दोस्ती शायरी
दुआ करते हैं हम सर झुका के,आप अपनी मंज़िल को पाए,अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए.
|
दोस्ती शायरी
फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है,अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क्यूकी वो चुभ कर भी याद आते है.
|
दोस्ती शायरी
"वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है."
|
दोस्ती शायरी
"हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती."
|
दोस्ती शायरी
"कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं."
|
दोस्ती शायरी
"आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम."
|
दोस्ती शायरी
"सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."
|
दोस्ती शायरी
"सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो."
|
दोस्ती शायरी
"हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते."
|
दोस्ती शायरी
"तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी.. "
|
दोस्ती शायरी
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना."
|
दोस्ती शायरी
"काश कुछ ऐसा हो जाये,
SMS इन्कमिंग भी चार्जेबल हो जाये,
मेरे दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर मुझे मनाकरें,
और मुझे उनकी जेब ढीली करने में मज़ा आ जाये।"
|
दोस्ती शायरी
"कंजूसों की जिंदगी क्या जीना,
कभी हमारी तरह भी जिया करो,
रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती,
कभी खुद भी SMS किया करो."
|
दोस्ती शायरी
"इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते."
|
दोस्ती शायरी
"न मोह न माया है,
आलस तुम्हीं को आया है,
हमें भी मैसेज करके देख लो,
नोकिया ने मोबाइल सिर्फ तुम्हारी गर्लफ्रैंड के लिये नहीं बनाया है."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की."
|
दोस्ती शायरी
"कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।"
|
दोस्ती शायरी
"बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।"
|
दोस्ती शायरी
"बिकता है गम इश्क के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं.
एक छोटे से इंकार में,
हो जाओ अगर ज़माने से दुखी,
तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में."
|
दोस्ती शायरी
"न मंदिर न भगवान,
न पूजा न स्नान,
शाम होते ही हमारा सबसे पहला काम
एक प्यारा सा SMS अपनी दोस्ती के नाम."
|
दोस्ती शायरी
"सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो.
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले,
अब इस दुनिया में हम न हो."
|
दोस्ती शायरी
"गम न हो वहां जहां हो फसाना तेरा,
खुशिंया ढूंढती रहे आशियाना तेरा.
वो वक़्त ही न आए जब तू उदास हो,
ये दुनिया भुला न सके मुस्कुरना तेरा."
|
दोस्ती शायरी
"गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्त को भूलना ग़लत बात है.
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-'क्या बात है'"
|
दोस्ती शायरी
"मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का. क्यूँ क़ि...
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती."
|
दोस्ती शायरी
"सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती"
|
दोस्ती शायरी
"दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है."
|
दोस्ती शायरी
"दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं,
आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है,
आप ये कैसा करिश्मा है आपका,
जो हमको इतना याद आते हैं आप."
|
दोस्ती शायरी
"चाँद की दोस्ती,
रात से सुबह तक.
सूरज की दोस्ती,
दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.."
|
दोस्ती शायरी
"अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
खुशी में गले लगा सकते हैं और
गुस्से में लात भी मार सकते हैं."
|
दोस्ती शायरी
"किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है"
|
दोस्ती शायरी
"आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.."
|
दोस्ती शायरी
"बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.."
|
दोस्ती शायरी
"आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है…"
|
दोस्ती शायरी
"जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"
|
दोस्ती शायरी
"ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."
|
दोस्ती शायरी
"प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.."
|
दोस्ती शायरी
"कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्ती सिर्फ जज्बात नहीं होती
कुछ तो ख्याल आया होगा खुदा को
वरना
यूं ही आपकी हमसे मुलाकात न होती."
|
दोस्ती शायरी
"सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको ."
|
दोस्ती शायरी
"कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए,
कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.."
|
दोस्ती शायरी
"लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए...."
|
दोस्ती शायरी
"खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना
यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.."
|
दोस्ती शायरी
"किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया."
|
दोस्ती शायरी
"बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।"
|
दोस्ती शायरी
"एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से..
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पुरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से"
|
दोस्ती शायरी
"सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा,"
|
दोस्ती शायरी
"दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है,"
|
दोस्ती शायरी
"दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं."
|
दोस्ती शायरी
"फूलों से खूबसूरत कोई नही.
सागर से गहरा कोई नही.
अब आपकी क्या तारीफ करू...
ऐ दोस्त,
आप जैसा... नालायक कोई नही."
|
दोस्ती शायरी
"आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है."
|
दोस्ती शायरी
"ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,
दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना....,
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं.....,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं."
|
दोस्ती शायरी
"दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का...,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का."
|
दोस्ती शायरी
"रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो."
|
दोस्ती शायरी
"रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं."
|
दोस्ती शायरी
"अपनों को याद करना प्यार हैं,
गैरों का साथ देना संस्कार हैं,
दुश्मनो को माफ करना उपकार हैं,
और आप जैसे दोस्तों को परेसान करना जन्मसिद्ध अधिकार हैं."
|
दोस्ती शायरी
"चाहत किसी की गुलाम नहीं होती,
मोहब्बत कभी सरे-आम नहीं होती,
कैसे भूल जाए आपकी यादों को...,
क्योकि हमारी दोस्ती की "सरवर" कभी जाम नहीं होती."
|
दोस्ती शायरी
"हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा."
|
दोस्ती शायरी
"हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए,
की हमें कोई याद नहीं करते,
जिसका हो आप जैसा प्यारा दोस्त,
वो कभी खुदा से भी फरियाद नहीं करते."
|
दोस्ती शायरी
"हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं."
|
दोस्ती शायरी
" दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे."
|
दोस्ती शायरी
"उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना,
साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना,
हर कदम पे साथ हैं हम आपके,
अगर अपना समझते हो तो..
एक बार नहीं दस बार आज़माना."
|
दोस्ती शायरी
"कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता."
|
दोस्ती शायरी
"न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना....,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना ....."
|
दोस्ती शायरी
"कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको."
|
दोस्ती शायरी
"रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है......."
|
दोस्ती शायरी
करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद बाकी है,
हमें उनसे कहनी कुछ बात बाकी है,
मौत आएगी तो कह देंगे जरा रुक,
अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है !!
|
दोस्ती शायरी
प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाज़वाब होती है !!
|
दोस्ती शायरी
ख्वाहिश दिल से जताई नहीं जाती,
दोस्तों की याद यूँ ही भुलाई नहीं जाती,
चलो हम ही एस एम एस कर देते है,
दोस्तों से तो तकलीफ उठाई नहीं जाती !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते है,
अगर भुलाना चाहो तो और याद आते है,
बस जाते है वो दिल में इस तरह की,
आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है !!
|
दोस्ती शायरी
यकीन पे यकीन दिलाते है दोस्त,
राह चलते को बेवकूफ बनाते है दोस्त,
शरबत बोल के दारू पिलाते है दोस्त,
पर कुछ भी कहो साले बहुत याद आते है दोस्त !!
|
दोस्ती शायरी
फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नहीं जाता,
कितने भी दूर रहो ए दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नहीं जाता !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती से प्यारा कोई रिश्ता नहीं होता,
दुनिया में हर कोई इसे मिटा नहीं सकता,
हमारा तो आप से वो रिश्ता है,
जिसे दुनिया तो क्या खुदा भी मिटा नहीं सकता !!
