं!"
|
पति - पत्नी Joke
"??"आधी रात को (घबराई हुई) बीवी: उठो कोई चोर हमारे किचन में घुस आया है और मेरा बनाया हुआ केक खा रहा है।??
पति (जम्हाई लेते हुए): किसको बुलाऊं, पुलिस को या एम्ब्यूलेंस को???"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी - तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति - किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"बीवी – मैंने सुना है कि जन्नत में मर्दों को हूरें मिलेंगी तो औरतों को क्या मिलेगा?
पति – कुछ नहीं, अलाह सिर्फ मजलूम की ही सुनता है!
?????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी – कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।
पति – अकेली आई होगी?
पत्नी – तुम्हें कैसे पता?
पति – उसका पति मेरे ख्वाब मे आया था।"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पति - कोई फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
फोन आया, पत्नि ने उठाया और बोली - ये अभी घर पर ही हैं।???????
फोन रखने के बाद पति बोला - तुमसे कहा था ना मना कर देना, फिर तुमने क्यों कहा कि मैं घर पर ही हूं।
पत्नि - जी आपके लिये नहीं, ये कॉल तो मेरे लिये था।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी – देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।??
क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है पति ने खुश हो कर कहा।??
अच्छा-वच्छा कुछ नही पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।??"
|
पति - पत्नी Joke
""पति, पत्नी से : हटा लो अपने चेहरे से जुल्फ-ए-तमन्ना...
खुदा कसम, अगली बार खाने में बाल आया, तो सजनी से गजनी बना दूंगा..."
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पत्नी , गुस्से मे पति महोदय पर बरसती हुई बोली कि, मैं पूछती हूँ कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?
पति- क्यो, क्या बात हो गई?
????????
पत्नी होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"बीवी के साथ हमेशा प्यार करो
बीवी को बाहर खाना खिलाने ले जाओ??
बीवी के साथ ईमानदार रहकर उसे खुश रखो
ये मत सोचो..........
कि बीवी किसकी है।??"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"एक युवक अपनी पत्नी को लेकर पिक्चर देखने गया।
पिक्चर हॉल में पत्नी लगातार पति से बात करती रही।
तंग आकर उसने इंटरवल में पत्नी के लिए पान खरीदा और उसे दे दिया।
पत्नी बोली – एक पान तुम भी ले लो।
?????
पति बोला – मैं तो बिना पान खाए भी खामोश रह सकता हूं।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?
क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और पत्नी बे गम हो जाती है।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी – ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति – मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पति – विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।
पत्नी – आपके पास तो हमारी तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी : मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है???
पति- आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया।
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली।??
किताब का नाम था,’सपनो का मतलब’।??"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी : मै बाजार जा रही हूँ मुझे सौ रुपये चाहिये. राजू (गुस्से से): तुम्हें रुपये से ज्यादा दिमाग की ज़रूरत है. पत्नी : आप ठीक बोल रहे हो, लेकिन मैंने आपसे वही चीज़ मांगी है जो आपके पास है.
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"10 वीं साल गिरह पर शादीशुदा पति को पत्नी बोली - देखो जी वो नया जोड़ा,
वो लड़का कैसे उस लड़की के लिये पागल हुआ जा रहा है। अब तुम में वो बात नहीं रही... तुम अब वैसा कुछ नहीं करते।???????
पति बोला - तू बस एक बार उस लड़की से मिला दे वो उस लड़के को ना भूल जाये तो कहना।???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।??
पत्नी- तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।??
पति- किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पार्टी चल रही थी, मीना ने अपने पति को उंगली से अपनी ओर आने का इशारा किया। पति आ गया और पूछने लगा, ‘क्या कोई काम था?‘ मीना (पति से)- काम तो कुछ नहीं था। बस मैं देखना चाहती थी कि मेरी इस उंगली में कितनी ताकत है।‘
????????"
|
पति - पत्नी Joke
?????
"मगन - तेरी बीवी तुझसे कल झगड़ क्यों रही थी?
छगन - अरे यार, ऐसी कोई खास बात नहीं थी,
उसकी फोटो फेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे अपलोड हो गयी।
और हद तो तब हो गई जब एक ने कमेंट किया - भाई ये 1970 का कबाड़ किसने डाला है...
