Joke
"Breking NEWS
आज एक कॉफी शॉप में एक ऐसी अनूठी युवती पाई गई जो कॉफी पीते हुए केवल कॉफी ही पी रही थी
और स्मार्टफोन उसकी टेबल पर रखा हुआ था"
|
Joke
भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,अगर पत्नी को हिंदी में कहो कितुम हत्यारिन लग रही हो .तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगालेकिन अगर आपने उर्दू में कहा किकातिल लग रही होतो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगीðभाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,अगर पत्नी को हिंदी में कहो कितुम हत्यारिन लग रही हो .तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगालेकिन अगर आपने उर्दू में कहा किकातिल लग रही होतो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी?!!!
|
Joke
"पप्पू : पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी ?
टीटी : पांच बजे |
पप्पू : लोकल ?
टीटी : नौ बजे |
पप्पू : मालगाडी ?
टीटी : एक बजे, पर आपको जाना कहां है?
पप्पू : कहीं नहीं,बस पटरी पर Selfi लेनी थी !????"
|
Joke
"??
Wife: खिचड़ी बनाऊं या बिरयानी???
Husband: तू पहले बना ले....फिर नाम रखेंगें....
?????"
|
Joke
"Wife: Suno Doctor Ne Muje 1 Mahina Aaram K Liye Switzerland Ya Paris Jaane Ko Kaha Hai.....Hum Kaha Jayenge ?............
Husband: Dusre Doctor K Pass?
aur wo b jaldi ?????hahahh"
|
Joke
"Joke of the year ???
कोई लड़की अगर
तुम्हारा मन चुरा कर ले जाये...
तो उसे क्या कहेंगे..?
.
???"मनचुरियन" ????"
|
Joke
"??FUN TIME??
बीवी: कल जो भिखारी आया था,
बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: कल उसको खाना दिया था और आज मुझे किताब देकर गया है खाना पकाना सीखे????"
|
Joke
"टीचर : क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए? ??
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू : पता नही exam में किसके पीछे बैठना पड़ जाये
??????☺"
|
Joke
"बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी. उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला. वह लड़का थोड़ा आगे जाकर वापिस लौटा और
लड़की से पूछा- पहचाना?
लड़की- नहीं तो?
लड़का- अरे! अभी तो तुम्हारे सामने से निकला था?
hahaha ????"
|
Joke
"पापा :- आज तक तूने
कोई ऐसा काम किया है
जिससे मेरा सिर उँचा हुआ हो?
बेटा :- 1 बार आपके सर के नीचे तकिया लगाया था .,
भूल गये?..!!
??????????"
|
Joke
"एक बीबी ने अपना status update किया...
" मैं तुम पर विश्वास करती हूँ,
पर याद रखना मेरा विश्वास और
तुम्हारी हड्डियां एक साथ टूटेंगी.. "???
????????"
|
Joke
"?पति :- आज घर बहुत साफ़ दिख रहा है,
तुम्हारा Whats App बंद है क्या?? ?
?पत्नी :- अरे नहीं जी ,
मेरा चार्जर नहीं मिल रहा था,
खोजते खोजते सफाई हो गयी .....
???????????"
|
Joke
"संता अंग्रेजी सीख रहा था…
संता:
यार बंता… “I am going” का मतलब क्या होता है?
बंता: मैं जा रहा हूँ
संता:
अबे ऐसे कैसे जाएगा…
साला २० लोगो से पूछ चूका हूँ, सब चले जाने की बात करते हैं.. जवाब बता का जा!!???"
|
Joke
"थोड़ा हँस भी लो यारो
☺☺
?एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा ...
.
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को ...
.
.
.औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ ...
.
पहली रोटी खुद खाती हूँ ...और ...
.
.
.आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ .
.
पंडित बेहोश ....??"
|
Joke
"राहुल गांधी- अगली बार हमारी सरकार बनी तो
हम पूरे खेत में सीमेंट से प्लास्टर करवा
देंगे ?
फिर चाहे बारिश कितनी भी हो खेत में फसल
खराब नही होगी ?
...
