Exam Joke
"??"बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…
फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…
इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….??
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल??
जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।
उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा???"
|
Exam Joke
"?????
"मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हु ,
कि कहीं टीचर ये ना कहे ,
ये तो बड़ो को जवाब देता है .
?????"
|
Exam Joke
"???????
"हकीकत exam की रुसवाई होती है ,
कभी section A तो कभी B में बेवफाई होती है ,
5 questions की तरफ कदम बढाकर देखो तो ,
2 में ही औकात दिखाई देती है .
???????"
|
Exam Joke
""स्टूडेंट के दिलों की आवाज :
जिन्दगी का रुख मोड़ देंगे ,
सारी बन्दिस तोड़ देंगे ,
ये सेमेस्टर जैसे तैसे निकल जाये ,
अगले सेमेस्टर में तो पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे ."
|
Exam Joke
"????????
"अभी तो exam का साया है ,
exam के दिनों में सुख किसने पाया है ,
दुनियाँ वाले कहते हैं अच्छे नंबर लो ,
पर इन्हें कौन समझाये ये तो मोह माया है .
????????"
|
Exam Joke
"?????
"लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है…
भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…
?????"
|
Exam Joke
"??"बुक खुलती है , exam का शमा होता है ,
ऐसे मौसम में ही तो दिमाग तबाह होता है ,
बुक की बातें दिमाग तक नहीं आती ,??
फ़साना तो मार्कशीट से बयां होता है .??"
|
Exam Joke
"???????
"exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा तो याद आया ,
कुछ तो हुआ है , कुछ हो गया है ,
exam के दिन पेपर देख कर याद आया ,
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है .
???????"
|
Exam Joke
"माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: “इधर आ.. तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”""माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: “इधर आ.. तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”"
|
Exam Joke
"????????
"लम्हा लम्हा वक्त गुजर जायेगा ,
चंद लम्हों में exam आ जायेगा ,
अभी भी वक्त है , दो लाइन पढ़ लो ,
वरना पास क्या मुन्ना भाई करवायेगा .
????????"
|
Exam Joke
"??"वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें,
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें, हम उन्हें, हम उन्हें, वो हमें,??
क्योंकि परीक्षा में …
न उन्हें कुछ आता था, न हमें !??"
|
Exam Joke
"?????
"हम जीते एक बार है ,
मरते एक बार हैं ,
प्यार एक बार होता है ,
और शादी भी एक ही बार होती है ,
तो ये exam बार बार क्यों ?"
?????"
|
Exam Joke
"???????
"ना वक्त इतना कि सिलेबस पूरा किया जाये ,
ना तरकीब कोई कि exam पास किया जाये ,
ना जाने कौनसा दर्द दिया है इस पढाई ने ,
ना रोया जाये और ना सोया जाये .
???????"
|
Exam Joke
""पिताजी - इतने कम मार्क्स ?? दो थपड़ लगाने चाहिए .
बेटा - हाँ पापा , मैंने तो उस कमीने टीचर का घर भी देख लिया हैं ."
|
Exam Joke
"????????
"नौकर - साहब आपका कुत्ता तो आदमी जैसा दिखता है .
साहब - कमीने , ये कुत्ता नहीं , मेरा बेटा है ,CA कर रहा है .
अभी exam चल रहे हैं .
????????"
|
Exam Joke
"??"पिंटू - कैसा है भाई?
चिंटू - ठीक हूं, तू बता .
पिंटू - और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है???
चिंटू - दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर। ."??"
|
Exam Joke
"?????
वो प्यार ही क्या जिसने 10th और 12th का रिजल्ट न बिगाड़ा हो.
?????"
|
Exam Joke
"???????
"काश कोई Exam रिजल्ट का insurance करा देता ,
तो हर exam के पहले प्रीमियम भरवा देते ,
पास होते तो ठीक है ,
वरना insurance claim करवा लेते .
???????"
|
Exam Joke
??यह exam के रिश्ते भी अजीब होते है, सब के अपने अपने नसीब होते है, रहते है जो निगाहो से दूर, साले वही questions compulsory होते है??
|
Exam Joke
"????????
पेपर में खुद कुछ आने पर इतना दुख नहीं होता, जितना दोस्त के एक्स्ट्रा शीट लेने पर होता है.
????????"
|