प्रेम

प्रेम शायरी

“ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन हैये कैसा मोड है जिन्‍दगी काजो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”

प्रेम शायरी

“आप पास रहे या दूरहम दिल से दिल की आवाज मिला सकते हैना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हमआपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”

प्रेम शायरी

“दिल में बसता है दिल ए यारजब चाहा सर झुकाया और कर लिया दिदारआखों में है आपके प्‍यार का सरूरआप ही ना जाने हमारा क्‍या कसूर ”

प्रेम शायरी

“जिन्‍दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगेंहम क्‍या हमसे भी अच्‍छे हजार मिलेगेंइन अच्‍छों की भीड में हमे ना भूला देनाहम कहॉ आपको बार बार मिलेगें ”

प्रेम शायरी

“काश खुशियों की कोई दुकान होतीहमें भी उसकी पहचान होतीभर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों सेकिमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”

प्रेम शायरी

“प्‍यार गुनाह है तो होने ना देनाप्‍यार खुदा है तो खोने ना देनाकरते हो प्‍यार जब किसी से तोकभी उस प्‍यार को रोने ना देना ”

प्रेम शायरी

“तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करूतु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करूकहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसेपर नींद न आये तो मैं क्‍या करू ”

प्रेम शायरी

“आंसू पौछकर हंसाया है मुझेमेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझेकैसे प्‍यार न हो ऐसे दोस्‍त सेजिसकी दोस्‍ती ने जीना सिखाया है मुझै ”

प्रेम शायरी

इन्तेजार में उनके सुबह -शाम करते हे ,मुलाक़ात के लम्हों को बदनाम करते हे .गैर के साथ वो महफ़िलो में मशरूफ हे ,हम खिलवत अपनी अपने नाम करते हे .

प्रेम शायरी

निगाहों से दिल को घायल करके चले गए ,वो बेखबर कितनो को पागल करके चले गए,हद से गुजर गया हे अब तो ये दर्द जुदाई का ,किसके नाम वो अपना आँचल करके चले गए .

प्रेम शायरी

सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,बन जाओ ना तुम हमदम हमारे.

प्रेम शायरी

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जायेशमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये प्यार इतना करे कि इतिहास बन जायेऔर तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये

प्रेम शायरी

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

प्रेम शायरी

आप से मिलकर हम कुछ बदल से गयेशेर पडने लगे गुनगुनाने लगेपहले मशूहर थी अपनी संजिदगीअब तो लोगो से मिलने मिलाने लगे..

प्रेम शायरी

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।

प्रेम शायरी

मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।

प्रेम शायरी

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !

प्रेम शायरी

प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।

प्रेम शायरी

बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।

प्रेम शायरी

प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है और हमारे वाली मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।

प्रेम शायरी

प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

प्रेम शायरी

एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता, क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।

प्रेम शायरी

जब भी मैं तुमसे दूर होता हूँ, मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हूँ ! हाँ ! तुमसे इतना प्यार करता हूँ मैं।

प्रेम शायरी

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

प्रेम शायरी

चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा !!!

प्रेम शायरी

प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो शरीरों में निवास करती है !!

प्रेम शायरी

किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है।

प्रेम शायरी

सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।

प्रेम शायरी

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।

प्रेम शायरी

मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।

प्रेम शायरी

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।

प्रेम शायरी

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में` या ‘किसी की दुआओं में` !!

प्रेम शायरी

प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।

प्रेम शायरी

इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?

प्रेम शायरी

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।

प्रेम शायरी

सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं।

प्रेम शायरी

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।

प्रेम शायरी

प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।

प्रेम शायरी

जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं।

प्रेम शायरी

एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए ! पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!!

प्रेम शायरी

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।

प्रेम शायरी

ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।

प्रेम शायरी

जैसे प्यार से सभी चीज़ें आसान लगती हैं, उसी तरह उम्मीद से सब कुछ संभव लगने लगता है।

प्रेम शायरी

तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !

प्रेम शायरी

दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत_काले__ धन की तरह खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये !!

प्रेम शायरी

वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर; हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।

प्रेम शायरी

कोई केह दे उन्हें , अपनी ख़ास हिफाजत किया करे , बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे ।

प्रेम शायरी

खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।

प्रेम शायरी

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…! पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी ।।

प्रेम शायरी

वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज समझते रहे ; नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है !!

प्रेम शायरी

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे , ये दिल उसका हे , अपना होता तो बात और होती ।

प्रेम शायरी

उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!

प्रेम शायरी

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है , इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है !!!

प्रेम शायरी

मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,, पर तुम सी ‪#‎मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये..!!

प्रेम शायरी

लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो, मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.

प्रेम शायरी

मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!

प्रेम शायरी

लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, .. मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।

प्रेम शायरी

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर.... क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम.....!!

प्रेम शायरी

मुझे आदत नहीं कहीं बहुत देर तक ठहरने की,, लेकिन जब से तुम मिले हो ये दिल कही और ठहरता नही !!

प्रेम शायरी

हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!

प्रेम शायरी

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये ,,अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!!

प्रेम शायरी

जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने.... तुम जैसे हजार मिलेंगे मैंने मुस्कुरा कर कहा.... मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..??

प्रेम शायरी

दोनों की पहली चाहत थी , दोनों टूट के मिला करते थे ... वो वादे लिखा करती थी , में कसमे लिखा करता था !!!

प्रेम शायरी

दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है , किसी के दिल में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!

प्रेम शायरी

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता !!!

प्रेम शायरी

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !

प्रेम शायरी

सबूत गूनाहो के होते हैं, बेगुनाह मुहब्बत का क्या सबूत दू ?

प्रेम शायरी

सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!!

प्रेम शायरी

मरते होंगे लाखों तुझ पर पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है !!

प्रेम शायरी

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने...दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है...!!!

प्रेम शायरी

आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!

प्रेम शायरी

सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!

प्रेम शायरी

काश तुम मेरे होते.... साँस ही थम जाती.... अगर, ये अल्फाज तेरे होते....!!

प्रेम शायरी

ज़माने पर यकीन करने की कितनी भी कोशिश करो, सावधान इंडिया का एक एपिसोड सारे मेहनत पर पानी फेर देता है।

प्रेम शायरी

नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके॥

प्रेम शायरी

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे.... इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

प्रेम शायरी

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके....!!

प्रेम शायरी

ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो.... मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए....!!

प्रेम शायरी

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!

प्रेम शायरी

ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख.... तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया....!!

प्रेम शायरी

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का.... बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ....!!

प्रेम शायरी

उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती....!!

प्रेम शायरी

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है....!!

प्रेम शायरी

कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है.... सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!

प्रेम शायरी

मेरी बात सुन ‪#‎पगली‬ अकेले ‪#‎हम‬ ही शामिल नही है इस ‪#‎जुर्म‬ में.... #‎जब_नजरे‬ मिली थी तो ‪#‎मुस्कराई_तू‬ भी थी.

प्रेम शायरी

आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो, हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!

प्रेम शायरी

सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा एहसास की एहमियत होती है।

प्रेम शायरी

अगर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?

प्रेम शायरी

ईश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता !!

प्रेम शायरी

कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!

प्रेम शायरी

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!

प्रेम शायरी

जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है... उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

प्रेम शायरी

हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!

प्रेम शायरी

अगर इश्क़ करो तो अदब-ऐ-वफ़ा भी सीखो,यु दोस्त के रूम पर ले जाकर ठोकना मोहब्बत नही होती !!

प्रेम शायरी

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

प्रेम शायरी

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

प्रेम शायरी

कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती....!!!

प्रेम शायरी

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती...., अपना वजूद भूलाना पडता है,किसी को अपना बनाने के लिए...।

प्रेम शायरी

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . . वो एकभोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

प्रेम शायरी

खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,., तो खुद आज़माया होगा,.,., हमारी तो औकात ही क्या है,.,., इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा !!

