रोमांटिक शायरी
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे,
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे,
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का,
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
देख मेरे प्यार की गहराइयों में,
सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो पाओगे मुझे अपनी परछाइयों में !!
|
रोमांटिक शायरी
विश्वाश की एक डोरी है प्यार,
बेताब दिल की मजबूरी है प्यार,
न मानो तो कुछ नहीं और,
मानो तो खुदा की भी कमज़ोरी है प्यार !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते,
मुलाक़ात हो या न हो, लेकिन अऐ यार,
प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते !!
|
रोमांटिक शायरी
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह,
हम हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते है,
न समेट सकोगी तुम इसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी हम तुम्हे इतना प्यार करते है !!
|
रोमांटिक शायरी
लोग कहते है की इश्क इतना मत करो,
की हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते है की इश्क इतना करो,
की पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये !!
|
रोमांटिक शायरी
हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता,
हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता,
तो क्या हुआ, अगर हम तुम्हें न पा सके,
सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता !!
|
रोमांटिक शायरी
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है,
कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
|
रोमांटिक शायरी
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हे,
तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हे !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल में एक दर्द लिए जिये जा रहा हूँ,
तेरी मोहब्बत का जाम पिये जा रहा हूँ,
न चाहते हुए भी यह काम किये जा रहा हूँ,
न जाने खुद को कौन सी मंजिल पर लिये जा रहा हूँ !!
|
रोमांटिक शायरी
शाम भी खास है, वक़्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है, मुझको भी एहसास है,
इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए,
जब मैं तेरे पास और तु मेरे पास है !!
|
रोमांटिक शायरी
अश्क बन कर आँखों से बहते है,
बहती आँखों से उनका दीदार करते है,
माना की ज़िंदगी मे उन्हें पा नही सकते,
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते है !!
|
रोमांटिक शायरी
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायी खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते है,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे,
अपनी हँसी में हमारी झलक पाओगे,
न समझना की साथ छोड़ देंगे हम,
पलट कर देखोगे तो हर राह पर हमे पाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,
हमे ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !!
|
रोमांटिक शायरी
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा की इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा की प्यार क्या होता है !!
|
रोमांटिक शायरी
किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बड़ी बात नहीं,
बनना है तो किसी का आखरी प्यार बनो,
इसलिए यह मत सोचो की तुमसे पहले वह किसका प्यार था,
कोशिश करो की तुम्हारे बाद उसे किसी के प्यार की जरुरत ही न पड़े !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है की मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है !!
|
रोमांटिक शायरी
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है !!
|
रोमांटिक शायरी
किसी न किसी पर किसी को एतबार हो ही जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो ही जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी !!
|
रोमांटिक शायरी
हसरतो पर रिवाजो का सख्त पहरा है,
न जाने कौन सी उम्मीद पर जाकर यह दिल ठहरा है,
मेरी आँखों में से छलकते हुए यह अश्क और गम की कसम,
मेरा यह प्यार बहुत गहरा है !!
|
रोमांटिक शायरी
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते है,
दिल से दिल मिलते है, जब तुमसे मिलती हूँ !!
|
रोमांटिक शायरी
आज की रात मेरा दर्द मोहब्बत सुन ले,
कप कपाते हुए होंठों की शिकायत सुन ले,
आज इज़हारे ख़यालात का मौका दे दे,
हम तेरे शहर में आये है, मुसाफिर की तरह !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार ग़जल है गुनगुनाने के लिए,
प्यार नगमा है सुनाने के लिए,
ये वो जज़्बा है, जो सबको नहीं मिलता,
क्योंकि हौंसला चाहिए इसे निभाने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे,
मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे,
देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास,
मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
सपना कभी साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में,
मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये मेरी दोस्ती है या दीवानगी,
हर सूरत पर तेरी सूरत नज़र आने लगी !!
|
रोमांटिक शायरी
शाम के बाद मिलती है रात,
हर बात में समाई हुई है तेरी याद,
बहुत तन्हा होती ये जिंदगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ !!