|
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी में हमेशा नए दोस्त मिलेंगे,
कही ज्यादा तो कही कम मिलेंगे,
एतबार जरा सोचकर करना,
मुमकिन नहीं तुम्हे हर जगह हम मिलेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
कोई कहता है चाँद है सबसे प्यारा,
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा,
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा,
जो पढ़ रहा है SMS हमारा !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए,
दोस्त मिलते नहीं बिखर जाने के लिए,
दोस्ती करके खुश रहोगे इतना की,
वक़्त ही नहीं मिलेगा आंसू बहाने के लिए !!
|
दोस्ती शायरी
मेरी दोस्ती का अंदाज़ा न लगा पाओगे,
खुद को भूल जाओगे मगर हमको न भूल पाओगे,
एक बार हमसे जुदा होकर तो देखो,
हमारे बगैर जीना भूल जाओगे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त तेरा बहुत सहारा है,
वरना इस दुनिया में कौन हमारा है,
लोग मरते है मौत आने पर,
हमे तो आपकी दोस्ती ने मारा है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं,
दोस्ती नाम है उम्र भर साथ निभाने का !!
|
दोस्ती शायरी
एक दिन मुस्कुराहट ने हमसे पूछा,
हर पल हमें क्यों भूल जाते हो,
याद तो हम अपने दोस्तों को करते है,
तुम क्यों चले आते हो !!
|
दोस्ती शायरी
बहुत खूबसुरत है यह साथ तुम्हारा,
बना दीजिये इससे किस्मत हमारी,
उसे और क्या चाहिए दुनिया में,
जिसे मिल गयी हो दोस्ती तुम्हारी !!
|
दोस्ती शायरी
जिंदगी नहीं हमे दोस्तो से प्यारी,
दोस्तो पर हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी जैसी आज है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है,
हर सुख और दुःख में साथ होता है,
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं, सुदामा के लिए रोता है,
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड का साथ ज़रूरी होता है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती गुनाह है तो होने मत देना,
दोस्ती खुदा है तो खोने मत देना,
जब करो दोस्ती किसी से कभी,
तो उस दोस्त को रोने मत देना !!
|
दोस्ती शायरी
जिसका वजूद नहीं, वह हस्ती किस काम की,
जो मजा न दे, वह मस्ती किस काम की,
जहा दिल न लगे, वो बस्ती किस काम की,
हम आपको याद न करे तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की !!
|
दोस्ती शायरी
समुन्दर की ख़ामोशी, उसकी गहराई बताती है,
दोस्तों की कमी, अपनी तन्हाई बताती है,
वैसे तो दोस्त हमेशा प्यारे होते है,
पर उनकी किंमत उनकी जुदाई बताती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का रिश्ता तो अंजानो को भी जोड़ देता है,
हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है,
वो साथ देते है तब,
जब साया भी साथ छोड़ देता है !!
|
दोस्ती शायरी
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है की जिंदगी वफ़ा ना करे !!
|
दोस्ती शायरी
मन में आपके हर बात रहेगी,
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी,
चाहे हम भुला दे ज़माने को,
मगर आपकी यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो,
हम तो अभी इन बातो से अनजान है,
सिर्फ एक गुजारिश है की भूल ना जाना हमे,
क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है !!
|
दोस्ती शायरी
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती,
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ भी नहीं,
पर मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर ख़ुशी हमे हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमे,
आपकी दोस्ती हमे जान से भी प्यारी लगती है !!
|
दोस्ती शायरी
जो सफ़र की शुरुआत करते है,
वो ही मंजिल को पार भी करते है,
बस एक बार साथ चलने का हौसला तो रखिये,
अच्छे दोस्तों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते है !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे,
पर मान जाना मनाने से,
वरना ये भीगी पलकें लेकर हम कहाँ जाएँगे !!
|
दोस्ती शायरी
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के ग़मों को भी है जानते हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
आज भी हंसकर जीना जानते है हम !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपकी दोस्ती की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है !!
|
दोस्ती शायरी
चाँद को कभी अकेला ना पाओगे,
आगोश में सितारे मिल ही जायेंगे,
कभी अगर तन्हा हो तो आँखे बंद कर लेना,
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को ज़रुर पाओगे !!
|
दोस्ती शायरी
असली हीरे की चमक नहीं जाती,
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्त होते है इतने ख़ास की,
दूर रहने पर भी उनकी महक नहीं जाती !!
|
दोस्ती शायरी
अजनबी गलियों से हम गुजरा नहीं करते,
दर्द-ए-दिल हम लिया और दिया नहीं करते,
ये दोस्ती का रिश्ता सिर्फ तुमसे है,
वर्ना इतने मैसेज हम भी किसी को किया नहीं करते !!
|
दोस्ती शायरी
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर तेरा !!
|
दोस्ती शायरी
गुनाह करके सज़ा से डरते है,
पी के ज़हर दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों की बेवफाई से डरते है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !!
|
दोस्ती शायरी
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारेंगे आप दिल से मेरे दोस्त,
जिंदगी से साँसे उधार लेकर आयेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
अब और मंजिल पाने की हसरत नहीं रही,
किसी की याद में मर जाने की फितरत नहीं रही,
आप जैसा दोस्त जब से मिला है तो,
किसी और को दोस्त बनाने की जरुरत नहीं रही !!
|
दोस्ती शायरी
बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,
हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,
फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस होता है जब वो जुदा होता है,
बिना दोस्त के जीना सजा होता है,
और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है !!
|
दोस्ती शायरी
जो पल पल चलती रहे, उसे जिंदगी कहते है,
जो हरपल जलती रहे, उसे रोशनी कहते है,
जो पलपल खिलती रहे, उसे मोहब्बत कहते है,
जो साथ न छोड़े कभी, उसे दोस्ती कहते है !!
|
दोस्ती शायरी
आंसू बहे तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है !!
|
दोस्ती शायरी
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ !!
|
दोस्ती शायरी
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है,
तुम रूठों तो आँखें मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो, दोस्ती ऐसी होती है !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज़ है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसी ही रहेगी, जैसे आज है !!
|
दोस्ती शायरी
याद रख कर मेरी दोस्ती को तुमने,
मेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया,
इस मोबाइल में यह आखरी रुपया था,
देखो हमने वो भी तेरे नाम कर दिया !!
|
दोस्ती शायरी
महक दोस्ती की किसी इश्क से कम नहीं होती,
यह दुनिया इश्क में कफ़न नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे दोस्तों का,
तो ये जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती हमारे सुरो का साज़ है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे आज है !!
|
दोस्ती शायरी
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
की जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हंसती आँखों से भी आंसू निकल आयेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहाँ की,
बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की !!
|
दोस्ती शायरी
अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती,
हर गम की दवा है दोस्ती,
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल,
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी !!
|
दोस्ती शायरी
ज़ज्बात इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम न होने देंगे,
दोस्ती का हर इल्ज़ाम अपने सर पर ले लेंगे हम,
पर दोस्त हम तुम्हे कभी बदनाम न होने देंगे !!