प्रेम शायरी

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

प्रेम शायरी

जब से देखा है तेरी आँखों मे झाक कर कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए हैं दीवानें तुम्हें कोई और देखें अच्छा नहीं लगता...!! ...

प्रेम शायरी

सदीयो से जागी आँखो को एक बार सुलाने आ जाओ.. माना की तुमको प्यार नहीं नफरत ही जताने आ जाओ.. जिस मोङ पे हमको छोङ गये हम बैठे अब तक सोच रहे.. क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए बस यह समझाने आ जाओ..

प्रेम शायरी

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे. ...

प्रेम शायरी

प्यार की कोई हद समझना मेरे बस की बात नहीं दिल की बातों को न करना मेरे बस की बात नहीं कुछ तो बात है तुझमें तब तो दिल ये तुमपे मरता है वरना यूँ ही जान गँवाना मेरे बस की बात नहीं..।।...

प्रेम शायरी

प्रेम देह का मिलन नहीं है प्रेम दिलों का जुड़ना है चोटी पर चढ़कर मैं सोचूँ आगे बढूँ कि मुडना है समझ मुझे समझाती है ये रुक जाओ गिर जाओगे प्रेम कह रहा पंख पसारो नीलगगन तक उड़ना है.. ...

प्रेम शायरी

तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ..जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ..मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह..तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ....!! ...

प्रेम शायरी

ढूँढता हूं मैं जब अपनी ही खामोशी को मुझे कुछ काम नहीं दुनिया की बातों से आसमाँ दे न सका चाँद अपने दामन का माँगती रह गई धरती कई रातों से..।।

प्रेम शायरी

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है ..!!!

प्रेम शायरी

मोह्ब्बत किसी ऐसे सख्स की तलाश नही करती...जिसके साथ रहा जाये मोह्ब्बत तो ऐसे सख्स की तलाश करती हे..जिसके बगेर रहा न जाये!!

प्रेम शायरी

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता . तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता . जब बी देखता वो अपने हाथों को उसे हमारा ख़याल तो आया होता

प्रेम शायरी

ज़िंदगी के लिए जान ज़रूरी है पाने के लिए अरमान ज़रूरी है हमारे पास चाहे हो कितना ही गम पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है…

प्रेम शायरी

दर्द जितना है मेरी निगाहों मे ना दे खुदा किसीकि रहो मे बिताना चाहते थे ज़िंदगी जिनकी बाहों मे शायद मौत भी ना मिल पाएगी उनकी पनाहो मे…

प्रेम शायरी

हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने

प्रेम शायरी

तुजे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे. तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी हे की हम मर भी जाये पर तुजे रोने नहीं देगे.

प्रेम शायरी

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है हर मिलन जुदाई से होती है रिस्तो को कभी परख कर देखना दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है

प्रेम शायरी

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर

प्रेम शायरी

हमारे चले जाने के बाद ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे कहा चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आ कर बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…

प्रेम शायरी

प्यारा सा एसास हो तुम हर पल मेरे पास हो तुम जीना की इक आस हो तुम मन का इक विशवास हो तुम शायद इस लिए कुछ खास हो तुम

प्रेम शायरी

चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती अरमान तो भूख होती है दिल मे मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती…

प्रेम शायरी

न हम खफा है तुम से न कोई फरयाद करते है तुम कॉल करो या न करो ये जान लो हम तुम्हे हर पल याद करते

प्रेम शायरी

सिर्फ एहसास होता है चाहत मे इकरार नहीं होता दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता ये कब समझोगे मेरे दोस्तों दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता.

प्रेम शायरी

हर छलकती बोतल शराब नहीं होती हर खिलती हुई कलि गुलाब नहीं होती चाहते तो ताजमहल हम भी बनवा देते लेकिन हर एक लड़की मुमताज नहीं होती.