?????
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी (पति से)- आज तो नयी कंघी खरीदनी ही पड़ेगी। पुरानी कंघी का एक दांत टूट गया है। पति (गुस्से मे) एक दांत टूट गया तो क्या तुम नयी कंघी खरीदोगी??? पत्नी (पति से)- चीखो मत। खरीदनी तो पड़ेगी ही। वह कंघी का आखिरी दांत जो था।??
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।
पत्नी - मैं पूरा घर संभालती हूं...किचन संभालती हूं...बच्चों को संभालती हूं...तुम क्या करते हो????????
पति - मैं खुद को संभालता हूं...तुम्हारी नशीली आंखें देखकर।
बीवी - आप भी न...चलो बताओ, आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पति (दर्द से कराहते हुए)- सुनो, मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। डॉक्टर को जल्दी फोन करो।
पत्नी- मोबाइल का पासवर्ड क्या है?????
पति- ऐसा करो, रहने दो। अब कुछ अच्छा फील हो रहा है। शाम को दिखा देंगे।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पत्नी ने नया फोन लिया...और अपने पति को सरप्राइज देने के लिए किचन में जाकर फोन किया.
पत्नी - कैसे हो जानू.
पति - हां डार्लिंग, बाद में फोन करता हूं अभी वो चुड़ैल किचन में है..."
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पति अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था.
बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ???
पती :- expiry date ढूंढ रहा था, सालो ने लिखी ही नही !??"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी : पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी.
पति : तेरे बाप ने बहुत की होगी,
उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ….
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??…
???????
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पति - तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं.
पत्नी - क्यों क्या हुआ???
पति - आज फिर से पूछ रहा था मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न???"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पत्नी रात को आसमान के तारों की तरफ देखते हुए (अपने पति से),
“बताओ जी, वो कौन सी चीज़ है, जो तुम रोज़ देख तो सकते हो पर तोड़ नहीं सकते?
पति : तेरा मुँह.
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पति – सजनी…अपनी जुल्फों को जरा संवार भी लिया करो ?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “माँ कसम” अगर अगली बार खाने में बाल आ गया तो “सजनी” से “गजनी” बना दूंगा.
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा। उस ने कहा ” मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।”
??
पत्नी बोली, “मै भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”??"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"नरक में एक व्यक्ति ने शैतान से कहा - क्या मैं अपनी पत्नी से बात कर सकता हूं।
फोन पर बातचीत होने के बाद उस व्यक्ति ने कहा - कालिन्ग करने का बिल कितना हुआ सर।???????
शैतान - कुछ भी नहीं दोस्त नरक से नरक कॉलिन्ग बिल्कुल फ्री है।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति: ओह! कितने में ?
पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.
पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं."
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी: आज हमारी शादी की सालगिरह है, चलो मुर्गा बनाते हैं.??
पति: हां, लेकिन अपनी गलती की सजा बेचारे मुर्गे को क्यूं दे रही हो.??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"डॉक्टर- ये मर चुका है..
तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं..!
मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो, इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा? "
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पत्नी एक गन स्टोर में- जी मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर खरीदना है।
दुकानदार - जी आप अपने पति की पसंद बतायेंगी, यानि किस ब्रांड नेम का?
?????
पत्नी - किसी भी कंपनी का चलेगा जी बस मेरा पति दो गोलियों में ही ढेर हो जाना चाहिये।?????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी- अरे सुनते हो, अब पोर्न मूवी देखना बंद भी करो, पड़ोसी क्या सोचेंगे, यहां मेरे किचन तक आवाज़ें आ रही हैं।??
पति- हूं..... यह क्या कह रही हो, मैं तो विमेन्स टेनिस का मैच देख रहा हूं।??"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
शादी का फंक्शन चल रहा था। रमन भी अपनी पत्नी के साथ शादी में पहुंचा।
थोड़ी देर पत्नी ने देखा कि रमन किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें कर रहा है।
पत्नी ने रमन के पास आकर कहा- यह आयोडेक्स मैं घर पहुंच कर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।???????
रमन- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
पत्नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी (पति से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
पति (पत्नी से)- भला वह कैसे?