|
दोस्ती शायरी
ना आसमान से टपकाए गये हो,
न ऊपर से गिराए गए हो,
कहाँ मिलते है आप जैसे दोस्त,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो !!
|
दोस्ती शायरी
अए दोस्त, तेरी दोस्ती पर नाज़ करते है,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते है,
हमें नहीं पता घर वाले बताते है,
हम नींद में भी आपसे बात करते है !!
|
दोस्ती शायरी
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
जिंदगी हो जाती हमारी बेजान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता !!
|
दोस्ती शायरी
यह मत देखो कोई श़ख्स गुनहगार कितना है,
यह देखो वह आपके साथ वफ़ादार कितना है,
यह मत सोचो उसमें क्या-क्या कमजोरियां है,
यह देखो की वह श़ख्स दिलदार कितना है !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दुआओं से हमें वो सहारा मिला,
जो मिल न सका वो किनारा मिला,
किन लफ्जो में हम बयाँ करें,
जाने इतनी भीड़ में मुझे दोस्त इतना प्यार मिला !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त साथ में हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी समशान है,
सारा खेल दोस्ती का है,
वरना जनाजा और बारात एक समान है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती की ये दिन है की रात है,
इसमे तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है !!
|
दोस्ती शायरी
यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा !!
|
दोस्ती शायरी
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
तुफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते है !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है,
दूर तक यादों की ज़ंजीर नज़र आती है,
मैं देखूं तो क्या देखूं ए दोस्त,
हर चेहरे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ रिश्ते अंजाने में बन जाते है,
पहले दिल से फिर ज़िंदगी से जुड़ जाते है,
कहते है उस दौर को दोस्ती,
जिसमे अंजाने न जाने कब अपने बन जाते है !!
|
दोस्ती शायरी
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती,
साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
सच्ची दोस्ती बेजान होती है,
ये तो आँखों से बयाँ होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त ऐसा हो की धड़कन में बस जाये,
सांस भी लूँ तो खुशबु उसकी आये,
उसके प्यार का नशा आँखों पे ऐसा चले,
की बात कोई भी हो नाम उसका आये !!
|
दोस्ती शायरी
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है !!
|
दोस्ती शायरी
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती,
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी !!
|
दोस्ती शायरी
वादा करते है दोस्ती निभायेंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे,
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमे,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमे,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमे !!
|
दोस्ती शायरी
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती,
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ भी नहीं,
मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है,
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है !!
|
दोस्ती शायरी
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे,
सूरज हर शाम ढलता रहे,
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे !!
|
दोस्ती शायरी
खुशियाँ इतनी हो की आँखों में आंसू जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन की वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह की,
साथ गुजरा हुआ हर पल जिंदगी बन जाये !!
|
दोस्ती शायरी
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों की नज़दीकियो से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!
|
दोस्ती शायरी
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
दिल को मिला सुकून कोई हमे याद तो करता है,
याद न सही फ़रियाद तो करता है,
आँखों ने ढूंढ लिया है ऐसा दोस्त,
जो बात न सही पर याद तो करता है !!
|
दोस्ती शायरी
हम खुद पे गुरुर नहीं करते,
किसी को दोस्ती करने पर मजबूर नहीं करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते !!
|
दोस्ती शायरी
एहसास-ए-आरज़ू को दिल से मिटा न सकोगे,
भूलना चाहो हमें भुला न सकोगे,
ये चिराग़-ए-दोस्ती दिल से जलाया है हमने,
जल जाओगे मगर इसे बुझा ना सकोगे !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती अब बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते है,
हमारे लिए तो जिंदगी है आपकी दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
ए दोस्त तेरी दोस्ती का क़र्ज़ हर हाल में चुकायेंगे,
तेरे लिए खुदा का कहना भी हम टाल जायेंगे,
ए दोस्त तेरी दोस्ती की कसम,
तेरे लिए इस दिल को भी सीने से अलग कर जायेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती तेरी वफा ही काफी है,
तमाम उम्र ये आसरा ही काफी है,
जहाँ कहीं भी मिलो मिल के मुस्कुरा देना,
मेरे जीने के लिए तेरी यह अदा ही काफी है !!
|
दोस्ती शायरी
सादगी में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
आपकी दोस्ती हमको सबसे निराली लगी,
ये ना टूटे कभी यही दुआ है,
क्योंकि यही इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ मीठे पल याद आते है,
पलकों पर आंसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है !!
|
दोस्ती शायरी
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते है प्यार !!
|
दोस्ती शायरी
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है !!
|
दोस्ती शायरी
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये,
क़यामत तक दोस्ती निभायेंगे ये वादा है आपसे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो,
हम अभी इन बातों से अनजान है,
सिर्फ एक गुजारिश है की भूल ना जाना हमे,
क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है !!
|
दोस्ती शायरी
दूर हो जाऊं तो जरा इंतज़ार करना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार करना,
लौट के आयेंगे हम, अगर कहीं चले भी गए तो,
आप बस हमसे ये दोस्ती बरकरार रखना !!
|
दोस्ती शायरी
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते है वक्त के साथ !!
|
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी के तुफानो का साहिल है तेरी दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
उम्मीदो को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर,
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना !!
|
दोस्ती शायरी
आसमान हमसे नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है !!
|
दोस्ती शायरी
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे और क्या चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी !!
|
दोस्ती शायरी
ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई,
ना हम किसी के है, ना हमारा है कोई,
पर आपको याद करके कह सकते है की,
एक प्यार सा दोस्त हमारा भी है कोई !!
|
दोस्ती शायरी
आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहाँ,
धरती को मौत आये तो दफ्नाऊं कहाँ,
सागर में लहर उठे तो छुपाऊं कहाँ,
आप जैसे दोस्त की याद आये तो जाऊं कहाँ !!
|
दोस्ती शायरी
हम अपनी दोस्ती को यादों में सजायेंगे,
दूर रहकर भी आँखों में नजर आयेंगे,
हम वो वक्त नहीं जो बीत जायेंगे,
जब भी याद करोगे चले आयेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का वादा तोड़ मत जाना,
हमसे रूठ के हमें न रुलाना,
तस्वीर दिल में लिए घूमते है,
तस्वीर समझकर हमें भूल मत जाना !!
|
दोस्ती शायरी
थोड़ा ख्वाब थोड़ी हकीकत हो तुम,
दोस्त की हर जरुरत हो तुम,
जिसे हर रोज SMS करने पड़े,
यार वो अजीब मुसीबत हो तुम !!
|
दोस्ती शायरी
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आँखों से बयाँ होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या?