प्रेम शायरी

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…

प्रेम शायरी

फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका हर दिल दिवाना है आपका लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका

प्रेम शायरी

कभी किसी से प्यार मत करना हो जाए तो इनकार मत करना निभा सको तो चलना उसकी राह पर वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना

प्रेम शायरी

रूप का आकर्षण प्यार नही होता हर किसी पे ना मर छोरे क्योकि हर के पास सच्चा प्यार नही होता

प्रेम शायरी

बहुत खुबसूरत है आखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चहिये ज़माने की खुसिया अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

प्रेम शायरी

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है…

प्रेम शायरी

प्यार मे कुछ कुछ होता है प्यार मे दिल तो पागल है प्यार मे कभी खुशी कभी गम प्यार एक ऐसी पहेली है जो ना तुम जानो ना हम

प्रेम शायरी

अपनो को दूर होते देखा सपनो को चूर होते देखा अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा

प्रेम शायरी

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..

प्रेम शायरी

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है यूँ तो रातों को नींद नही आती पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है

प्रेम शायरी

दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींद में ख्वाब उनका था कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

प्रेम शायरी

गुल को गुलाब बना देते गुलाब को कमल बना देते जानम तुम हम पर मरते नहीं वरना जोधपुर में भी ताजमहल बना देते

प्रेम शायरी

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है

प्रेम शायरी

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे एक पल मे किसी को भुला ना देना ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…

प्रेम शायरी

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो यु तुम हमें इशारा ना करो दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो…

प्रेम शायरी

टूटा हो दिल तो दुःख होता है करके मोहह्बत ये दिल रोता है दर्द का एहसास तो तब होता है आपको…… जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है

प्रेम शायरी

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना में उसके गम में शरीक हूँ पर मेरा गम न उसे बता देना जिन्दगी कागज की किश्ती सही शक में न बहा देना

प्रेम शायरी

आग सूरज मैँ होती हैँ जलना जमीन को पडता हैँ मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ

प्रेम शायरी

ए खुदा मोहूबत भी तूने अजीब चीज बनाए है तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है लेकिन तुजे नहीं किसी और को पानेके लिये…

प्रेम शायरी

उनका भी कभी हम दीदार करते है उनसे भी कभी हम प्यार करते है क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है

प्रेम शायरी

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये

प्रेम शायरी

आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई आपको याद करना आदत की बात हो गई आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज की आपको भूलना अपने बस से बहार की बात हो गई

प्रेम शायरी

प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछा प्यार केसा होता है तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहा जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है प्यार उनके जैसा प्यारा होता है

प्रेम शायरी

सूरज आग उगलता है सहना धरती को पड़ता है मोह्हबत निगाहे कराती है सहेना दिल को पड़ता है

प्रेम शायरी

अपनो को दूर होते देखा सपनो को चूर होते देखा अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा

प्रेम शायरी

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

प्रेम शायरी

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

प्रेम शायरी

वो दिन दिन नही..वो रात रात नही.. वो पल पल नही जिस पल आपकी बात नही.. आपकी यादो से मौत हमे अलग कर सके. मौत की भी इतनी भी औकात नही

प्रेम शायरी

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने...

प्रेम शायरी

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे पर जब जब सामने आया उनका चेहरा सोचा एस बार देखले अगली बार भूल जाएँगे…..

प्रेम शायरी

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो और जिस से तू प्यार करे वो तक़दीर मेरी हो.

प्रेम शायरी

इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया हर खुशी से हमे अंजान कर दिया हमने तो कभी नही चाहा की हमे भी मोहब्बत हो लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया…………..