|
रोमांटिक शायरी
राह तकते है हम उनके इंतज़ार में,
आहें भरते है उनके एक दीदार में,
रात न कटती है न होता है सवेरा,
जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूढ़ते-ढूढ़ते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
|
रोमांटिक शायरी
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!
|
रोमांटिक शायरी
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है,
क्यों मेरे साथ तु सारी रात जागता है,
मैं तो बन बैठा हूं दिवाना उनके प्यार में,
क्या तू भी किसी से प्यार करता है !!
|
रोमांटिक शायरी
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किस्मत हमारी !!
|
रोमांटिक शायरी
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है !!
|
रोमांटिक शायरी
भीगी पलकों के संग मुस्कुराते है,
पल-पल दिल को कुछ और बहलाते है हम,
तू दूर है हमसे तो क्या हुआ मेरे दिलबर,
हर सांस में तेरी आहट को पाते है हम !!
|
रोमांटिक शायरी
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत भी है,
मैं हूँ तेरा और तु है मेरी,
यूँही रहे हम और ये चाहत भी है !!
|
रोमांटिक शायरी
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते है,
हवा के रूख से जिनके एहसास होते है,
यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते है !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम !!
|
रोमांटिक शायरी
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
खुदा भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार और बारिश तो एक जैसी होती है,
दोनों हमको सच्चा आनंद देती है,
अंतर तो सिर्फ इतना है की बारिश जिस्म को गीला कर देती है,
और प्यार आँखों को गीला कर जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!
|
रोमांटिक शायरी
ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया,
नज़रो में समां कर, पलको में सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमकों की,
मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया !!
|
रोमांटिक शायरी
मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे,
तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे,
पानी के बुलबुले सा है मेरा प्यार,
ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार और मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर दे प्यार में जान भी कुर्बान,
पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है !!
|
रोमांटिक शायरी
कभी-कभी ऐसा भी होता है,
प्यार का असर जरा देर से होता है,
आपको लगता है हम कुछ नहीं सोचते आपके बारे में,
पर हमारी हर बात में आपका ही जिक्र होता है !!
|
रोमांटिक शायरी
बिन ख्वाबों के भी क्या कोई सो पाया है,
बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है,
दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की,
क्या दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है !!
|
रोमांटिक शायरी
चाँद से पूछो या मेरे दिल से,
तन्हा कैसे रात बिताई जाती है,
घाट-घाट पर फिरने वाले क्या जाने,
शबनम से भी प्यास बुझाई जाती है !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है !!
|
रोमांटिक शायरी
क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हे,
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा !!
|
रोमांटिक शायरी
किसी शायर ने सच ही कहा है की मोहब्बत मत करना,
लेकिन हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो ही प्यार करना,
वरना किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना !!
|
रोमांटिक शायरी
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलको पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हंमेशा आपके दीवाने रहेंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
मुझे इन पत्थरों का डर ना होता,
अगर शीशे का मेरा घर ना होता,
यकीनन हम भी खेलते प्यार की बाज़ी,
अगर दिल टूटने का डर ना होता !!
|
रोमांटिक शायरी
आसमान से ऊचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नही,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं !!
|
रोमांटिक शायरी
हर किसी पर इतना ऐतबार मत करो,
किसी की चाहत में दिल बेकरार मत करो,
या तो हौंसला रखो दर्द सहने का,
या फिर किसी से प्यार मत करो !!
|
रोमांटिक शायरी
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो,
मर जाये तो हमको कोई गम नहीं,
बस आखिरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो !!
|
रोमांटिक शायरी
जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिसे हरपल मैंने माँगा दुआओं में,
खुदा से मुझे वो बिना मांगे ही मिल गया !!
|
रोमांटिक शायरी
करो अगर प्यार तो धोखा मत देना,
चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत देना,
आपकी याद में दिल से रोता हो जो वो,
प्यार में उसको कभी धोखा मत देना !!
|
रोमांटिक शायरी
बरसों गुजर गए रोकर नहीं देखा,
आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द-ऐ-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा !!
|
रोमांटिक शायरी
नजरों से नजरों का टकराव होता है,
हर मोड़ पर किसी का इंतज़ार होता है,
दिल रोता है जख्म हँसते है,
इसी का नाम ही प्यार होता है !!