ये सुनकर फसल भी हँसते हँसते गिर पड़ी
??"
|
Joke
"डॉक्टर :- ज़ोर से साँस लो….और ज़ोर से….वेरीगुड….और ज़ोर से….और ज़ोर से………
अचानक आवाज़ आती है “खटाक”.
डॉक्टर (खुश होते हुए):- हाँ अब बिमारी का पताचला…. हड्डी फ्रॅक्चर है…….
लेडी (गुस्से से लाल होते हुए) :- हड्डी फ्रॅक्चर नही हरामजादे….ब्रा का हुक टूट गया..।।
???????"
|
Joke
"सबसे ज्यादा असमंजस कि स्थिति तब आती है
.
.
जब
.
99₹ का रिचार्ज कराके 1 रुपया लेने के लिए वहाँ खङे रहेँ या नहीँ ????"
|
Joke
"? Ghazal -E- Insult?
पत्नी मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:
"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!
????????
पति का सुपर रिप्लाई:
तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..
???????"
|
Joke
"वो तो लडकियो का जोर नही चलता मेडिकल स्टोर पर..
वरना
सिरदर्द की गोली लेते समय भी बोले” भईया, इसमे दूसरा कलर दिखाईए ना”…!!!?????"
|
Joke
"एक राजा और रानी
ने फिक्स किया की
अब वो एक-दूसरे से
बात मोबाइल से नहीं,
कबूतर से करेंगे।
एक दिन रानी ने बिना खत के कबूतर उड़ा दिया।
राजा बोला - ये क्या?
रानी बोली - मिस कॉल यार !???"
|
Joke
"after long time again????
छोटू : मम्मी आपने मुझे झूठ क्यों बोला।Mom : कब मेरे boyछोटू- आपने कहा था की मेरी छोटीबहनएक परी हँ।Mom : हा वो तो है।छोटू: तो फिर जब मेने उसे छत से निचे फैंका तो वो उडी क्यों नही।Mom : अरे टेगड़ा कटे फेंकी आयो छोरी नै?????"
|
Joke
"Computer Engineering Ladki Ko, Kisi Ladke Ne Chheda,?
Uska Gussa
Ese Nikla ? ?
.
.
Arre Ooo..!?
Pen Drive Ke Dhakkan
Paidaeshi Error. ? ? ?
Virus Ke Bacche
Excel Ki Corrupt File. ? ? ?
Agar 1 Click Marungi Toh
Zameen Se Delete Ho Kar???
Kabar Mein Install Ho Jaega..! ? ? ?
Samjha...?"
|
Joke
"पॉलीथिन को खाली करके उसमें हवा भर
के उसपे...तेज हाथ मारके फोड़ने में जो
-.-
-.-
-.-
मजा है ना वो किसी महँगे बम को फोड़ने
में नही है... :D"
|
Joke
मुफ्त का ज्ञान
कोई काम करो तो इस तरह करो कि...
•
•
•
फिर लोग आपको किसी दूसरे काम के
लिए बोलें ही नहीं! :P
|
Joke
"new women generation ?
एक महिला समोसे को खोल
अंदर का मसाला खा
रही थी.
.
किसी ने पूछा:"आप पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहीं?"
.
औरत बोली:मैं बीमार हूँ डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया हुआ है
???????"
|
Joke
"पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी
उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजनकांटा लाकर दे दीया ।
घर में युध्द जैसा माहौल है??????"
|
Joke
हैण्डपम्प से पानी भरते हुए जो मोहब्बत हुई थी,प्रेमिका के बाप ने बोरिंग करवा के जुदा कर दिया,आज बिजली कटौती ने बिछड़ों को फिर,मिला दिया..??????
|
Joke
कोई सुबह सुबह आवाज लगाने से भी न उठेकोई जोर जोर से हिलाने डुलाने पर भी न उठे,तो उसको उठाने का एक नायाब तरीकालाया गया है,उसके कान में जाके धीरे से कह दोतेरा पापा तेरा मोबाईल चेक कर रहा ह.??
|
Joke
"?3 इन्जिनियर एक टेढ़े मेढ़े पाइप में
से तार डालने कि कोशिश कर रहे थे,
....