पत्नी (पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां
इस सीट पर आ जाए।"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पत्नी :सुनो जी, आपके Birthday के लिए इतने MAST कपड़े लिए हैं ….
कि बस पुछो ही मत ..!
पति : Love u Janu ,लाओ दिखाओ …
Wife: हां, अभी पहन के आती हूं …
Husband : .......
??????????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
सैनिको की पत्नियां अपने पतियों की बहादुरी का बखान कर रही थी। एक बोली, ‘मेरे पति ने हाल ही के युद्ध में बहुत बहादुरी का परिचय दिया था। उन्होने तो एक दुश्मन की टांग ही काट डाली थी।‘ दूसरी महिला ने पूछा, ‘पर टांग क्यों?‘ सिर क्यों नहीं? इस पर पहली बोली, ‘क्योंकि उसका सिर तो पहले से ही कटा हुआ था।‘
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??लंबे आपरेशन के बाद बेहोशी टूटने पर एक मरीज ने आंखे खोलकर कमजोर लहजे में कहा- मैं कहां हूं, क्या स्वर्ग में पहुंच गया हूं??? पत्नी (पति से)- नहीं प्यारे, अभी फिलहाल तुम नरक में हो। पति (पत्नी से)- सबूत? पत्नी (पति से) - क्या मैं सबूत के तौर पर कम हूं???
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पति (पत्नी से) - चलो आज किसी होटल में चलकर खाना खाते है। पत्नी (पति से) - क्यों, क्या मेरे हाथ के बने खाने से बोर हो गए हो? पति (पत्नी से)- नहीं। दरअसल, आज बर्तन साफ करने का मन नहीं कर रहा।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी (पति से)- आज आप बहुत देर से घर आए। पति (पत्नी से)- और तुम इतनी रात तक जाग कर क्या कर रही हो। पत्नी (पति से)- मैं पांच घंटे से आपके इंतजार में जाग रही थी। पति (पत्नी से)- और मैं पांच घंटे से इसी इंतजार में बाहर खड़ा था कि तुम सो जाओ तो मैं अंदर आऊं।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी (पति से)- यह लीजिए, बालों को मजबूत करने वाले तेल की शीशी...। पति (पत्नी से)- पर मेरे बाल तो झड़ते ही नहीं। पत्नी (पति से)- ये आपके लिए नहीं, आपकी सेक्रेट्री के लिए है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी (पति से)- तुम बहुत फिजूलखर्ची करते हो। पति (पत्नी से)- तुम यह कैसे कह सकती हो??? पत्नी (पति से)- तुम जो आग बुझाने वाला यंत्र खरीदकर लाये हो, वह अभी तक एक बार भी काम नहीं आया।??
|
पति - पत्नी Joke
"???????
???????
पति (पत्नी से)- यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है। पत्नी (पति से)- बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है। मैंने तुम्हें फूलदान फेककर मारा था, यदि तुम अपनी जगह से नहीं हटते तो शीशा कभी नहीं टूटता।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी (पति से) - क्या बात है, जब भी तुम अपने ससुराल जाते हो, बहुत सहमे से रहते हो? जब शादी करने गए थे, उस दिन तो बहुत अकड़ रहे थे। पति (पत्नी से)- उस दिन मैं अकेला नहीं था, पूरी बारात के साथ था।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी (पति से)- जब मैं मर जाऊंगी, तो तुम क्या करोगे? पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा। पत्नी (पति से)- क्यों? पति (पत्नी से)- क्योंकि कई बार ज्यादा खुशी से भी आदमी मर जाता है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??जज (महिला से)- तुमने अपने पति के सिर पर कुर्सी दे मारी और वह टूट गयी????? महिला (जज से)- जी हां, मगर यह मेरा इरादा नहीं था। जज (महिला से)- यानी तुम्हारी नीयत पति पर हमला करने की नहीं थी। महिला (जज से)- जी नहीं, मेरी नीयत कुर्सी तोड़ने की नहीं थी।??
|
पति - पत्नी Joke
""पति- पेट मे गड़बड़ है.
पत्नी- आजवाईन ले लो…
पति-
ठीक है,तुम कह रही हो तो,
आज वाईन ले लेता हूँ ।"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"बीमा कंपनी के एक एजेट से एक साहब ने आकर पूछा- यदि मैं अपनी
पत्नी का बीमा कराऊं और कल वह मर जाये तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फांसी।
???????