|
रोमांटिक शायरी
किसी को दिल का दिवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
औरो की पसंद तो हमें पता नहीं,
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है !!
|
रोमांटिक शायरी
महफ़िल कभी उदास नहीं होती,
प्यार की मंजिल इतनी पास नहीं होती,
होता है कभी-कभी ऐसा भी जिंदगी में,
मिल जाते है वो भी जिनकी कभी तलाश नहीं होती !!
|
रोमांटिक शायरी
तुम्हारा नाम फूल रखूं तो बिखर जाओगे,
दिल रखूं तो टूट जाओगे,
चलो बिजली रखता हूँ,
छोड़ कर जाओगे तो एक घंटे बाद वापस आ जाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
ना पूछो हाल मुझसे धड़कनो की रफ़्तार का,
असर आज भी है आँखों में मेरे दीदार का,
लिख दिया है अपना अफसाना लफ्ज़ो में तुझको,
सुन लो मेरी आवाज में एक नगमा प्यार का !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ इस तरह से हम नजदीक आ चुके है,
खुद को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके है,
अब तो हमारे दर्द की कोई दुआ करो,
हम तो तुम्हें अपना मसीहा बना चुके है !!
|
रोमांटिक शायरी
होंठों पे दिल के तराने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के फ़साने नहीं आते,
नींद में भी खुल उठती है पलकें,
आँखों को ख्वाब छुपाने नहीं आते !!
|
रोमांटिक शायरी
अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना ले,
हम उनका हर ख्वाब अपनी पलकों पे सजा ले,
करेगी कैसे मौत हमे उनसे जुदा,
अगर वो हमे अपनी रूह में बसा ले !!
|
रोमांटिक शायरी
कर जाते हैं शरारत क्योंकि थोड़े शैतान है हम,
कर देते है ग़लती क्योंकि इंसान है हम,
ना लगाना हमारी बातों को क़भी दिल से,
आपको तो पता है ना की कितने नादान है हम !!
|
रोमांटिक शायरी
आँखें तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है !!
|
रोमांटिक शायरी
बिना देखे उसका हाल बता सकता हूँ,
बिना देखे उसकी तस्वीर बना सकता हूँ,
मेरी मोहब्बत में इतनी ताक़त है की,
उसकी आँखों के आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ !!
|
रोमांटिक शायरी
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है की,
हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ लोग प्यार करते है निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते है भूल जाने के लिए,
प्यार करो तो ऐसा करो की,
दोनों तड़पे एक दूसरे के पास आने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
जिया इतना की मरना मुश्किल हो गया,
हँसे इतना की रोना मुश्किल हो गया,
किसी को पाना किस्मत की बात है,
चाहा इतना की भुलाना मुश्किल हो गया !!
|
रोमांटिक शायरी
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
की नाम लिखकर उससे मिटा देंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाहों को इक़रार कहते है,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते है !!
|
रोमांटिक शायरी
तुम तब तक प्यार से प्यार मत करो,
की प्यार तुम से प्यार ना करे,
फिर प्यार को इतना प्यार करो,
की प्यार किसी और से प्यार ना करे !!
|
रोमांटिक शायरी
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
हो के जुदा तुझसे कैसे रह पाउँगा,
तू तो आखिर जान है मेरी !!
|
रोमांटिक शायरी
सिर्फ सितारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल,
अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार में कुछ-कुछ होता है,
प्यार में दिल तो पागल है,
प्यार में कभी ख़ुशी कभी गम,
प्यार एक ऐसी पहेली है जो ना तुम जानो ना हम !!
|
रोमांटिक शायरी
कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए,
कहीं ऐसा ना हो की होश में तब आए,
जब हम किसी और के हो जाएँ !!
|
रोमांटिक शायरी
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते है,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते है !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार को पंछी समझ के प्यार करो,
और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद करके देखो,
अगर लौट के आए तो अपना है,
अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नहीं !!
|
रोमांटिक शायरी
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर तो निगाहों का होता है !!
|
रोमांटिक शायरी
मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह,
फूल तो पल में मुरझा जाते है,
प्यार करो तो काँटों की तरह,
जो चुभने के बाद भी याद आते है !!