प्रेम शायरी

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको

प्रेम शायरी

सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी आशुंओ की बहती नदी होगी मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी

प्रेम शायरी

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही वो यादें क्या जिसमे तुम नही और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही

प्रेम शायरी

मंदिर में जप करता हूँ मस्जिद में आदाब करता हूँ इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ

प्रेम शायरी

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है .. शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है… कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम …………. और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है…

प्रेम शायरी

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते हैं……

प्रेम शायरी

जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है

प्रेम शायरी

कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल

प्रेम शायरी

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है इश्क़ नही किया तो करके देखो ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…

प्रेम शायरी

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता है जो पास उसे संभाल के रखना खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…

प्रेम शायरी

शायर तो हम है शायरी बना देंगे आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़ आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे

प्रेम शायरी

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे

प्रेम शायरी

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने

प्रेम शायरी

तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता

प्रेम शायरी

वो रात दर्द और सितम की रात होगी जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…

प्रेम शायरी

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

प्रेम शायरी

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है

प्रेम शायरी

शुबह होती नही शाम ढलती नही नज़ाने क्या खूबी है आप मे के आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही

प्रेम शायरी

डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है

प्रेम शायरी

ये लडकियों के बाल है लडको को फ़साने के जाल चूस लेती है खून जिस्म का सारा इसी लिए होते है इनके होठ लाल

प्रेम शायरी

बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते महफिल में इश्क बहाया नहीं करते आज फिर उन्ही के आने का करार है देव वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते

प्रेम शायरी

क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है लगने लगते है अपने भी प्यारे और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…

प्रेम शायरी

ऐसे नहीं तुम्हे तनहा छोड़ेंगे हम यूँही नहीं जिन्दगी से रिश्ता तोड़ेंगे हम अब मौत बनही जुदा न कर पाएगी हमें जहाँ तेरी सांस ख़तम होअपनी जोड़ देंगे हम !!

प्रेम शायरी

मुकदर से लड़ सकू ये मेरी औकात नहीं मैं वो शख्स हु खुदा जिसके साथ नहीं मुझसे दिल लगाने की बात ना करो मोहब्बत मेरे बस की बात नहीं !!

प्रेम शायरी

चुप रहते है की कोई खफा ना हो जाए हमसे भी कोइ रुसवा ना हो जाए बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है मिलने से पहले ही कहीं जुदा ना हो जाए !!

प्रेम शायरी

तुम्हे देखने की तमन्ना है इस दिल में तुम्हे छू सकू तो बड़ी बात होगी उस पल के सदके में सब कुछ लुटा दुं जिस पर हमारी मुलाक़ात होगी !!

प्रेम शायरी

भुलाना तुम्हे ना आसान होगा जो भूले तुम्हे तो वो नादान होगा आप तो बसते हो दिल में हमारे आप हमें ना भुलाए तो ये आपका अहेसान होगा !!

प्रेम शायरी

जिंदगी उदास होने का नाम नहीं दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद रखो इस से बढ़कर हमें कोई इनाम नहीं !!

प्रेम शायरी

हर लब्ज़ को कागज पर उतारा नहीं जाता हर नाम को सरे आम पुकारा नहीं जाता होती है प्यार में कुछ राझ की बातें यूँही इस खेल में हारा नहीं जाता !!

प्रेम शायरी

जिन्दगी में कभी प्यार मत करना हो जाए तो इनकार मत करना निभा सको तो चलना उस राह पर वर्ना किसीकी जिन्दगी बरबाद मत करना !!

प्रेम शायरी

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते यह आलम है आपके मिलने का आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते !!

प्रेम शायरी

हसरतों से आपकी राह सजा देंगे सपनो की दोलत आप पर लुटा देंगे ना कोई फुल है आज मेरे दामन में लेकिन आपके आने पर पलकें बिछा देंगे !!

प्रेम शायरी

वफाओं में मेरी इतना असर तो आये जिन्हें ढूंढती है नजरें वह नजर तो आये हम आ जायेंगे पलक झुकने से पहले आपने याद किया ये खबर तो आये !!

प्रेम शायरी

ना जाने कब वो रिश्ता बन गया कोई अनजाना ना जाने कब अपना बन गया हमें अहसास भी ना हुआ और कोई हमारी जिन्दगी की जरुरत बन गया !!

प्रेम शायरी

हर दुआ कुबूल नहीं होती हर आरझू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हो उनके लिए ढकने जरुरी नहीं होती !!