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती की कसक को दिखाया जाता नहीं,
दिल की लगी आग को बुझाया जाता नहीं,
कितनी भी दूरी हो दोस्ती में,
आप जैसे दोस्त को भुलाया जाता नहीं !!
|
दोस्ती शायरी
तोड़ने के लिए वादा किया नहीं जाता,
सोच समझकर प्यार किया नहीं जाता,
यकीन करो प्यार हो या दोस्ती,
अगर दिल से हो तो उसके बिना एक पल भी जिया नहीं जाता !!
|
दोस्ती शायरी
वो याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते,
वो हंसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते, हम जता नहीं सकते !!
|
दोस्ती शायरी
छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
दिल तोड़ना सजा है मोहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत,
जो बिन मांगे हो जाए कुर्बान वो है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
तन्हा रहना सीख लिया हमने,
पर खुश कभी ना हम रह पायेंगे,
तेरी दूरी सहना सीख लिया हमने,
पर तेरी दोस्ती के बिना जी नहीं पायेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म ना होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम ना होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का गम न होगा !!
|
दोस्ती शायरी
दिल में आशाएं बहुत है,
जिंदगी में दुःख बहुत है,
कब की मार डालती ये दुनिया हमें,
पर दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है !!
|
दोस्ती शायरी
हम वो फूल है जो रोज़-रोज़ नहीं खिलते,
ये वो होंठ है जो कभी-कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हे,
हम वो दोस्त है जो रोज-रोज नहीं मिलते !!
|
दोस्ती शायरी
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है !!
|
दोस्ती शायरी
वो रिश्ते भी कुछ खास है तो अनजाने में बन जाते है,
पहले तो दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते है,
लोग कहते है उनको दोस्ती,
जिसमें अनजाने भी अपने बन जाते है !!
|
दोस्ती शायरी
फासले दोस्ती में कभी-कभी आते रहते है,
दोस्ती फिर भी दो दिलों को मिला ही देती है,
जो ख़फ़ा न हो जाये वो दोस्त कैसे होता,
सच्ची दोस्ती फिर भी दोस्त को मिला ही देती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे,
सावन से करोगे तो भीग जाओगे,
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे,
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते है जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है !!
|
दोस्ती शायरी
भगवान ने पूछा क्या चाहिए ?
मैंने कहा- कामयाबी, ख़ुशी और लंबी उम्र,
अंदर से फिर आवाज़ आई की किसके लिए ?
मैंने कहा- जो SMS पढ़ रहा है उसके लिए !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा ख़जाना नहीं होता,
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी में तुम्हें कभी ग़म ना मिले,
दुआ करते है हम ख़ुदा से,
तुम्हे जब भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ फ़र्ज़ आप निभाओ,
कुछ हम दिल से निभाते है,
चलो आज हम अपने रिश्ते को,
दोस्ती का नाम देते है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए,
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए,
ये वो जज़बा है जो सबको मिलता है,
क्योंकि हौंसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में,
कितनों से करते है,
दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से,
कितने सालों तक रखते है !!
|
दोस्ती शायरी
दिन आते है, दिन जाते है,
कुछ लम्हे आपके बिन भी गुज़र जाते है,
इन्हीं लम्हों को समेट के देखे तो,
आप जैसे नालायक दोस्त बहुत याद आते है !!
|
दोस्ती शायरी
महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ पर ज़िंदगी खत्म नहीं होती,
साथ अगर हो ज़िंदगी में अच्छे दोस्तों का,
तो ज़िंदगी ज़न्नत से कम नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
हर वक़्त तुम्हें मेरी याद सताएगी,
दुःख के वक़्त मेरी दोस्ती ही याद आएगी,
तब जानोगे हमारी दोस्ती की कदर,
जब हमारी ज़िंदगी से सांसे ही रूठ जाएंगी !!
|
दोस्ती शायरी
दुआ करते है हम सर झुका के,
आप अपनी मंज़िल को पाएं मेरे दोस्त,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये,
तो रौशनी के लिए ख़ुदा हमको जलाए !!
|
दोस्ती शायरी
जो भी मिला वो हम से खफा मिला,
देखो दोस्ती का क्या सिला मिला,
उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश,
पर हर शख्स मुझको बेवफ़ा मिला !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नहीं, दोस्त का दीदार मांगती है,
जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं,
पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे,
पर तुम मान जाना मनाने से,
वरना ये भीगी पलकें ले के हम कहाँ जाएँगे !!
|
दोस्ती शायरी
क्यों मुश्किलों में साथ देते है दोस्त,
क्यों ग़म को बाँट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता ख़ून से ना रिवाज़ से बंधा,
फ़िर भी ज़िंदगी भर साथ देते है दोस्त !!
|
दोस्ती शायरी
बेवफ़ा से प्यार नहीं होता,
मरने के बाद इंतज़ार नहीं होता,
दोस्ती देख कर करना मेरे दोस्त,
हर दोस्त हमारी तरह वफ़ादार नहीं होता !!
|
दोस्ती शायरी
खामोशियों की भी धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही है सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है !!
|
दोस्ती शायरी
दिल्लगी दोस्तों के नाम नहीं होती है,
दिलदारी दोस्तों की शान नहीं होती है,
कहीं भी रहो, पर रहोगे दिल में मेरे,
यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती ग़ज़ल है गाने के लिए,
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए,
ये वो जज़बा है जो सब को नहीं मिलता,
क्योंकि आप जैसा दोस्त चाहिए निभाने के लिए !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों की ये दुनियाँ है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होठों पे तुम्हारी !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त है तो आँसुओं की भी शान होती है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का है,
वरना अरथी और बारात एक समान होती है !!
|
दोस्ती शायरी
हर कर्ज़ दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा, मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का हक़ हम अदा यूँ करते है,
तेरे नाम पे जान भी फ़िदा करते है,
तुझको फूल भी ज़ख्म ना दे पाएं,
खुदा से हर दम यही दुआ करते है !!
|
दोस्ती शायरी
हमारी ज़िंदगी है दोस्तो की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की,
बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की !!
|
दोस्ती शायरी
आंसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो,
की सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो !!
|
दोस्ती शायरी
गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका,
ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका,
आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में,
बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती में एक नशा है,
तभी तो यह सारी दुनियां हमसे खफा है,
ना करो हमसे इतनी दोस्ती,
की दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है !!
|
दोस्ती शायरी
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ,
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ,
मिलते है बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में,
पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ !!
|
दोस्ती शायरी
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला की ज़माना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप !!
|
दोस्ती शायरी
कामयाबी बड़ी नहीं, पाने वाले बड़े होते है,
ज़ख्म बड़े नहीं, भरने वाले बड़े होते है,
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती बड़ी नहीं, निभाने वाले बड़े होते है !!
|
दोस्ती शायरी
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपना देखते है, हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनियां देखते है,
और हम दोस्त में अपनी दुनियां देखते है !!
|
दोस्ती शायरी
चाँद के पास सितारे बहुत है,
पर सितारों के पास चाँद एक ही है,
हमारे जैसे दोस्त आपके पास बहुत है,
लेकिन आप जैसा दोस्त हमारे पास एक ही है !!
|
दोस्ती शायरी
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते है पानी और मछली की तरह,
जुदा करना भी चाहो तो हम दम तोड़ देंगे !!
|
दोस्ती शायरी
हम खुद पर गुरुर नहीं करते,
किसी को दोस्ती करने पर मज़बूर नहीं करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते !!
|
दोस्ती शायरी
गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,
बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती इंसान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,
बहुत पास है दिल के फिर भी जुदा सा लगता है,
बहुत दिनों से आया नहीं पैगाम उसका,
शायद किसी बात पर खफ़ा सा लगता है !!
|
दोस्ती शायरी
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इंसान की बंदगी बेईमान नहीं होती,
कहीं तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त,
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती !!
|
दोस्ती शायरी
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमे मिला है,
नाज़ है हमे अपनी तक़दीर पर,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !!