|
रोमांटिक शायरी
अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना,
किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना,
पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना !!
|
रोमांटिक शायरी
धोखा दिया था जब तुम ने मुझे,
अपने दिल से मैं नाराज़ था,
फिर सोचा दिल से तुझे मैं निकाल दूँ,
मगर वह कम्बख्त दिल भी तुम्हारे पास था !!
|
रोमांटिक शायरी
जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता !!
|
रोमांटिक शायरी
उस दिल से प्यार करो जो दर्द ना दे,
लेकिन उस दिल को दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्योंकि तुम दुनियां के लिए एक हो,
पर किसी एक के लिए तुम सारी दुनियां हो !!
|
रोमांटिक शायरी
रुलाना हर किसी को आता है,
हसाना हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले, वो सच्चा यार है,
और जो रुला के खुद भी आंसू बहाए वो आपका प्यार है !!
|
रोमांटिक शायरी
ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर तो भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है !!
|
रोमांटिक शायरी
सच्ची है मेरी मोहब्बत, आज़मा के देख लो,
करके यकीन मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो !!
|
रोमांटिक शायरी
चाहत है बस तुम्हें पाने की,
कोई और तम्मना नहीं इस दीवाने की,
आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे,
ज़रूरत क्या थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की !!
|
रोमांटिक शायरी
टूटा हुआ फूल खुश्बू देता है,
बीता हुआ पल यादें देता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी, तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है !!
|
रोमांटिक शायरी
जब प्यार के एहसास को समझ जाओगे,
हर तरफ मेरा ही नाम पाओगे,
मेरी मोहब्बत उस वक़्त देगी आवाज़,
जब तुम भीड़ में खुद को अकेला पाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
अगर मैं मर जाउँ तो मुझे जला देना,
लेकिन उससे पहले मेरे दिल को निकाल लेना,
मुझे परवाह नहीं इस दिल के जल जाने की,
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाले की !!
|
रोमांटिक शायरी
चाह कर भी उसे अपना ना बना सके,
इश्क़ करके भी उन्हें ये जता ना सके,
दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं,
इसीलिए चीर कर कभी दिखा न सके !!
|
रोमांटिक शायरी
मैंने तुझको ही चाहा है,
तू ही मेरा पहला प्यार है,
मेरे दिल की तू ही धड़कन,
तेरा ही मुझको इंतज़ार है !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार की अनदेखी सूरत आप है,
मेरी जिंदगी की ज़रूरत आप है,
खूबसूरत तो फूल भी बहुत है,
मगर मेरे लिए फूल से भी खूबसूरत आप है !!
|
रोमांटिक शायरी
आईना हमने तोड़ दिया है इस ख्याल से,
की शायद हमारी तक़दीर बदल जाए,
हमे क्या पता की टूटे आईने के हर टुकड़े में,
फिर वही तस्वीर नज़र आएगी !!
|
रोमांटिक शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाएं,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है !!
|
रोमांटिक शायरी
अजब सी बेकरारी है,
दिन भी भारी था, रात भी भारी है,
अगर मेरा दिल तोड़ना है तो शौक से तोड़िए,
क्योंकि चीज़ ये हमारी नहीं तुम्हारी है !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा,
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा,
अगर तू हसरत को पूरा करे,
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है !!
|
रोमांटिक शायरी
न पीने का शौक था न पिलाने का शौक था,
हमे तो सिर्फ नज़रें मिलाने का शौक था,
पर क्या करे हम नज़रें भी उनसे मिला बैठे,
जिन्हे नज़रों से पिलाने का शौक था !!
|
रोमांटिक शायरी
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ में,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!
|
रोमांटिक शायरी
वो पलकें झुकाना, वो तेरा शर्माना,
कोई तुझसे सीखे दिल को चुराना,
वो लटों को अपनी उंगली से घुमाना,
कोई तुझसे सीखे किसी को दीवाना बनाना !!
|
रोमांटिक शायरी
आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है !!
|
रोमांटिक शायरी
मेरा हर पल आज खूबसूरत है,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमे तेरी ज़रूरत है !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा की हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया !!