प्रेम शायरी

रोज किसीका इन्तजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है काश की कोइ समज पाता चुप रहने वालो को भी किसीसे प्यार होता है !!

प्रेम शायरी

जिन्दगी में बहुत बार वक्त ऐसा आएगा जब आपका चाहने वाला ही आपको रुलाएगा मगर भरोसा रखना उस पर की अकेले में वह आपसे ज्यादा आंसू बहायेगा !!

प्रेम शायरी

चाह कर भी जुदा ना रह सकोगे रूठ कर भी खफा ना रह सकोगे हम प्यार ही कुछ ऐसे निभाएंगे की आप हमारे बिना एक पल भी ना रह सकोगे !!

प्रेम शायरी

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही ना हो कैसे कह दू की आपको लग जाए मेरी उमर क्या पता अगले पल मेरी उमर ही ना हो !!

प्रेम शायरी

यूँ ही आँखों से आंसु बहते नहीं किसी और को हम अपना कहते नहीं एक आप ही हो जो दिल में रुक से गए हो वर्ना रुकने के लिए हम किसीको कहते नहीं !!

प्रेम शायरी

दुनिया की भीड़ में एक दुआ है हमारी जिस में मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी जब भी आप मुस्कुराए अपने दिल से समजना दुआ कुबूल हुई हमारी !!

प्रेम शायरी

उसकी एक याद बेचेन बना जाती है हर पल में उसकी सूरत नजर आती है कैसा हाल किया उसने प्यार में की नींद भी आती है तो आँख बुरा मान जाती है !!

प्रेम शायरी

प्यार किया है प्यार करेंगे आखरी सांस तक तेरा इन्तजार करेंगे अगर छोड़ दिया तूने तो यंही खड़े मौत का इन्तजार करेंगे !!

प्रेम शायरी

दोनों आँखों में आकाश लिए फिरते है हम अपनी नींद आपके नाम करते है जब भी पलक झपके आपकी समज लेना हम तुम्हे ही याद करते है !!

प्रेम शायरी

करनी खुदा से कुछ फ़रियाद बाकी है हमें उसे कहने की कुछ बात बाकी है मौत आएगी तो भी कह देंगे रुक ज़रा अभी मेरे प्यार की मुलाक़ात बाकी है !!

प्रेम शायरी

वो हमसफ़र कैसे थे जो सफ़र छोड गए बिना कसूर प्यार का रिश्ता तोड गए वो कभी हमको याद करते ही नहीं और खुद की यादों में हमें तड़पता छोड़ गए !!

प्रेम शायरी

नदी से किनारे छूट जाते है आसमान से तारे टूट जाते है जिन्दगी की राह में अक्सर ऐसा होता है जिसे हम दिलसे चाहते है वही हमसे रूठ जाते है !!

प्रेम शायरी

फिर चुपके से याद आ गया कोई इन हसती हुई आँखों को रुला गया कोई क्या थी उनके चहेरे की मासूमियत इस नफरत भरे दिल को महोब्बत सिखा गया कोई !!

प्रेम शायरी

जुबां पे आज उसका नाम आ गया प्यासे के हाथ जैसे जाम आ गया डोले कदम तो गिरे उनकी बहो में हम आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया !!

प्रेम शायरी

प्यार कहते हैआशिकी कहते है कुछ लोग उसे बंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है !!

प्रेम शायरी

तुम्हारी हसी कभी कम ना हो ये आँखे कभी भी नम ना हो तुम को मिले जिन्दगी की हर ख़ुशी भले इस ख़ुशी में शामिल हम ना हो !!

प्रेम शायरी

जब भी किसी के सपने किसी के अरमान बन जाए जब किसी की हंसी किसी की मुस्कान बन जाए बेपनाह प्यार कहते है उसे जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाए !!

प्रेम शायरी

मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं अब ये आइना भी क्या काम का मेरे मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं !!