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पत्नी (पति से)- शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज कही
गिर गई।
पति (पत्नी से)- आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपए चोरी हुए, खैर कोई
बात नहीं।
पत्नी(पति से) - क्यों?
पति (पत्नी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।?????
पत्नी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
पति (पत्नी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रुपए गायब हुए है।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पति (पत्नी से)- प्रिय, कान में कुछ ऐसी मीठी बात कह दो, जिससे कि
मेरे पांव जमीन पर ही न पड़े।
पत्नी (कान के पास जाकर झुंझलाते हुए)- जाओ फांसी लगा लो।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ……
मुझे डर लग रहा है…..??
पति :
अच्छा! बस अपनी ही चिंन्ता है ,मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ??"
|
पति - पत्नी Joke
""संता (प्रीतो से)- तुम कौन हो?
प्रीतो (संता से)- अब तुम अपनी पत्नी को भी भूल गए?
संता- नशा हर गम को भुला देता है।""
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पत्नी (पति से)- सुनो जी, आपकी वह नीली शर्ट मुझसे जल गई है। पति (पत्नी से)- कोई बात नहीं डार्लिंग, मेरे पास वैसी एक और शर्ट है। पत्नी (पति से)- पता है, तभी तो मैंने उस शर्ट में से कपड़ा काटकर जली हुई शर्ट पर पैबंद लगा दिया है।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी(पति से)- अजी सुनते हो, बबलू तो आजकल झूठ पर झूठ बोलना सीख रहा है।?? जैसे सच बोलना तो उसे आता ही नहीं है। पति(पत्नी से)- मां के गुण तो बच्चा पहले सीखता है, पिता के गुण तो उसमें धीरे-धीरे ही आएंगे।??
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति (पत्नी से)- स्कूल के जमाने में मैं जिधर से गुजरता था, लड़कियो की नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी। पत्नी (पति से)- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी अजायबघर में होना चाहिए था।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
नवविवाहिता पत्नी (पति से)- यदि ससुराल पहुंचने के बाद घरवालो ने मुझे गाना गाने के लिए कहा तो मैं क्या करूंगी? पति (पत्नी से) - तब तुम गाना सुना देना, ताकि फरमाइश करने वालो को अपनी गलती का एहसास हो जाए।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
" एक दिन मै पाण्डेय जी के घर के पास से गुजर रहा था की मुझे इनके घर से अजब अजब आवाजे सुनाई देने लगी
घर के दरवाजे पर इनका लड़का बैठा हुआ था मैंने उससे पूछा की बेटा मम्मी क्या कर रही है
बच्चा :-कपडे धो रही है
मै:-और पापा क्या कर रहे है
बच्चा:-अंकल, मम्मी जो कपडे धो रही है उसे पापा पहने हुए है ."
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पति (पत्नी से)- ‘कल तुम मायके गई थी कि रात घर में चोर घुस आए। उन्होने मुझे खूब मारा-पीटा, यहां तक कि मुझे मुर्गा भी बना दिया।‘ पत्नी - ‘क्या आपने शोर नहीं मचाया?‘ पति - ‘मैं कोई डरपोक था जो शोर मचाता।‘
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पति - ‘ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं प्रभु, तू मुझे उठा
ले।'??
पत्नी - ‘भगवान इनसे पहले मुझे उठा ले।'
पति - ‘प्रभु, तू इसकी सुन, मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं।' "??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पति (पत्नी से)- पिछले एक घंटे से चाय का इंतजार कर रहा हूं। इतनी देर तक तुम बालकनी में क्या कर रही थी? पत्नी (पति से)- पड़ोस वाली मिसेज शर्मा से बातें कर रही थी।????????
