Happy Bhai Dooj..!!
प्रेम विश्वास के बंधन से मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा ही पाओ,
भाई दूज का पर्व हैं भईया जल्दी आओ,
आकर प्यारी बहना से तिलक लगाकर मिठाई खाओ|
भाई दूज की हार्दिक शुभ कामनाये!!
|
Happy Bhai Dooj..!!
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
|
Happy Bhai Dooj..!!
बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज !
|
Happy Bhai Dooj..!!
भाई दूज का है त्योहार;
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई-दूज!
|
Happy Bhai Dooj..!!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
|
Happy Bhai Dooj..!!
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में|
|
Happy Bhai Dooj..!!
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन|
|
Happy Bhai Dooj..!!
प्रेम से सजा है ये दिन,
कैसे कटे भाई तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं,
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं|
भाई दूज की बधाई!
|