एक गांव वाला 5 दिन से ये सब
देख रहा था, 5 वें दिन वो
बोला:- मै करू साब ??
....
वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं,
हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?
चल तु भी कोशिश करले......
.....
गाँव वाला बोला:- ठीक
.....
गाँव वाला खेत मे गया एक चूहा लाया
उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को
पाईप मे डाला चूहा दुसरी तरफ
से तार के साथ बाहर
निकल गया |
.....
तब पता चला डिग्री कि
तो कोइ वेल्यु ही नही है।
?????
अनुभव सब से जरुरी है।?"
|
Joke
"गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना..??
. ☺ ☺ ???
.
.
.
.
बॉयफ्रेंड - डायन सा चेहरा तेरा ?
चूडेल सी तेरी मुस्कान है ,?
रंग तेरा देख के… ? ??
रूप तेरा देख के..? ? .
भेंस भी हैरान है....."
|
Joke
"हद कर दी इसने?
:
एक ?लड़के को एक लड़की से
प्यार हो गया..
:
लेकिन ?लड़की ने उसे ठुकरा
दिया..
:
?लड़के ने कहा
"तुम 10 दिन के अंदर मेरी
मोहब्बत का
इकरार करोगी..
:
:
और ?लड़का दिन रात
बारिश मे
धूप मेँ
उसके घर के सामने खड़ा रहा..
:
9 दिन बाद ?लड़की को
सच मे लड़के के प्यार का
अहसास हो गया और उसने
सोचा
सुबह जाकर प्यार का
इकरार करूंगी,
:
लेकिन जब वो सुबह वहां
पर गयी तो लड़का उसे
वहां नही मिला,
और एक कागज मिला जिस
पर लिखा था
"तेरे चक्कर मे तेरी बहन
Set हो गयी है"
:
:
Sorry ?साली साहिबा..??
??"
|
Joke
"?मजेदार लव स्टोरी एक बार जरूर पढे
?~~?लड़की: एक बात सुनो तुम मेरे लिए क्या कर सकतेहो?.
?लड़का: जो तुम कहो डार्लिंग।.
?लड़की: क्या चाँदला सकते हो?.
?लड़का गया और कुछ चीज़छिपा कर लायाऔर
?लड़की से कहा आँखे बंदकरो।और वो चीज़लड़की के हाथो में दी।फिर ?लड़की से आँखे खोलनेको कहा।.
?लड़की की आँखों में आंसू थे।क्योकि उसकी हाथो मेंएक आइना था जिसमे उस
?लड़की का चेहरा नज़र आरहा था।.
?लड़की: तुम मुझे चाँदसा समझते हो?.
?लड़का बोला: "नहीं मैंतो तुझे सिर्फ येसमझा रहा था...!!जिस मुँह से चाँद मांगरही हैंवो थोबड़ा कभी आईने मेंभी देखा है या नहीं?"बड़ी आई?चाँद लाके दो...।।"
|
Joke
"एक आदमी महा कंजूस था।
उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।
जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।
एक बार महा कंजूस किसी काम से बाहर चला गया।
लौटने पर उसने बेटों से पूछा: खाना खा लिया था।
बेटे बोले: हाँ।
महा कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।
बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।
महा कंजूस नाराज हो कर बोला:
नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थेे।
बेटे बेहोश! ? ?"
|
Joke
"वाइफ : सुनोजी लड़का बहुत पैसे उड़ाने लगा है.. ?
जहाँ भी छुपाती हूँ ,
ढूंढ लेता है !?
.
.
.
हस्बैंड : नालायक की किताब में रख दे , ? एग्जाम तक नहीं ढूंढ़ पायेगा !.
? ? ? ?"
|
Joke
"मास्टर - पहले मुर्गी आई या अंडा ?
.
Student - सर, पहले water की बोतल
आई,
फिर एक बोतल Sprite की आई,
फिर चने आए और उसके साथ ही अंडे आए
.
फिर मुर्गी आई , उसके साथ 2 तंदूरी रोटी
आई, फिर स्वाद आया।
.
मास्टर - बैठ जा पगले क्यों सुबह सुबह मन
भटका रहा है :
???"
|
Joke
"लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला:
.
"धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना"
.
.
बॉय फ्रेंड का कमेंट:
धीरे धीरे ही आ रहा था तेरे मोहल्ले वालो ने चोर समझ कर #bahot_marrrA ?
??????"
|
Joke
"एक मजेदार गणित
259×39×आपकी उम्र=?
Ans में आप की उम्र तिन बार लिखी मिलेगी
करके देखिये"
|
Joke
"साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना,
और हल्का सा छू कर ख़ुशी खुशी लौट आना,
यूँ लगे कि जैसे सारा जहाँ जीत लिया हो ...
....इसी को कब्बडी कहते है !
कभी खेल कूद भी लिया करो मोहब्बत के मरीज़ो ... !!!
खेल मंत्रालय भारत सरकार ...
???"
|
Joke
"माँ :- उठ बेटा, थारो स्कूल जानो को
टेम हुइ रियो है! ??
बेटा :- (नींद में): मन नी है स्कूल
जाने को!??
माँ :- कोई 2 कारन बता कि तु स्कूल
क्यों नी जानो चाये!??
बेटा :- ( पेलो कारन ) - कोई भी बच्चो
मने पसंद नी करे! ??
( दूसरो कारन ) - कोई भी
टीचर मने पसंद नी करे !?
माँ :- यो कोई कारन नी हैं।
उठ, स्कूल जाना ही पड़ेगो।?
बेटा :- अच्छा माँ तु मने कोई 2
कारन बता की म स्कूल की
वास्ते जाऊ??
माँ :- ( पेलो कारन )- तु 42 साल
को हे, थारे अपनी जिम्मेवारी
समजनी चईये!??
( दूसरो कारन )- तु स्कूल को
प्रिंसिपल है!
??????"
|
Joke
"खुल्ला चैलेंज????
एक ? अंधे की बीबी को ? बहरा भगा कर ले जा रहा था
और ?गूँगे ने उसे देख लिया
अब ? गूँगा ? अंधे को कैसे बताएगा के तुम्हारी बीबी ?
बहरे के साथ भाग गयी
24 घण्टे का समय है आपके पास उत्तर देने के लिए??? ?
? ?"
|
Joke
"एक सुंदर औरत? क्रिकेट का मैच देख रही थी
और
चेहरे पर इंडिया के झंडे?? का नक्शा था,
एक बजुर्ग पास आया
और
उसके चेहरे को चूम? कर बोला
कितना सुंदर है मेरा भारत।
????????????????"
|
Joke
"Wife (after long fights) ... now he say Three Magic Words' Speak ..
Husband: i like you
Wife: No, it's not.
Husband: i miss you
Wife: Wrong again, these three words: "Do not.
Husband: i love you
Wife: Do not make me angry anymore ... Say the Right Words
Husband - "my fault"
Wife: Yes?☺?"
|
Joke
"✨ टैंशन वाला जोक ?
,
एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे
कार मै लिफ्ट मांगी..
? ? ?
रास्ते मे उसकी तबियत अचानक
खराब हो गयी...
??
आप उसे हाॅसपिटल ले गये ....
?
डाॅक्टर बोला : मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं ...!
लो साला हो गयी टेंशन ?
आप बोले मैं इसके बच्चे का बाप नहीं हूं...
?
लडकी बोली यही मेरे इस होनेवाले
बच्चे का बाप है...!
,
और टैंशन... ? ?
,
डॉक्टर ने पुलिस बुलाई और आपका
मैडिकल चैक अप हुआ...!
,
रिपोर्ट आयी की आप तो कभी बाप
बन ही नहीं सकते..!!
,
साला और टेंशन... ? ? ?
,
आपने थॅंक गॉड कहा और बाहर आगये...!
,
फिर याद आया की आपके घर मै
दो बच्चे हैं वो किसके हैं ...??
,
रियल टेंशन ? ? ?
? ? ? ? ? ? ? ? ?"
|
Joke
"तलाक के केस में
कोर्ट ने पति को आदेश दिया की आधी पगार पत्नी को देनी पड़ेगी।
पति : ( ख़ुशी से पागल )
साला अब आधी पगार तो मेरे पास रहेगी।
????????"
|
Joke
"???????????