प्रेम शायरी

कमी तो बस इतनी है मोहब्बत के फसाने में जिससे दिल ढूंढता है वो नहीं मिलता है जमाने में यहां सब अपनी अपनी मंजिलों के रास्ते में हैं कोई उलझा है खोने में कोई खोया है पाने में !!

प्रेम शायरी

मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है कुछ अपने तकदीर से डर लगता है जो मुझे तुझसे जुदा करती है मुझे उस हाथ की लकीर से डर लगता है !!

प्रेम शायरी

पनाहों में जो आया हो उस पर वार क्या करना जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर से अधिकार क्या करना मोहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है जो हो मालूम गहरायी तो दरिया पार क्या करना !!

प्रेम शायरी

नफरत तुम कभी न करना हमसे हम ये सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना हमसे ऐतबार नहीं आपकी दुनिया से हंस कर चले जाएंगे !!

प्रेम शायरी

तन्हाईयों से नहीं महफिल से डरते है दुनिया से नहीं हम खुद से डरते है यूं तो बहुत कुछ खोया है हमने न जाने क्यों तुम्हें खोने से डरते है !!

प्रेम शायरी

माना की कभी दिल की बात नहीं मानोगे पर आंखो में जो है वो कैसे छुपाओगे वादा रहा ये हमारा तुमसे जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओगे !!

प्रेम शायरी

मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है ये दुनिया खूबसूरत हो गई है खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूं मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है !!

प्रेम शायरी

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती हर किसी को मोहब्बत रास नहीं आती ये तो अपने-अपने नसीब की बात है कोई भूलता नहीं और किसी को याद ही नहीं आती !!

प्रेम शायरी

जिसमें तू नहीं वो मेरी तमन्ना अधूरी है तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है !!

प्रेम शायरी

जाना कहा था और कहां आ गए दुनिया में बन कर मेहमान आ गए अभी तो प्यार की किताब खोली थी और न जाने कितने इम्तिहान आ गए !!

प्रेम शायरी

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर बाते रह जाती हैं कहानी बन कर पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा कभी मुस्कान तो कभी पानी बनकर !!

प्रेम शायरी

देखो मेरी आंखो में ये ख्वाब किसके हैं देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं !!

प्रेम शायरी

बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया !!

प्रेम शायरी

आंखों को जब किसी की चाहत हो जाती है उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है कैसे भूल सकता है कोई किसी को जब किसी को किसी की आदत हो जाती है !!

प्रेम शायरी

किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है !!

प्रेम शायरी

बहते अश्कों की जुबां नहीं होती लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती मिले जो प्यार तो कद्र करना किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती !!

प्रेम शायरी

कोई अच्छी सी सजा दो मुझे चलो ऐसा करो रूला दो मुझे तुम्हें भूलूं तो मौत आ जाए दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे !!

प्रेम शायरी

बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों !!

प्रेम शायरी

बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो एक बात तो बताओ आज पूछता हूं तुमसे क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो !!

प्रेम शायरी

दर्द जितना सहा जाए उतना ही सहना किसी के दिल को लग जाएं वो बात न कहना मिलते हैं हमारे जैसे लोग बहुत कम इसलिए कभी अलविदा न कहना !!

प्रेम शायरी

हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएंगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना !!

प्रेम शायरी

इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!

प्रेम शायरी

खूबसूरत क्या कह दिया उनको हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गई तराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी तराश दिया तो खुदा हो गई !!

प्रेम शायरी

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है उनके इंतजार में दिल तरसता है क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!

प्रेम शायरी

आपकी आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गई नीची हुईं तो हया बन गई जो झुक कर उठी तो खता बन गई और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!

प्रेम शायरी

इश्क ने हमें बेनाम कर दिया हर खुशी से हमें अंजान कर दिया हमने तो कभी नहीं चाहा किहमें भी मोहब्बत हो लेकिन आप की एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया !!

प्रेम शायरी

रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!

प्रेम शायरी

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!

प्रेम शायरी

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है !!