|
रोमांटिक शायरी
बात करने से पहले सोचता हूँ क्या कहना है,
बात होने के बाद फिर कुछ कहना रह जाता है,
अगर होता है इतना खूबसूरत ये प्यार,
तो फिर क्यों अक्सर ये अधूरा रह जाता है !!
|
रोमांटिक शायरी
पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके,
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके,
हमने उन्हे दिल में बसाया है इस कदर की,
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके !!
|
रोमांटिक शायरी
सितम को हमने बेरुखी समझा,
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे हमे जो भी समझो,
हमने तो तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा !!
|
रोमांटिक शायरी
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमे जगह दी है !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
इतना चाहूँ मैं तुम्हे की तू हर रिश्ता भूल जाये,
और सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं !!
|
रोमांटिक शायरी
वो करते है बात इश्क़ की,
पर इश्क़ के दर्द का उन्हे एहसास नहीं,
इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
पर उसे पाना सब के बस की बात नहीं !!
|
रोमांटिक शायरी
तू ही बता दिल की तुम्हे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे !!
|
रोमांटिक शायरी
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
ना तुम हो पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
ना कुछ कहा जाये, ना तुम बिन रहा जाये !!
|
रोमांटिक शायरी
सिर्फ इतना ही कहा है की प्यार है तुमसे,
जज़्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है,
इससे ज्यादा तो कभी कोई गुज़ारिश नहीं की !!
|
रोमांटिक शायरी
जज़्बात बहक जाते है जब तुमसे मिलते है,
अरमान मचल जाते है जब तुमसे मिलते है,
आँखों से आँखें, हाथों से हाथ मिल जाते है,
रूह से रूह मिल जाती है जब तुमसे मिलते है !!
|
रोमांटिक शायरी
कभी ना गिरना कमाल नहीं,
बल्कि गिरकर संभल जाना कमाल है,
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं,
बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना कमाल है !!
|
रोमांटिक शायरी
कहा ये किसी ने की फूलों से दिल लगाऊं मैं,
अगर तेरा ख्याल न सोचूं तो मर जाऊं मैं,
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाऊं इम्तिहान पे तो हद से गुज़र जाऊं मैं !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है,
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत,
की दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!
|
रोमांटिक शायरी
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
यह मीठा सा दर्द अब सह नहीं सकते,
ए खुदा ऐसी तकदीर बना की वो हमसे खुद आकर कहे,
हम आपके बिना रह नहीं सकते !!
|
रोमांटिक शायरी
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है बस उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे !!
|
रोमांटिक शायरी
माना की तुम्हे मुझसे ज्यादा ग़म होगा,
मगर रोने से ये ग़म कभी कम न होगा,
जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम,
अगर मोहब्बत में हमारी दम होगा !!
|
रोमांटिक शायरी
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे !!
|
रोमांटिक शायरी
वो रूठे हुए से लगते है
बताओ तरकीब मानने की,
मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हू
तुम कीमत बताओ मूश्कूराने की
|
रोमांटिक शायरी
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाती,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम…??
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताती.
|
रोमांटिक शायरी
बड़ा अजीब होता है ये मोहब्बत है खेल भी, एक थक जाये तो दोनों हार जाते है
|
रोमांटिक शायरी
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली.
|
रोमांटिक शायरी
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी;
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी;
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी;
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
|
रोमांटिक शायरी
कुछ लोग हम से खफा हैं,
जाने क्या हुई हम से खता हैं.
ना वो हमें याद करते हैं ,
ना वो हम से बात करते हैं.
शायद यह हमारी चाहत का असर है,
जिस को चाहते हैं वो ही हम से जुदा हैं
|
रोमांटिक शायरी
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!
|
रोमांटिक शायरी
याद नही करोगे तो भुला भी ना सकोगे
मेरा ख्याल ज़ेहन से मिटा भी ना सकोगे
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे
तो सारी उमर मुस्कुरा ना सकोगे..!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार इंसान से करो, उसकी आदत से नही
रूठो उनकी बातो से, उनसे नही
भूलो उनकी गलतियो को, उन्हे नही
क्युकि आप से बढ़कर इस दुनिया मे कुछ नही..!
|
रोमांटिक शायरी
दुख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द मे यादो की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नई लगता दुनिया मे,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत.
|
रोमांटिक शायरी
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
|
रोमांटिक शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
|
रोमांटिक शायरी
इक तु ही सब से ज्यादा याद आती है,
इक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है,
किसी रात सो जाऊँ जो तुझे याद किये बिना,
कसम से तु ख्वाबों में आ के अपनी याद दिलाती है
|
रोमांटिक शायरी
बरसात की जरूरत..