पति (पत्नी से)- इतनी देर तक जब बात करनी थी तो उन्हें घर ही क्यों नहीं बुला लिया? पत्नी (पति से)- मैंने उनसे कहा था, पर वह बोली मेरे पास समय नहीं है।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे, तभी पत्नी ने पति से पूछा- क्या तुम मुझसे सच में प्यार करते हो। पति (पत्नी से)- यह भी कोई पूछने की बात है। पत्नी (पति से)- वायदा करो कि मेरी मौत के बाद तुम हर रोज मेरी कब्र पर आया करोगे। पति (पत्नी से)- हां-हां, निश्चिंत रहो। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के रास्ते में ही पड़ता है।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
??पति (पत्नी से)- मैं बेवकूफ था, जो मैंने तुमसे शादी की??। पत्नी (पति से)- बिल्कुल। दरअसल, मैं प्यार में इस कदर डूबी थी, कि मैंने नोटिस ही नहीं किया।??
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पत्नी (पति से)- मैंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को देखा, उस पर वो कपड़े खूब खिल रहे थे। पति (पत्नी से) अच्छा, फिर? पत्नी (पति से)- फिर क्या? मैं आइने के सामने से हट गई।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति (पत्नी से)- ‘अभी मीना की शादी की क्या जल्दी है? बहुत समय पड़ा है। जब तक कोई अच्छा लड़का न मिले तब तक हमें बाट देखनी चाहिए।‘ पत्नी (पति से)- ‘बाट भी कब तक देखी जा सकती है? जब मैं शीला की उम्र की थी तो मेरे घरवालों ने ही अच्छा लड़का मिलने का इंतजार कहां किया था?‘
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी (पति से)- मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया करते थे।‘ पति (पत्नी से)- ‘क्या तुम्हारे पिताजी मुंह में कारतूस भर कर गाते थे।‘
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पत्नी : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
??
पति : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे "??"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"कोर्ट में एक जोड़ा तलाक लेते हुए...
पति: मैं अपनी पत्नी से खुश नहीं हूँ!
पत्नी: पूरा मोहल्ला खुश है तो आपको क्या प्रोब्लम है!
???????"
|
पति - पत्नी Joke
""एक दिन रोमांटिक उपन्यास पढ़ते-पढ़ते पत्नी ने पति से पूछा – “अगर कोई खूबसूरत नौजवान मुझे भगाकर ले जा रहा हो और तुम सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे ?”
.
.
पति – “मैं उससे कहूँगा, ऐ खुदा के नेक बंदे, भगाकर ले जाने की क्या जरूरत है, आराम से ले जाओ …. !!!”
""
|
पति - पत्नी Joke
"????????
एक साहब ने कैमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उससे कहा, ‘दवाइयों को अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दीजिए कि कौन सी मेरी बीवी की है और कौन सी मेरे कुत्ते की। मैं नहीं चाहता कि दवाएं बदल जाएं और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाये।‘
????????"
|
पति - पत्नी Joke
??पप्पू कंगाल होने पर बीवी से बोला: तुम बच्चो को नानी के यहाँ भेज दो.... और तुम अपनी माँ के पास चली जाओ. मेरा क्या है ! मै अपने ससुराल चला जाऊंगा??
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी ने उलाहने भरे स्वर में कहा, ‘अगर तुम अक्ल से काम लेते तो हर महीने इतनी बचत कर लेते कि मेरे लिए कम से कम दो साड़ियां अवश्य खरीद लेते।‘ ‘अगर मैं अक्ल से काम लेता तो मुझे साड़ियो को खरीदने की कभी नौबत ही नहीं आती।‘ पति ने मुस्कुरा के जवाब दिया।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पत्नी (पति से) - अजी, क्या यह सच है कि रुपये-पैसे बोलते है? पति (पत्नी से)- हां, कहते तो ऐसा ही है। इस पर पत्नी बोली- तो फिर तुम मुझे कुछ पैसे दे जाना। मैं घर में अकेली बैठी बोर होती रहती हूं
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"सरकार ने दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया
यह खबर सुनकर पत्नी ने वार्डरोब खोला और बोली?? :
हे भगवान ! अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे !
पति ने एक्टीवा बेच दी ।??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पति ने पत्नी से एक कप चाय बनाने के लिए कहा। पत्नी (पति से) - तुम खुद बना लो। पति (पत्नी से)- मेरे सिर में दर्द है। पत्नी (पति से)- मेरे गले में दर्द है। पति (पत्नी से)- ठीक है तो तुम मेरा सिर दबा दो, मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी घर की रानी है
करती अपनी मनमानी है
काम बताओ तो चिड जाएगी
शॉपिंग कराओ तो खिल जायेगी!!""
|
पति - पत्नी Joke
"?????