|
दोस्ती शायरी
प्यार की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते है हम !!
|
दोस्ती शायरी
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतो का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए !!
|
दोस्ती शायरी
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड़ जाना है ये कौन जानता है !!
|
दोस्ती शायरी
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको !!
|
दोस्ती शायरी
आसमान से तोड़ कर तारा दिया है,
आलम ए तन्हाई में एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है !!
|
दोस्ती शायरी
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया की,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हो !!
|
दोस्ती शायरी
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
तूफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा कोई खज़ाना नहीं होता,
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती फूल नहीं जो मुरझा जाये,
दोस्ती मौसम नहीं जो बदल जाये,
दोस्ती तो धड़कन है जो चले तो सब कुछ है,
और अगर न चले तो कुछ भी नहीं !!
|
दोस्ती शायरी
फांसले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का यह रिश्ता हमेशा यूँ ही बरक़रार रखना,
बिछड़ जाये कभी आप से हम,
तो आँखों में हमेशा हमारा इंतज़ार रखना !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती को एहसान मानते है,
निभाना अपना ईमान मानते है,
लेकिन हम वो नहीं जो दोस्ती में अपनी जान दे देंगे,
क्योंकि दोस्तों को तो हम अपनी जान मानते है !!
|
दोस्ती शायरी
हर ग़म को ख़ुशी में बदलती है दोस्ती,
हर आंसू को हँसी में बदलती है दोस्ती,
कुछ लोग समझ नहीं पाते,
की अँधेरी रात का दिया है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती में एक बहुत प्यार सा नशा है,
तभी तो यह सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है,
ना करो तुम हमसे इतनी दोस्ती,
की दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती एक मिसाल है जहाँ कोई सरहद नहीं होती,
ये वो शहर है जहाँ इमारतें नहीं होती,
यहाँ तो सब रास्ते एक-दूसरे के निकलते है,
ये वो अदालत है जहाँ कोई शिकायत नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
कभी यह धड़कन आपसे जो भी कहे,
फिर साँसों को भी उसकी ख़बर न हो,
बहुत गहरा है हमारी दोस्ती का यह रिश्ता,
दुआ करो की इसको कभी किसी की नज़र न लगे !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ फांसले सिर्फ आँखों से होते है,
दिल के फांसले तो बातों में होते है,
हम लाख कोशिश करें भुलाने की,
पर कुछ दोस्त सांसों में बसे होते है !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी !!
|
दोस्ती शायरी
कल हो न हो आज तो है,
आज हो न हो यह पल तो है,
यह पल हो न हो हम तो है,
हम हों न हों हमारी दोस्ती तो है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के ग़मों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
आज भी हँस कर जीना जानते है हम !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती हर किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में लुंगी डांस कौन करेगा !!
|
दोस्ती शायरी
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर,
इस दोस्त को यूँ ही भुला मत देना !!
|
दोस्ती शायरी
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलवाया,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
फिर खुदा ने फरमाया की दोस्ती रहेगी उसकी कायम,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया !!
|
दोस्ती शायरी
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जनम बार-बार नहीं मिलता,
ज़िंदगी में तो मिल जाते है हज़ारों लोग,
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता !!
|
दोस्ती शायरी
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है,
सारा खेल दोस्ती का है वरना,
जनाज़ा और बारात एक समान है !!
|
दोस्ती शायरी
हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना,
हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना,
तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी,
इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमे,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही है जो हर पल अपनेपन का एहसास दे !!
|
दोस्ती शायरी
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत और क्या होगी !!
|
दोस्ती शायरी
आसमान से उतारी है, तारों से सजाई है,
चाँद की चाँदनी से नहलायी है,
ऐ दोस्त, संभाल कर रखना ये दोस्ती,
यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है !!
|
दोस्ती शायरी
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
ज़िंदगी के हर मोड़ पे गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया अपनी नज़र चुरा ले तुमसे,
उसी मोड़ पे दोस्त खड़े हम मिलेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते है,
अगर भुलाना चाहो तो और याद आते है,
बस जाते है वो दिल में इस तरह की,
आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते है !!
|
दोस्ती शायरी
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमे,
बीते हुए कल की ज़रूरत है हमे,
सारा ज़माना रूठ गया है हमसे,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमे !!
|
दोस्ती शायरी
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती,
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती सुख और दुःख की पहचान होती है,
दोस्ती दिल का सुकून और होठों की मुस्कान होती है,
अगर रूठ भी गए हो तुम तो मनायेंगे हम,
क्योंकि रूठना और मनाना ही दोस्ती की शान होती है !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों की है यह दुनिया निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आँखों में तुम्हारी,
ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है,
साथ उसके हर ख्वाहिश पूरी होती है,
अगर मिले दोस्त ऐसा जो समझ जाये दिल की बात,
फिर कहाँ कोई बात अधूरी होती है !!
|
दोस्ती शायरी
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपना देखते है, हम हकीकत देखते है,
बस फर्क इतना है की लोग दुनिया में दोस्त देखते है,
हम दोस्तों में दुनिया देखते है !!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी !!
|
दोस्ती शायरी
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल है,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल है,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे की यह दोस्ती में बिछाये फूल है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना, आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहना !!
|
दोस्ती शायरी
आसमान से उतारी है, तारों से सजाई है,
चाँद की चाँदनी से नहलायी है,
ऐ दोस्त ज़रा संभाल कर रखना यह दोस्ती,
यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले !!
|
दोस्ती शायरी
दीयो के लीये बाती जैसे
अन्धो के लीये लाठी जैसे
प्यासे के लीये पानी जैसे
बच्चे के लीये नानी जैसे
लेखक के लीये कलम जैसे
बीमार के लीये मलम जैसे ...
|
दोस्ती शायरी
मैने जब सोचा कि तुम बिन जिना मुश्किल बात नही,
दिन तो मुश्किल से ही गुज़रा, तुम बिन गुज़री रात कहाँ ?
ज़हर समय का वह पी लेगा, कहता है तो कहने दो..
लीडर है वो सच न मानें, अब कोई सुकरात कहाँ ।
मेरी आँखों मे बुंदे थी, जब तितली के पंख नुचे,
जी तो चाहे शहर डुबो दूँ, आँखों में बरसात कहाँ ।
तेरी याद के नाखूनों से, रोज उधेड़े जख़्मों को,
मिलन की मरहम की चाहत है, पर ऐसी कोई रात कहाँ ।
|
दोस्ती शायरी
जो नही ज़मी से कम...
अजीब अपनी महोब्बत है..
अजीब इसके सितम..
सोचुँ तो नहीं जिन्दगी तुमसे ज्यादा...
सोचुँ तो नहीं तुम जिन्दगी से कम..
|
दोस्ती शायरी
मैं तुझको भुल के जिन्दा रहुँ, खुदा ना करे..
रहेगा साथ तेरा प्यार जिन्दगी बन कर..
ये और बात मेरी जिन्दगी वफा ना करे..
ये ठीक है नही मरता कोई जुदाई में..
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे..
सुना है उसको महोव्त दुआऐं देती है..
जो दिल पे चोट तो खाऐ मगर गिला ना करे..
अगर वफा पे भरोसा रहे ना दुनीया को..
