न्यू इयर शायरी
नया सवेरा नयी किरण के साथ;नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।हैप्पी न्यू ईयर!
|
न्यू इयर शायरी
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
|
न्यू इयर शायरी
पग - पग में हो फूलों का सामना,न हो कभी काँटों का सामना!नव वर्ष की शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
आ गले लग जा मेरे यार, दे दूँ जादू की झप्पी दो चार!ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी विदाउट एनी रिस्कइस उम्मीद के साथ आपको नव वर्ष की शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!
|
न्यू इयर शायरी
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
सोच रहे हो आज क्यों, अब तुम डॉन को सिखाओगे कब विश करना है!डॉन जब चाहता है तब विश करता है!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें! उखाड़ ले जो उखाड़ना है!
|
न्यू इयर शायरी
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;सामना न हो कभी तन्हाईओं से!हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका;यही दुआ है दिल की गहराइयों से!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश;हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
एक - खूबसूरती! एक - ताजगी! एक - सपना! एक - सच्चाई! एक - कल्पना! एक - अहसास! एक - आस्था! एक - विश्वास! यही है एक अच्छे साल की शुरुआत! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!नाम है मेरा एस सम एस,आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
|
न्यू इयर शायरी
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान;सब लोग आपको ही माने अपना प्यार;आपकी हर राह हो हमेशा साफ़;और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
|
न्यू इयर शायरी
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना;दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2014 का;अपना साथ 2015 में भी बनाये रखना।
|
न्यू इयर शायरी
जो बीत गया सो बीत गया, काहे याद ना तू भुलाये रे;कट जाता जीवन उसकी खोज में, जिस सफलता के हित तू है बिछाए रे;भूल जा काल को, नए साल में अब नए गीत बनाये रे।
|
न्यू इयर शायरी
इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो;हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो;नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो;तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
|
न्यू इयर शायरी
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
|
न्यू इयर शायरी
बीत गया जो साल भूल जायें;इस नए साल को गले लगायें;करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर;इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके;नये साल की मुबारक के साथ खुशियाँ मनायें!
|
न्यू इयर शायरी
प्यार से प्यारा;आस से ज्यादा;दोस्त से करीब;बच्चों से दुलारा;यह नया साल हो तुम्हारा।नये साल की मंगल कामनाएं।
|
न्यू इयर शायरी
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार;इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम;न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
|
न्यू इयर शायरी
भगवान करे आपको ये नया साल रास आये;जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आये;आप नये साल में कुंवारे ना रहें;आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आये।नये साल की मंगल कामनाएं।
|
न्यू इयर शायरी
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया;नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया;नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग;नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया;नए वर्ष हार्दिक बधाई
|
न्यू इयर शायरी
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;मुबारक हो आपको ये नया साल;हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।हैप्पी न्यू इयर।
|
न्यू इयर शायरी
नया साल आया बनकर उजाला;खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।नया साल मु
|
न्यू इयर शायरी
हर साल आता है, हर साल जाता है,इस नये साल में आपको वो सब मिले;जो आपका दिल चाहता है।नया साल मुबारक।
|
न्यू इयर शायरी
कबीर जी कह गये:कल करे सों आज कर, आज करे सों अब;नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब।नव वर्ष की शुभकामनायें।
|
न्यू इयर शायरी
इससे पहले की इस साल का अस्त हो, और कैलेंडर नष्ट हो;आप ख़ुशी में मस्त हो, मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो;दुआ है कि नया साल आपके लिये ज़बरदस्त हो।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
|
न्यू इयर शायरी
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें।
|
न्यू इयर शायरी
तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ;तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियाँ;तेरी जुल्फों की लहराती आंधियां;यह इस साल और आने वाले सभी सालो में बनी रहे;जब तक है जान;जब तक है जान।
|
न्यू इयर शायरी
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर* सब लोग आप को ही मानें अपना डियर* आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू इयर
|
न्यू इयर शायरी
सुनहरी धुप बरसात क बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आप को 2015, 2014 के बाद. विश यू ए हैप्पी न्यू इयर.
|
न्यू इयर शायरी
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, पुराने यादें सोचकर उदास न हो तुम, नया साल आया है चलो... धूम मचाले, धूम मचाले धूम!!
|
न्यू इयर शायरी
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
|