एक महाशय अपने पड़ोसी के बेटे को मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रहे थे। बच्चे ने उत्सुकता से पूछा - अंकल आप हाथ से इतना अच्छा गीली मिट्टी का गोला कैसे बना लेते है? अंकल (बच्चे से)- बेटा नियमित प्रैक्टिस से। बच्चा (अंकल से)- वह कैसे अंकल? अंकल (बच्चे से)-क्या बताऊं बेटा अगर गोल रोटी नहीं बना पाता तो तुम्हारी आंटी नहीं खाती।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पति (पत्नी से)- मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं। पत्नी (पति से)- क्या? पति (पत्नी से)-शादी से पहले मेरे दस अफेयर थे। पत्नी (पति से)- अब जब कुंडली मिली है तो गुण तो मिलेंगे ही।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी (पति से)- डियर, क्या कभी तुम्हारे दिल में यह ख्याल आया है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो अच्छा होता??। पति (पत्नी से)- बिल्कुल नहीं। पत्नी (पति से)- सच। पति (पत्नी से)- मैं किसी और का बुरा क्यों चाहूंगा ???
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां क्यों दे रहे थे? पति (पत्नी से)- तुमको गलतफहमी हुई है। पत्नी (पति से)- कैसी गलतफहमी? पति (पत्नी से)- यही कि मैं सोया हुआ था।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति (पत्नी से)- आज संडे है, तो मैंने सोचा कुछ ऐश की जाए। पत्नी (पति से)- वह कैसे? पति (पत्नी से)- यह लो पिक्चर की तीन टिकट। पत्नी (पति से)- तीन किसके लिए? पति (पत्नी से)- एक तुम्हारे लिए और दो तुम्हारे मम्मी-पापा के लिए।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पत्नी (पति से)- जो आदमी चोरी करता है, वह अपनी जिंदगी में कभी न कभी जरूर पछताता है। पति (पत्नी से)- हां ठीक कहती हो, शादी से पहले मैंने तुम्हारा दिल चुराया था। आज तक पछता रहा हूं।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी पति से : जब मैं पियानो बजा रही थी उसी समय किसी ने मेरी ओर एक जूता फेंका?? . पति पत्नी से : ओह तो तुम एक गाना और गाओ शायद दूसरा जूता भी फेंका जाएगा… यार कम से कम मुफ्त में एक जोड़ी जूते तो मिल जाएंगे.??
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी (पति से) : क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? पति (पत्नी से) : हां! पत्नी : लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है. पति : प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पत्नी (पति से)- तुम जब दफ्तर चले जाते हो, तो मुझे बहुत घबराहट होती है। पति (पत्नी से)- तुम चिंता न करो। मैं इतनी जल्दी लौट आऊंगा कि तुम्हें पता भी नहीं चल पाएगा। पत्नी (पति से)- यही सोचकर तो और घबराहट होने लगती है।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी।
पति: ये क्या कर रही हो?
पत्नी:
आज विश्वकर्मा पूजा है, शस्त्र पूजन कर रही हूं.
???????"
|
पति - पत्नी Joke
??थप्पड़ मारने पर नाराज पत्नी को पति बोला – आदमी उसे मारता है जिसे प्यार करता है. ??पत्नी ने पति को दो थप्पड़ मारे और बोली – आप क्या समझते हो कि मैं आपसे प्यार नहीं करती ???
|
पति - पत्नी Joke
"????????
एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ, शादी में दूल्हा घोड़ी की जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता? पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को देखकर बेहोश न हो जाए।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी: सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहाँ जायेंगे?
पति:
दूसरे डॉक्टर के पास .""
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"आज की पत्नियों को ये समझ नही आता कि क्या करें .
ख़राब कामवाली मिले तो खुद को काम करना पड़ता है ..
और अगर अच्छी मिले तो ...
.
.
पति काम कर जाता है .
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पति : जानू मुझे नींद नही आ रही है .
पत्नी : जाओ , बर्तन साफ़ कर दो .
पति : अरे नींद में बोल रहा हु पगली ."
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"??"पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं .
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है .??