तो कोई शख्स महोव्त का होसला ना करे..
बुझा दिया हो नसीबों ने मेरे प्यार का चाँद..
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..
|
दोस्ती शायरी
हम ना रहेंगे तो हमें याद करोगे तुम भी..
आज कहते हो हमारे पास वक्त नही..
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी..
|
दोस्ती शायरी
दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
|
दोस्ती शायरी
आँखों मे प्यास हुआ करती थी... दिल में तुफान उठा करते थे..।
लोग आते थे गज़ल सुनने को... हम तेरी बात किया करते थे..।
सच समझते थे सब सपनो को.. रात दिन घर में रहा करते थे..।
किसी विराने में तुझसे मिलकर... दिल में क्या फुल खिला करते थे..।
घर की दिवार सजाने की खातिर .. हम तेरा नाम लिखा करते थे..।
कल तुझ को देखकर याद आया... हम भी महोब्बत किया करते थे...।
हम भी महोब्बत किया करते थे...
|
दोस्ती शायरी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई है..
लोग कहते हैं प्यार में निंद उड़ जाती है..
हम ने निंदों में ही प्यार की दुनिया बनाई है
|
दोस्ती शायरी
मह दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं..
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं..
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तावीज मानते हैं..
|
दोस्ती शायरी
तकदीर किसी भी वक्त बदल सकती है..
होसला रखो इरादा ना बदलो..
जिसे दिल से चाहते हो.वो चीज कभी भी मिल सकती है
|
दोस्ती शायरी
प्यार की गज़लो को तराना मिल गया.
आपकी दोस्ती ऐसी मिली दोस्त...
जैसे खुदा की तरफ से कोई नज़राना मिल गया...
|
दोस्ती शायरी
कहीं मर ना जाऊँ कफन सीला रखा है...
दफन करने से पहले दिल निकाल लेना..
कहीं वो ना जल जाऐ, जिसे दिल मे बसा रखा है.
|
दोस्ती शायरी
ऐसा नही की आप हमें याद नही आते..
माना की सब रिश्ते निभाऐ नही जाते
मगर जो दोस्त दिल मे बस जाते है...
... वो कभी भुलाऐ नही जाते..
|
दोस्ती शायरी
जब भी होगी पहली बारीश.. ......तुमको सामने पाऐंगे....
वो बुँदो से भरा चहरा.. ......तुम्हारा हम कैसे देख पाऐंगे..
बहेंगी जब भी सर्द हवाऐं.. ......हम खुद को तनहा पाऐंगे...
ऐहसास तुम्हारे साथ का.. ......हम कैसे महसूस कर पाऐंगे..
इस दौडती हुई जिन्दगी में.. ......हम बिल्कुल ही रुक जाऐंगे..
थाम लो हमे थमने से पहले.. ......हम कैसे युँ जी पाऐंगे..
ले डूबेगा ये दर्द हमें ...
|
दोस्ती शायरी
दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए,
ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए,
मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए,
कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ,
दिल मे उस के, अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए,
उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें,
और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए,
मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने...
|
दोस्ती शायरी
याद आते है तो ज़रा खो लेते हैं...
आँसू आँखो मे उतर आऐ तो ज़रा रो लेते हैं...
नींद आँखो मे आती नहीं लेकीन..
आप ख्वाबो में आऐं यही सोच कर सो लेते हैं...
|
दोस्ती शायरी
जिन्दगी आप बिन उलफत सी लगती है..
एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है..
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है..
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है...
|
दोस्ती शायरी
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही..
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही..
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं...
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं...
|
दोस्ती शायरी
निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की,
तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ, वरना
तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की ||
|
दोस्ती शायरी
सोचा की दोस्त आपको युँ ही भूल जाऐगा...
ये तो आदत है हमारी सताने की...
वरना इतना प्यारा दोस्त कौन भूला पाऐगा...
|
दोस्ती शायरी
तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे..
रात को सितारों से आपका ज़िकर किया करेंगें...
आप आऐं या ना आऐं हमारे ख्वाबो में...
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..
|
दोस्ती शायरी
सवाल तेरे मेरे दर्मियान बाकी है...
नही अभी तो नही खत्म ज़िन्दगी होगी,
अभी तो मेरे कई इम्तिहान बाकी है !
सुबूत इसके सिवा दोस्ती का क्या दूँ मै,
अभी तो चोट के गहरे निशान बाकी है !
जो एक आसमाँ टूट भी गया है तो क्या,
अभी तो सर पे कई आसमान बाकी है!!!!
|
दोस्ती शायरी
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी है...
मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ..
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है...
|
दोस्ती शायरी
दस्तूर-ऐ-वफा हम इस तरहा निभाऐंगे...
तुम रोज खफा होना, हम रोज मनाऐंगे..
तेरी दोस्ती का सिला हम इस तरहा चुकाऐंगे..
शादी हो तेरी और दुल्हन हम ले जाऐंगे..
|
दोस्ती शायरी
क्यों इतना गमो से वास्ता रखने लगा हू,
खुद से ही क्यों जुदा होने लगा हुँ।
उस अनजान कि खातिर, जान पहचान वालो से,
रकीबो सा रिश्ता रखने लगा हुँ।
इतना जिद्दी तो वो खुदा भी नहीं जिसने बनाया है उसे,
क्यों उसके लिए खुदा से रूठ रहा हुँ।
बहुत दूर है वो समझता है दिल मेरा
|
दोस्ती शायरी
वफा के वादे वो सारे भूला गया चुप-चाप...
वो मेरे दिल की दिवारें हिला गया चुप-चाप...
ना जाने कौन सा वो बद-नसीब लम्हा था,
जो गम की आग में मुझ को जला गया चुप-चाप...
गम-ऐ-हयात के तपते हुए बया-बांन में..
हमें वो छोड के चला गया चुप-चाप...
मैं जिसको छुता हुँ वो जख्म देता...
|
दोस्ती शायरी
एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,
हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना,
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर.
|
दोस्ती शायरी
नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना,
अगर काम पड़े तो याद करना,
मुझे तो आदत है आपको याद करने की,
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना.....
|
दोस्ती शायरी
मिलने आऐंगे आपसे खवाबो में,
ज़रा रोशनी के दीये बुझा दीजीऐ..
आब ओर नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
आपनी आँखों के पर्दे ज़रा गिरा दीजीऐ
|
दोस्ती शायरी
मुबारक हो आपको ये सुहानी रात,
सपनो में होगी हमारी आपसे मुलाकात..
युँ तो बहुत कुछ है कहने को लेकिन,
सोचते है जब आप सामने आओगे तो क्या करेंगे बात
|
दोस्ती शायरी
चाँदनी रातों में कुछ भीगे ख्यालों की तरह,
मैने चाहा है तुम्हें दिन के उजालों की तरह,
गुजरे थे जो कुछ लम्हें तुम्हारे साथ,
मेरी यादों में चमकते हैं वो सितारों की तरह
|
दोस्ती शायरी
कैसे बयां करू अलफाज़ नहीं हैं,
दर्द का मेरे तुझे ऐहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है.?