हर रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत …
हर आसमान को होती है,
आप हमें भूल मत जाना..
क्युँकी सच्चे प्यार की जरूरत..
हर इन्सान को होती है
|
रोमांटिक शायरी
गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता,
चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से,
वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता…
|
रोमांटिक शायरी
मेरा हर लम्हा चुरा लिआ आपने,
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें जिन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सीखा दिया आपने।
|
रोमांटिक शायरी
तुझे पाने की इसलिए जिद्द नहीं करता,
कि तुझे खोने को दिल नहीं करता,
तु मिलता है तो इसलिए नजरें नहीं उठाते,
कि फिर नजरें हटाने को दिल नहीं करता,
दिल की बात इसलिए तुझ से नहीं करता,
कि तेरा दिल दुखाने को दिल नहीं करता,
ख्वाबो में इसलिए तुझको नहीं सजाते,
कि फिर निंद से जागने को दिल नहीं करता।
|
रोमांटिक शायरी
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
|
रोमांटिक शायरी
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क
|
रोमांटिक शायरी
चाहत में जिस की जमाने को भुला रखा है,
ये मालुम नहीं किसे उसने दिल में बसा रखा है,
ये मालुम है की वो आसमाँ है और मै जमीन,
फिर भी आँखों में उसी का सपना सजा रखा है।
|
रोमांटिक शायरी
दौलत ना शौहरत ना कोई हूर की चाहत है…
यही पैगाम जहां को मेरे नाम कर देना…
“दोस्तों” मिलें तुम्हे ज़िन्दगी में बेशुमार खुशियाँ…
बस कतरा-ए-मौहब्बत ही मेरे नाम कर देना..
|
रोमांटिक शायरी
उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई..
|
रोमांटिक शायरी
ऐसा क्या कह दूं की तेरे दिल को छु जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू की तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत पूरी हो जाए
|
रोमांटिक शायरी
ये चांदनी रात बड़ी देर के बाद आयी;
ये हसीं मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी;
आज आये हैं वो मिलने को बड़ी देर के बाद;
आज की ये रात बड़ी देर के बाद आयी
|
रोमांटिक शायरी
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं सिर्फ मैं ही तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं इतना चाहूँ मैं तुम्हें कि तू हर रिश्ता भूल जाये और सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं !!
|
रोमांटिक शायरी
वो करते हैं बात इश्क़ की पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको पर उसे पाना सब के बस की बात नहीं !!
|
रोमांटिक शायरी
तू ही बता दिल कि तुम्हें समझाऊं कैसे जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे !!
|
रोमांटिक शायरी
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये ना तुम हो पास जो प्यार किया जाये ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये !!
|
रोमांटिक शायरी
सिर्फ इतना ही कहा है कि प्यार है तुमसे जज़्बातों की कोई नुमाईश नहीं की प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है इससे ज्यादा तो कभी कोई गुज़ारिश नहीं की !!
|
रोमांटिक शायरी
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं आँखों से आँखें हाथों से हाथ मिल जाते हैं दिल से दिल रूह से रूह मिल जाती है जब तुमसे मिलते हैं !!
|
रोमांटिक शायरी
कभी ना गिरना कमाल नहीं बल्कि गिरकर संभल जाना कमाल है किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना कमाल है !!
|
रोमांटिक शायरी
कहा ये किसी ने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं अगर तेरा ख्याल न सोचूं तो मर जाऊं मैं माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का आ जाऊं इम्तिहान पे तो हद से गुज़र जाऊं मैं !!
|
रोमांटिक शायरी
कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!