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है ."??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
"पति - राजा दशरथ की 3 रानियाँ थी.
पत्नी - तो फिर...??
पति - तो मै 2 शदियाँ और कर सकता हुँ.????????
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है ??.
संता :- तू भी ना पगली, दिल पे ले लेती है....।
????????"
|
पति - पत्नी Joke
""पत्नी: हैलो! कहाँ हो?
पति: मोटीवेट कर रहा हूँ।
पत्नी: किसे?
पति:किसे क्या मतलब?
अरे मोटी ,तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से ."
|
पति - पत्नी Joke
??दुनियाँ में एक चीज ऐसी है जो कभी भी पत्नी की नहीं हो सकती – गलती .??
|
पति - पत्नी Joke
"?????
"पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो...
पत्नी (खुश होकर)- और कहो अच्छा लग रहा है...
पति- और लानत है ऐसी जिंदगी पर...
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
"पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।"
???????"
|
पति - पत्नी Joke
??पत्नी अगर पोंछा लगा रही हो, तो ऐसे निकलना पड़ता है जैसे उसने बारूदी सुरंग बिछा रखी है.????
|
पति - पत्नी Joke
"????????
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।
पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।????????
पत्नी:
तुम बीच में मत बोलो,
जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी।..
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"पति अपनी पत्नी से-
बताओ ‘हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’ का मतलब क्या होता है?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है
"
|
पति - पत्नी Joke
"??पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!??
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
??
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!
पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र?????
पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!
??
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।??
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?
पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
??
पत्नी : और मेरे ज़ेवर …?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
??
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
??
चुप्पी छा गई…
पति : ओ शिट…??
पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!!!
– :: हँसना मना है :: –????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
पत्नी अपने पति को
बार बार बोलती थी :
“एक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो बाबू”
तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया :
???????
देख…
रसोई राशन Rs 13,000/-
बिजली बिल Rs. 2,500/-
पानी Rs. 1,000/-
बच्चों की स्कूल फीस Rs.12,000/
ट्युशन फीस Rs. 3,000/-
मकान EMI. Rs.17,500/-
मोबाइल खर्च Rs. 1,500/-
मेडिसन Rs. 1,500/-
पेट्रोल Rs. 2,000/-
अन्य खरचा Rs. 6,000/
???????
और ये सब इसलिए कि तेरी मांग में
एक चुटकी सिन्दूर भरा है। वरना 10
हजार में मस्त जी रहा होता।
???????
इसलिए सुन एक चुटकी सिन्दूर की
कीमत कम से कम 60,000/- रू महिना है ।
आज के बाद चुप रहियो ।।
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा
“बीवी को कैसे नियंत्रित रखें”
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया – सुबह टहलने जाएं,
ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,
क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें,
रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…
?????
बाद में फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था
“बीपी को कैसे नियंत्रित रखेँ”
अब आँखें चेक करवानी पड़ेगी…
?????
"
|
पति - पत्नी Joke
"??पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में):
मैं काम करू या बच्चे संभालू,??
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।??
पति : फिर रोने दे…
मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था..:)??"
|
पति - पत्नी Joke
"????????
किट-किट की आवाज़ आ रही थी ….
पत्नी (जागकर) :-
“देखो जी,
चूहे कपड़े कुतर रहे हैं.?”????????
पति (कांपते हुए) :-
“सारी रजाई तो तूने खीच ली…….
मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं..!”
????????"
|
पति - पत्नी Joke
"?????
पति दंगल फ़िल्म देखकर आया
और
फ़िल्म का गाना
“ऐसी धाकड़ है धाकड़ है”
घर में गुनगुना रहा था।
किंतु
मुह में गुटका होने के कारण आवाज
“ऐसी डाकण है ऐसी डाकण है”
निकल रही थी।?????
बीवी ने सुन लिया।
पति का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हे।
?????"
|
पति - पत्नी Joke
"???????
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला –
अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी ( गुस्से में ):-
चिलाना बन्द करो ।
एक घण्टे से कह रही हूँ
पांच मिन्ट में आ रही हूँ ,
समझ में नही आता क्या!!
???????"
|
पति - पत्नी Joke
"पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी: अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
पति: (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो……
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है!!"
|