मुझे दर्द ये ही की तु मेरे पास नही है
|
दोस्ती शायरी
क्युँ इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता,
क्युँ इतना प्यार दिया है तुमने,
की तुम बिन मुझ से जिया नही जाता..।
|
दोस्ती शायरी
मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना,
तुम ने महसुस ना की ये और बात है,
मैने हर दम तेरे ही ख्वाब देखें,
मुझे ताबीर ना मिली ये और बात है,
मैने जब भी तुझ से बात करनी चाही,
मुझे अलफाज़ ना मिले ये और बात है,
कुदरत ने लिखा था मुझको तेरी तमन्ना में
मेरी किस्मत में तु ना थी ये और बात है
|
दोस्ती शायरी
ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं,
अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती हैं,
शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलतें हैं ...
|
दोस्ती शायरी
अपनी खुशीयां लुटा कर उस पे कुर्बान हो जाऊँ,
काश कुछ दिन उसके शहर में महमान हो जाऊँ,
वो अपना नायाब दिल मुझ को दे दें
...................और फिर वापस माँगे
मै मुक्कर जाऊँ और बेईमान हो जाऊँ
|
दोस्ती शायरी
हर सपना खुशी का पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता,
जो रोशन करता है सब रातों को,
वो चाँद भी तो हर बार पूरा नहीं होता
|
दोस्ती शायरी
तारों में अकेले चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इन्सान डगमगाता है,
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटों में ही एक गुलाब मुस्कुराता है
|
दोस्ती शायरी
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो..
मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो..
तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे..
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो
|
दोस्ती शायरी
कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है..
पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता
|
दोस्ती शायरी
वो कहते हैं दिल पे भरोसा इतना नहीं करते,
हम कहते हैं महोब्बत में सोचा नहीं करते,
वो कहते हैं नज़रों से दूर पर दिल के पास हुँ,
हमने कहा सपनो से दिल को बहलाया नहीं करते
|
दोस्ती शायरी
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ..
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ..
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह..
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ
|
दोस्ती शायरी
अगर जो दिल की सुनो तो हार जाओगे..
हम जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगे..
जान देने की बात को हर कोई करता है..
जिन्दगी बनाने वाला कहाँ से लाओगे..
जो इक नज़र देखोगे हमें..
हर तरफ हमको ही पाओगे..
यकीं अपनी चाहत का इतना है मुझे..
मेरी आँखो में झाँकोगे और लौट आओगे..
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गऐ तुम..
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे
|
दोस्ती शायरी
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की..
हम अपने हैं ये भूल ना जाना
|
दोस्ती शायरी
युँही बे सबाब ना फिरा करो,
कोई शाम घर भी रहा करो..
वो गज़ल की सच्ची किताब है,
उसे छुपके-छुपके पड़ा करो..
मुझे इश्तिहार सी लगती हैं..
ये महोब्बतों की कहनीयाँ..
जो सुना नहीं वो कहा करो..
जो कहा नहीं वो सुना करो.
|
दोस्ती शायरी
क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,
उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,
युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये,
कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम..
|
दोस्ती शायरी
वो मुझे चाहे मिल ही जाऐ जरूरी तो नहीं,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसो में,
वो सामने हो मेरी आँखो के जरूरी तो नहीं
|
दोस्ती शायरी
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला..
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं..
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं
|
दोस्ती शायरी
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
|
दोस्ती शायरी
और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं,
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही लेगा ना,
ये सोच कर हर इक से तेरे लिए दुआ करवाया करते हैं
|
दोस्ती शायरी
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था,
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था,
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था
|
दोस्ती शायरी
नहीं बन जाता कोई अपना
...... यूँ ही दिल लगाने से,
करनी पड़ती है दुआ,
...सच्ता दोस्त पाने के लिए रब से,
रखना संभालकर ये याराना अपना,
टूट ना जाए ये किसी के बहकाने से
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है,
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है,
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है,
|
दोस्ती शायरी
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे,
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन,
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे.
|
दोस्ती शायरी
दिल टूटना सजा है महोब्बत की,
दिल जोडना अदा है दोस्ती की,
माँगे जो कुर्बानी वो है महोब्बत,
जो बिन माँगे हो जाऐ कुर्बान...
...वो है दोस्ती हमारी
|
दोस्ती शायरी
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
|
दोस्ती शायरी
कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा,
ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा...
फिर मिलना हुआ तो मिलेगे यादों में,
जैसे सूखे हुए गुलाब मिले किताबों में.
|
दोस्ती शायरी
एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
|
दोस्ती शायरी
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब...
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...!!!
|
दोस्ती शायरी
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
|
दोस्ती शायरी
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
|
दोस्ती शायरी
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
|
दोस्ती शायरी
सभी इन्सान है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ जख्म देते है,कुछ जख्म भरते है!!
हमसफर सभी है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ साथ चलते है,कुछ छोड जाते है!!
प्यार सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ जान देते है, कुछ जान लेते है!!
दोस्ती सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ दोस्ती निभाते है,कुछ आजमाते है!!
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
|
दोस्ती शायरी
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
|
दोस्ती शायरी
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
|
दोस्ती शायरी
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती एक मिसाल है जहाँ कोई सरहद नहीं होती,
ये वो शहर है जहाँ इमारतें नहीं होती,
यहाँ तो सब रास्ते एक-दूसरे के निकलते हैं,
ये वो अदालत है जहाँ कोई शिकायत नहीं होती।
|
दोस्ती शायरी
दो अक्षर की मौत
और तीन अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त
हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं!
|
दोस्ती शायरी
हम शतरंज नही खेलते, क्योंकि...
दुश्मनों की हमारे सामने बैठने की औकात नहीं,
और दोस्तों के सामने हम चाल नही चलते।
|
दोस्ती शायरी
लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं,
लोग सपना देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं,
बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं,
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।
|
दोस्ती शायरी
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
|
दोस्ती शायरी
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है .. ...
|
दोस्ती शायरी
अपनी ज़िंदगी के अलग ही उसूल हैं,
यार की खातिर तो काँटे भी काबुल हैं
हँस कर चल दू काँच के टुकड़ो पर भी,
.अगर यार कहे ये मेरे बिच्छाए हुए फूल है
|
दोस्ती शायरी
शिक्षक गर्म पानी है
माता पिता मिनरल वाटर है
दुश्मन नमक पानी है,
प्रेमी बर्फ के पानी लेकिन,
मित्र बीयर की बोतल है
खुसी हो या गम दे साथ हर दम
|
दोस्ती शायरी
हर कदम पर इम्तिहान लेती है ज़िंदगी,
हर वक़्त नया सदमा देती है ज़िंदगी,
हम ज़िंदगी से क्या शिकवा करे,
आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज़िंदगी…
|
दोस्ती शायरी
प्यार करने वालों की किस्मत खराब होती है,
हर वक़्त इंतेहा की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देख लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है…
|
दोस्ती शायरी
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं
|
दोस्ती शायरी
नारी के चक्कर में भूलो मत यारी
लात मारेगी नारी तो याद आएगी यारी
मान लो हमारी बात बन जाओ ब्रह्मचारी
ये जानकारी जनहित में जारी !
समझे प्रेम पुजारी?