|
रोमांटिक शायरी
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे: अपनी हँसी में हमारी झलक पाओगे! न समझना कि साथ छोड़ देंगे हम पलट कर देखोगे तो हर राह पर हमें पाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे अपनी हँसि में हमारी झलक पाओगे! न समझना कि साथ छोड़ देंगे हम पलट कर देखोगे तो हर राह पर हमें पाओगे !!
|
रोमांटिक शायरी
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने! तेरे ही मंदिर में तेरी ही मस्जिद में तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते हैं! तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं! माना की ज़िंदगी मे उन्हें पा नही सकते फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
|
रोमांटिक शायरी
शाम भी खास है वक़्त भी खास है तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए जब मैं तेरे पास और तु मेरे पास है !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है तेरी याद बहुत बेकरार करती है वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल में एक दर्द लिए जिये जा रहा हूँ तेरी मोहब्बत का जाम पिये जा रहा हूँ न चाहते हुए भी यह काम किये जा रहा हूँ न जाने खुद को कौन सी मंजिल पर लिये जा रहा हूँ !!
|
रोमांटिक शायरी
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें !!
|
रोमांटिक शायरी
हर फूल की अजब कहानी है चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह एहसास है लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
|
रोमांटिक शायरी
हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता !!
|
रोमांटिक शायरी
अगर जिंदगी में जुदाई न होती तो कभी किसी की याद न आई होती अगर साथ गुजरा होता हर लम्हा तो सायद रिस्तो में इतनी गहराई न होती !!
|
रोमांटिक शायरी
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो कि हुस्न सर पर सवार हो जाये! हम कहते हैं कि इश्क इतना करो कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये !!
|
रोमांटिक शायरी
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह हम हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं न समेट सकोंगी तुम इसे क़यामत की तरह कसम तुम्हारी हम तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
|
रोमांटिक शायरी
तुमने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे तेरे आंसू मेरी आँखों से निकल सकते थे तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे !!
|
रोमांटिक शायरी
कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जाते कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते मुलाक़ात हो या न हो लेकिन अऐ यार प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते !!
|
रोमांटिक शायरी
विश्वाश की एक डोरी है प्यार बेताब दिल की मजबूरी है प्यार न मानो तो कुछ नहीं और मानो तो हमारी कमज़ोरी है प्यार !!
|
रोमांटिक शायरी
मिस्ड कॉल तो एक बहाना है इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है आप चाहे हमसे बात करो या न करो आपकी यादों में हमारा आना जाना है !!
|
रोमांटिक शायरी
देख मेरे प्यार की गहराइयों में सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन तो पाओगे मुझे अपनी परछाइयों में !!
|
रोमांटिक शायरी
दर्द तेरी जुदाई का सब से छिपाए रखूंगी मैं तुजे हमेशा अपना बनाये रखूंगी तुजे लगे ना यार बुरी नजर किसी की मैं तुजे हर पल दिल में बसाए रखूंगी !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार हद से बढ़ जाए तो सजा देता है ये और बात है की जन्नत का मजा देता है साथी मनचाहा मिल जाए तो कहना ही क्या वो जुदा हो जाए तो खाक में मिला देता है !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी याद आती है तो तड़पता बहुत हु सच तुजे याद करके सिसकता बहुत हु मेरे सनम मैं तेरा प्यार भुला नहीं सकता तुजे पहुंचा ही नहीं पाताख़त लिखता बहुत हु !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरा ही अंगसे तेरी ही खुशबु है जिगर में जी रहा हु मैं तेरे नसे के असर में सनम तुम देखने वालो से ये ना पूछो क्या चीज हो तुमदेखने वालो की नजर में !!
|
रोमांटिक शायरी
रोक सकेंगे ना राहें हमारी प्यार के दुश्मन ज़माने वाले दो दिल जुदा न होंगे कभी कुछ भी करे प्यार के मिटाने वाले !!
|
रोमांटिक शायरी
इस तरह अपनी आँखे मटकाओ मत तुम्हारे प्यार में पागल हु भटकाओ मत अगर तुम नहीं मिले तो मर जाऊँगा मैं इस तरह मुझे यूँ तडपाओ मत !!
