टीचर स्टूडेंट Joke
टीचर:- एक तरफ पैसा,दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़ ? ?
|
टीचर स्टूडेंट Joke
टीचर-संजू एक स्टोरी सूनाओ विद मॉरल
संजू -मैने उसको फोन किया वो सो रही थी…. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था …. .
मॉरल – जैसी करनी वैसी भरनी
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
लड़का-चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए। क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे। ???"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर: हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा का मतलब बताओ?
संजू: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
मैडम :- सो स्वीट…??
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
मैडम :- क्यों ??
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड. गई हो…???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारु राखी और एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी गया।
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
संजू : जी , वो रोज़ गालियां कहते हैं।
टीचर : क्या मतलब ?
संजू : सर , वो customer care executive हैं. ."
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी , उर्दू , पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू : इश्क़ दी गली विच no Entry? ?टीचर बेहोश। ….."
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू ??
बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !??????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है.?"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर –1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
विद्यार्थी –सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था ……. 2अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर …??ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ???????????????
विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी ।।। ?????????…..टीचर आज तक कोमा में हे …….????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा हैð"टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे ??
आज संजू एक वकील है?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर… ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…?????
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…???
टीचर अभी तक बेहोश है????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ???
स्टुडेन्ट – छेद…?????
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।? ? ? ?"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है??
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
टीचर : कौन सी?
संजू : फेसबुक ??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी ?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है???"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा ????
भाग पागल कहीं का ????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ???
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा ? ? ? ? ?"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"टीचर चिंटू से - क्या इस होमवर्क में तुमने पापा की हैल्प ली है?
चिंटू - नहीं टीचर, ये होमवर्क पूरी तरह से पापा ने ही किया है।"
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"अध्यापक: एक ऐसे व्यक्ति को क्या कहेंगे जिसे सुनाई ना देता हो?
बंटी: सर, आप उसे कुछ भी कह सकते हैं, उसे सुनाई तो देगा नहीं।"??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"शिक्षक - बताओ ”आई लव यू“ का आविष्कार किस देश में हुआ?
छात्र - चाइना में।
शिक्षक - वो कैसे?
छात्र - इसमें सारे चाइनीज गुण हैं सर। ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी। चले तो चांद तक, ना पहुंचे तो शाम तक।"
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"शिक्षक कक्षा में छात्रों से बोले - तुम्हें पता है तुम्हारी उम्र में महात्मा गांधी ने बी.ए. कर लिया था।
एक छात्र बोला - सर हमें यह भी पता है कि आपकी उम्र में भगत सिंह फांसी चढ़ चुके थे।"
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा – सर !
अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है |
आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ???
गणित अध्यापक – ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा ,
नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"अध्यापक (छात्र से)- तुममें कुछ कमियाँ है। उसको सुधार लो!
चिंटू- अगले दिन कोट-पैंट पहनकर स्कूल पहुँच जाता है!
अध्यापक- ये सब क्या है?
चिंटू- रेमण्ड..! द कम्पलीट मैन..
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""पिता - बेटा कहीं भी जाया जाता है तो एक ही बार जाना चाहिए, बार-बार जाने से इज्ज़त में कमी आ जाती है।
बेटा - तो फिर ठीक है पिता जी कल से मैं स्कूल नहीं जाऊंगा, नहीं तो इज्ज़त में कमी आ जाएगी"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"अध्यापिका (छात्र से)- तुम लेट क्यों आये? स्कूल 7 बजे शुरु होता है फिर देर क्यों की?
छात्र - मैम आप मेरी इतनी फिक्र मत किया करो लोग गलत समझते हैं।??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ हैं?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में!
टीचर- तुम्हें कैसे पता????????
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान तुम अब तक अंदर हो!
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"शिक्षक के क्लासरूम में घुसते ही एक बच्चा बोला -
सर क्या आप मुझे उस काम की सजा देंगे जो मैंने किया ही नहीं?
शिक्षक - बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा क्यों करूंगा रामू?
रामू - सर, मैं आज फिर होमवर्क करना भूल गया हूँ।"
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"राजू काफी देर से इधर-उधर देख रहा था।
कुछ देर बाद अध्यापक ने पूछा- सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
राजू- किताबों में...
अध्यापक- वो कैसे?
राजू- किताब खोलते ही नींद आ जाती है। "
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""टीचर (स्टूडेंट से)- तुम आज कॉलेज में इतने लेट क्यों पहुँचे?
स्टूडेंट- जी...! सड़क पर एक आदमी का हजार रुपए का नोट गुम हो गया था।
टीचर- तो तुम क्या नोट ढूँढने में उसकी मदद कर रहे थे?
स्टूडेंट- मैं उस आदमी के जाने का इंतजार कर रहा था क्योंकि नोट मेरे पैर के नीचे था।""
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"चुनीलाल जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं???