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी।
कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकिट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर:- मैडम टिकिट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो।
महिला:- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है,
तू टिकिट काट, ज्ञान मत बाँट।
???????????"
|
Joke
"पप्पू (पड़ोसी से) : अंकल, मैं एक लड़की से प्यार करता हूं... कुछ समझ नहीं आ रहा क्या करूं...
अंकल : तो उसके बाप को कॉफी पिलाने ले जा और शादी की बात कर
पप्पू : अंकल चलिए... कॉफी पीनेे चलते हैं....???"
|
Joke
"होटल का वेटर- आइये साहब क्या खाएंगे आप??
...
संता- ये टेबल कुर्सी यहाँ से हटा, में गुलांटिया खाऊंगा.।
?hahahahaha?"
|
Joke
"पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
पड़ोस वाले शर्मा जी का अपनी पड़ोसन से चक्कर चल रहा है।
पति- तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे।
????????"
|
Joke
एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.ð
मां : काईकू रोरा ?ð±
बेटा : टीचर मारी मेरेकूð¡
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?ð¹
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकूð
मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ?ð±
बेटा : काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा द"एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.?
मां : काईकू रोरा ??
बेटा : टीचर मारी मेरेकू?
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ??
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू?
मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ??
बेटा : काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा देरी मेरेकू.
??????"
|
Joke
"हल्की हल्की बेवजह सी मुस्कुराहटें.. और तेरा ज़िक्र..
.
.
देखो ना.. कहीं ये मोहब्बत की आहट तो नहीं... ???"
|
Joke
"Wife : अजी सुनते हो?
आलमारी के उपर से वह बैग उतार देना!
मेरा हाथ छोटा पड रहा है..
Husband : तो जबान से try कर ले....
वो तो बहुत लम्बी है ....
????
Husband ICU में है....???"
|
Joke
मास्टर जी ~ मुहावरे का अर्थ बताओ ~ "सांप की दुम पर पैर रखना"
स्टूडेंट ~ पत्नी को मायके जाने से रोकना ☺
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं की इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई
ð"मास्टर जी ~ मुहावरे का अर्थ बताओ ~ "सांप की दुम पर पैर रखना"
स्टूडेंट ~ पत्नी को मायके जाने से रोकना ☺
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं की इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई
??"
|
Joke
"पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी।
लड़की: मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ।
पप्पू: वो तो ठीक है मगर
चेक करना हमारा फ़र्ज़ बनताहै।"
|
Joke
"एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।?
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है
?????????"
|
Joke
"लड़काः मेरी गर्लफ्रैंड बनोगी लड़कीः मेरा परिवार मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता ???
लड़काः परिवार का नाम तो ऐसे बता रही है जैसे मेरे परिवार ने मुझे लड़की पटाने में डिप्लोमा कराया हो.
???"
|
Joke
"सास (अपने होने वाली बहू से)- बेटी तुम्हे किचन में क्या आता है ?
बहू - चक्कर ?
??????????"
|
Joke
"मालिक नौकर से :- आज तुमने रोटी में, ज्यादा घी लगा दिया हैं...?
.
.
नौकर :- गलती हो गई मालिक, लगता हैं, मैंने आपको? अपनी रोटी दे दी हैं..!????"
|
Joke
"सुना? है तुम्हें? ख्वाब देखने ?का बहुत शौक है,
कोई ऐसा ख्वाब देखो ☺ना जिसमें? हम दोनों एक साथ? हो..???"
|
Joke
"एक कंजूस पति को करंट लगा..
पत्नी - आप ठीक तो हो ना?
कंजूस - मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख,
यूनिट कितना बढ़ा है..
??????"
|
Joke
"मैंने पूछा एक पल में जान,
कैसे निकलती है .
.
..
.
.
.
उसने मजाक मजाक में
मेरा 2000 का नोट फाड दिया...
????? ????"
|
Joke
"पत्नी ?अजी सुनते हो पड़ोस की ? रिंकी को मैथ मे 100 मे से 99 नंबर मिले है।
पति ??अच्छा तो 1 नंबर कहां गया
पत्नी ??अपना बेटा लेकर आया है।?????"
|
Joke
"?????????