|
रोमांटिक शायरी
दर्द देने वाले शरीके गम नहीं होते जहाँ में चाहने वाले कभी कम नहीं होते कुछ की चाहत होती है पैमानो की तरह ऐसे चाहने वालो में हम नहीं होते !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी निगाह से ऐसी शराब पी मैंने की फिर कभी ना होश का दावा किया कभी मैंने वो और होंगे जिन्हें मोट आ गई होगी निगाहें यार से पायी है जिन्दगी मैने !!
|
रोमांटिक शायरी
चाँद भी सूरज से ही चमकता है फुल खिलने के बाद ही महकता है सनम प्यार करने वाले कहते नहीं उनकी आँखों से प्यार छलकता है !!
|
रोमांटिक शायरी
वो आप अपनी नजर में समाये जाते है संवारते जाते है और मुस्कुराए जाते है मेरे दिल को छीन कर छीन लिया मेरा करार मेरे दिल की हालत वो मुझे बताये जाते है !!
|
रोमांटिक शायरी
रब से आपकी खुशीयां मांगते है दुआओं में आपकी हंसी मांगते है सोचते है आपसे क्या मांगे चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
|
रोमांटिक शायरी
खफा भी करते हैवफा भी करते है अपने प्यार को वो आंखो से बयां भी करते है ना जाने कैसी नाराजगी है उनकी हमसे हमें खोना भी चाहते है और पाने की दुआ भी करते है !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है !!
|
रोमांटिक शायरी
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई आंखों आंखों में चाहत की हर बात हुई जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से मेरी भी आंखों से आंसुओं की बरसात हुई !!
|
रोमांटिक शायरी
आज आसमान में तारे कम दिखे बारिश में पत्ते नम दिखे जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे !!
|
रोमांटिक शायरी
जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह तेरी जिंदगी में खुशीयों की रोशनी लाने के लिए सह जाते है हर चुभन को अपने पैरों तले तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है मिलने की तो बहुत चाहत है पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!
|
रोमांटिक शायरी
दिल को उसके हसरत से खफा कैसे करूं अपने रब को भूल जाने की खता कैसे करूं लहू बन कर रग-रग में बस गए हैवो लहू को इस जिस्म से जुदा कैसे करूं !!
|
रोमांटिक शायरी
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए तुम रोती हो मुझे रूलाने के लिए तुम एक बार रुठ कर देखो मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए !!
|
रोमांटिक शायरी
कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं !!
|
रोमांटिक शायरी
साथ चलने के लिए साथी चाहिए आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए !!
|
रोमांटिक शायरी
निगाहें आपकी पहचान है हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी रखना अपने आपको हिफाजत से क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!
|
रोमांटिक शायरी
क्या-क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं आंसू चुरा के तेरे प्यारे आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं !!
|
रोमांटिक शायरी
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे जिंदगी में जो न कभी तन्हा करे तुम बन कर उतर जाना उसकी रूह में जो जान से भी ज्यादा तुम से वफा करें !!
|
रोमांटिक शायरी
ऐ जिंदगी मुझे से दगा ना कर मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर कोई छुता है तुझको तो होती है जलन ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर !!
|
रोमांटिक शायरी
सुना है वो जाते हुए कह गए है कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे कोई कह दे उनसे की वो वादा कर लें हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर क्यूं और किसी को सोच के गुनहा करूंगा !!
|
रोमांटिक शायरी
तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा पंसद था बस आपका साथ वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !!
|
रोमांटिक शायरी
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की कोई और ख्वाहिश नहीं है इस दिवाने की शिकवा मुझे तुम से नहीं खुदा से है क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की !!
|
रोमांटिक शायरी
उसने कहा “भरोसा दिल पर इतना नहीं करते” मैंने कहा “प्यार में कभी सोचा नहीं करते” उसने कहा “बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं” मैंने कहा “जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते” !!
|
रोमांटिक शायरी
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!
|
रोमांटिक शायरी
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
|
रोमांटिक शायरी
सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!
|
रोमांटिक शायरी
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है; एक बात को सबसे छुपाना इश्क है; यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है !!
|
रोमांटिक शायरी
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना हमारी शरारत से कही रूठ न जाना तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना !!
|