चुनीलाल: भइया, हम गणित के अध्यापक हैं। और दाल हमने ‘मान ली’ है।??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"टीचर - 1869 में क्या हुआ था?
छात्र- गांधी जी का जन्म।
टीचर - 1873 में क्या हुआ था?
छात्र- गांधी जी 4 साल के हो गये थे?
???????
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…
“एलोवीरा” क्या होता है ?
छात्र:
सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के
देता है..
तो केहता है..”ए लो वीरा”!!"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"टीचर ने पूछा - पास्ट और फ्यूचर टेंस का उदाहरण देकर बताओ?
चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देखकर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं.
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से:
अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,??
तो उससे पहले 100 कौरव और
रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी???
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं.??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे...
एक बुजुर्ग - बच्चों इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा.
लड़के - ये स्टूडेंट नहीं, टीचर है चाचा ! स्कूल ही नहीं आता है.
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"टीचर : तुम 2 दिन स्कूल क्यों नही आये ?.
पप्पू : मैडम , मेरी एक ही चड्ढी है उसे मम्मी ने धो दिया , इसलिए मैं परसों नही आया .
टीचर : और कल क्यों नहीं आये थे ????????
पप्पू : कल मैं स्कूल जाने के लिए निकला था ... रास्ते में आपके घर के बाहर देखा ...
आपकी चड्ढी सूख रही थी ...तो मैंने सोचा आज आप स्कूल नहीं गई . और मैं वापस घर चला गया .
???????
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"टीचर बोर्ड पर लिख रही थी .
पपू : मैडम , आपका व्हिस्पर नीचे गिर गया .??
टीचर ने घबराकर नीचे देखा और कहा -
हरामजादे इसे डस्टर कहते हैं .??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए।
पप्पू एक दम से बोला: अच्छा, अब समझा।????????
टीचर: क्या?
पप्पू: तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है, मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को।
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।?????
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं।
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""टीचर - बताओ डेट और तारीख में क्या अंतर है?
छात्र- सर डेट पर लड़की के साथ जाते है और तारीख पर वकील के साथ जाते है।"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया थ
ा। अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही।
छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"टीचर : A B C D सुनाओ..
पपू : A B C D
टीचर : और सुनाओ…
संता: और सब बढियां, आप सुनाओ!"??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"अध्यापक: “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
पिंटू : मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है।
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
"टीचर: 1 से 5 तक गिनती सुनाओ।
पपु : 1, 2, 3, 5.
टीचर: 4 कहां गया ?
पपू : जी वो तो मर गया।????????
टीचर: मर गया? कैसे मर गया???
पपू : जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 4 की मौत हो गई !
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
पपू : सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"टीचर छात्र से: आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.
छात्र: सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..??
टीचर:
तुम्हारे चरण कमल कहाँ हैं बेटा ।??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
"टीचर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है?
स्टूडेंट: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
"अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:
अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक़्त कहे..
“बच्चों , पर्चियां चाब जाओ, फ्लाइंग आ गयी”!
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
""टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?
शिष्य: कुछ भी कह दो उसको तो .कौनसा सुनाई देता है."
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
ये घरवाले जो सुबह जगाने के लिए पंखे-कूलर बंद कर देते हैं... शास्त्रों में इसे छल-कपट कहा गया है
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??"टीचर ने पूछा - एक साल में कितनी रात्रि होती हैं .
छात्र– 10 रात्रि
टीचर — 10 कैसे
छात्र- 9 नवरात्री और 1 शिवरात्रि.??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
स्टूडेंट सोया हुआ शेर है ...अगर जाग गया तो .........अलार्म बंद करके वापस सो जायेगा.
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..
छात्र– 10 रात्रि
टीचर — 10 कैसे
???????
छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि.
टीचर अभी तक कोमा में हे।
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..✔
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ…….."
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
एक बार प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे
तभी कलेक्टर साहब आ गये
मास्टर जी पकडे गये
बहुत देर उठाने के बाद तब????????
मास्टर की नींद खुली और बोले
बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता है
इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण…!
कलक्टर साहब सन्न….????????
मास्टर से बचकर रहना रे …
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा:
मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं???
मास्टर जी:
भइया, हम गणित के अध्यापक हैं।
दाल हमने ‘मान ली’ है।??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"?????
अध्यापक: किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र: परीक्षा कक्ष!
अध्यापक: बेहोश!
?????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
???????
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।
???????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
सुरेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..??
टीचर :- पप्पू तु बोल.. 1872 में क्या हुआ…?
पप्पू :- गांधीजी ३ साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या???"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"अध्यापक –
टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।
छात्र –
मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
अध्यापक – हां ।
छात्र – अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !…"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"????????
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
????????"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश :"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"??टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
??
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।??
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
??
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..??"
|
टीचर स्टूडेंट Joke
"???????
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।???????
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी !!!
(टीचर बेहोश )
???????"
|