पत्नी: मैं तुम्हारी याद में 15 दिन में आधी हो गई हूं।
मुझे कब लेने आ रहे हो ?
पति: 15 दिन बाद……
????♻?♻
"
|
Joke
"???????
पप्पू एक दर्जी के पास गया
.
पप्पू : पेंट की सिलाई कितनी है ?
दर्जी : 200 रुपये
.
पप्पू : और चड्डी की ?
दर्जी : 35 रुपये
पप्पू : ( कुछ देर सोच कर ...)
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तो फिर चड्डी ही सील दो....
बस लम्बाई पैरों तक रखना......!!!
????"
|
Joke
"?Smile ?
गुप्ताजी की पत्नी का 35वा जन्मदिन था, पर गुप्ता बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर थे । इसलिए उसने 25 गुलाब के फूल आर्डर किये.... अपनी पत्नी को भेजने के लिए,
फूलो के साथ उसने लिखा: डियर, मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितने साल की तुम लगती हो"....
उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री
आज तक गुप्ता नहीं समझ पाये की उसका तलाक क्यों हुआ।
????"
|
Joke
"??
टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ
.
.
.
1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है
2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
.
.
.
टीचर- सबकी पसन्द एक है...बहुत अच्छा
टीचर- लङकी तुम्हारा नाम
.
.
.
लङकी- हमारा नाम जिलेबी है
टीचर बेहोश
??????"
|
Joke
"??लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.
?लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
?लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे.
???-???"
|
Joke
"टीचर: अरे 15 मिनट में पेपर छोड़ के जा रहे हो?
छात्र: सर मैं जिसके भरोसे आया था, वही मेरे से दूसरे सवाल का जवाब पूछ रहा है ?"
|
Joke
"जब-जब मुझें लगता है दुनिया बदल रही है
मै आईने से मुखातिब होता हूं, कि मिरा अक्स कितना बदला है।"
|
Joke
"प्रश्न: कौन श्रेष्ठ पत्नी या बहन।
उत्तर: पत्नी की बहन। ??????"
|
Joke
पढने से पहले सोच ले भाया,
हँसी पे कंट्रोल रखियो।
ððð
हमारा रामलाल सडक के किनारे बैठ के पत्थर तोड़ रहा था.
अचानक रामलाल 6 फीट हवा में उछला, और हवा में उसने 2-3 बार पलटी मारी. फिर जमीन पर लोट लोट के नागिन डांस किया
एक आदमी यह देखकर बहुत खुश हुआ, और 500 रु दे कर उसे दोबारा करने को कहा...
रामलाल बोला - कमीने 500 क्या, 5 लाख भी देगा तो भी अपनी ऊँगली पर दोबारा हथौड़ा नहीं मार"पढने से पहले सोच ले भाया,
हँसी पे कंट्रोल रखियो।
???
हमारा रामलाल सडक के किनारे बैठ के पत्थर तोड़ रहा था.
अचानक रामलाल 6 फीट हवा में उछला, और हवा में उसने 2-3 बार पलटी मारी. फिर जमीन पर लोट लोट के नागिन डांस किया
एक आदमी यह देखकर बहुत खुश हुआ, और 500 रु दे कर उसे दोबारा करने को कहा...
रामलाल बोला - कमीने 500 क्या, 5 लाख भी देगा तो भी अपनी ऊँगली पर दोबारा हथौड़ा नहीं मारूगाँ।
??
"
|
Joke
"Wife - कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband - बिलकुल प्रियंका चोपरा?
Wife (खुश होते हुए?) - कौनसी वाली क्रिश वाली या डॉन वाली??
Husband - "बर्फी" वाली???
?????????
#बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था?"
|
Joke
"पत्नी ने नया मोबाइल लिया और पति से पूछा,
" क्यों जी, एखाद गेम बताइए न ...मोबाईल के लिए!! "
.
.
.
.
.
" 'ब्लु व्हेल' डाउनलोड कर !! मस्त है ! " मस्त
??????"
|