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!
|
दोस्ती शायरी
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
|
दोस्ती शायरी
दिल टूटना सजा है महोब्बत की,
दिल जोडना अदा है दोस्ती की,
माँगे जो कुर्बानी वो है महोब्बत,
जो बिन माँगे हो जाऐ कुर्बान…
…वो है दोस्ती हमारी…..
|
दोस्ती शायरी
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे,
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन,
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे.
|
दोस्ती शायरी
नहीं बन जाता कोई अपना
यूँ ही दिल लगाने से,
करनी पड़ती है दुआ,
सच्ता दोस्त पाने के लिए रब से,
रखना संभालकर ये याराना अपना,
टूट ना जाए ये किसी के बहकाने से
|
दोस्ती शायरी
बर्बाद हो गऐ थे हम दुनियाँ ने यूँ हमको सताया था,
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था,
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था,
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था,
|
दोस्ती शायरी
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
|
दोस्ती शायरी
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
|
दोस्ती शायरी
न रूठना हमसे हम मर जायेंगे दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे
|
दोस्ती शायरी
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो के दोस्त दिल पर सवार हो जाए में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….
|
दोस्ती शायरी
यादों के सहारे दुनिया नही चलती बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती एक बार पुकारो तो आए दोस्तों क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती..!
|
दोस्ती शायरी
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में… और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते…
|
दोस्ती शायरी
जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है
|
दोस्ती शायरी
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी अज भी इंतजार है तेरे आने का
|
दोस्ती शायरी
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती अरमान तो भूख होती है दिल मे मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती
|
दोस्ती शायरी
नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे
|
दोस्ती शायरी
तू चाँद है शरमाया ना कर फूल से चेहरे को मुरझाया ना कर जब तक हम ज़िंदा है तेरे दोस्त बन कर तब तक किसी ब बात से घबराया ना कर.
|
दोस्ती शायरी
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये
|
दोस्ती शायरी
दिल की हस्ती बिखर गई होती रूह के जखम भर गए होते जिन्दगी आपके नवाज़ में हे वरना हम तो कब के मर गए होते…
|
दोस्ती शायरी
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती
|
दोस्ती शायरी
कितना भी चाहो ना भूला पाओगे हमसे जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे हमे मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी मगर…. क्या सपनो से जुदा कर पाओ गे हमे
|
दोस्ती शायरी
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा….
|
दोस्ती शायरी
धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं. मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था….
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती इस तरह करो कि लोग वाह वाह करने पर मजबुर हो जाए प्यार इस तरह करो कि दुनिया को उसके सामने सर झुकाना मंजुर हो जाए.
|
दोस्ती शायरी
कभी खुशी की आशा कभी गम की निराशा कभी खुशियों की धूप कभी हक़ीक़त की छाया कुछ खोकर कुछ पाने की आशा शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा
|
दोस्ती शायरी
नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.
|
दोस्ती शायरी
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे एक पल मे किसी को भुला ना देना ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे
|
दोस्ती शायरी
पानी मेँ पत्थर मत झेको उस पानी कोभी कोई पीता है यु मत रहो जिँदगी मेँ उदास तुमे देख के भी कोई जिता है
|
दोस्ती शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है
|
दोस्ती शायरी
ना इश्क़ कर मेरे यार यह लड़किया बहुत सताती है ना करना इन पर ऐतबार यह खर्चा बहुत करवाती है रीचार्ज तुम करवा के देते हो और नंबर मेरा लगाती है
|
दोस्ती शायरी
दुआ करते हैं हम सर झुका के आप अपनी मंज़िल को पाए अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए…
|
दोस्ती शायरी
हमारी किसी बात से खफा मत होना नादानी से हमारी नाराज़ मत होना. पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..
|
दोस्ती शायरी
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
|
दोस्ती शायरी
तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं
|
दोस्ती शायरी
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे …
|
दोस्ती शायरी
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने प्यार के रिवाजों को ज़माने क्या जाने होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने
|
दोस्ती शायरी
फुल हो तुम मुरझाना नहीं अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं जब तक हम जिन्दा है ए दोस्त कभी किसी से घबराना नहीं
|
दोस्ती शायरी
ये sms मेरे दोस्त के पास जाना वो सो रहा हो तो शोर न मचाना जब वो जगे तो धीरे से मुस्कराना फिर मेरे दिल का हल बताना I miss u!
|
दोस्ती शायरी
फुल हो तुम मुरझाना नहीं साथ छोड़ के कभी दूर जाना नहीं जब तक हम जिन्दा है ऐ दोस्त कभी किसी से घबराना नहीं
|
दोस्ती शायरी
सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद काश कोई हमें भी प्यार करे क्योकि हमें बहुत आती है नींद.
|
दोस्ती शायरी
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो धूप आये तो सरसों पीली न हो ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि तेरी याद आये और पलकें गीली न हों
|
दोस्ती शायरी
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया हर खुशी से हमे अंजान कर दिया हमने तो कभी नही चाहा की हमे भी मोहब्बत हो लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया…
|
दोस्ती शायरी
चाँद ने चांदनी को याद किया रात ने सितारो को याद किया हमारे पास न तो चाँद है न चांदनी इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद
|
दोस्ती शायरी
टूटे ख्वाबों को जोड़ा नही जाता तुज़से रिश्ता अब भी तोड़ा नही जाता पाना तुमको मुमकिन हे नही पर यह दिल मेरी सुनता ही नही.
|
दोस्ती शायरी
याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो दर्द हुआ है ऐसे जले पे नमक जैसे. खुद को भी जानता नही तुझे भूलाऊ कैसे
|
दोस्ती शायरी
खुदा का दिया हुआ नूर हो तुम फरिस्तो से पाया हुआ हूर हो तुम रब करे किसी की नज़र ना लगे तुम्हे इस दुनिया मे सबसे खूबसूरत ज़रूर हो तुम
|
दोस्ती शायरी
इतनी खूबसूरती कभी नही देखी बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको खूबसूरती की जिंदा मिशल हो तुम खुदा भी देखकर हैरान होगा आपको…
|
दोस्ती शायरी
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.
|
दोस्ती शायरी
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो यही राज है ज़िंदगी का कि जियो और जीना सिखा दो…..
|
दोस्ती शायरी
बिना पुकारे हमें साथ पाओगे करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
|
दोस्ती शायरी
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं
|
दोस्ती शायरी
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.
|
दोस्ती शायरी
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही…. पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही उस के दिल मे उसकी यादो मे कोई और है लेकिन मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही...
|
दोस्ती शायरी
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.
|
दोस्ती शायरी
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
|
दोस्ती शायरी
करो कुछ ऐसा दोस्ती में की Thanks Sorry words बे-ईमान लगे निभाओ यारी ऐसे के यार को छोड़ना मुश्किल और दुनिया छोड़ना आसान लगे…
|
दोस्ती शायरी
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है लोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..
|
दोस्ती शायरी
वक़्त नूर को बहनूर कर देता है थोड़े से जखम को नासूर कर देता है वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता
|
दोस्ती शायरी
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैंवक़्त नूर को बहनूर कर देता है थोड़े से जखम को नासूर कर देता है वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है !!
|
दोस्ती शायरी
हर कर्ज दोस्तीी का अदा कौन करेगा जब हम ही न रहे तो दोस्तीा कौन करेगा ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती कुछ यादों की कसक नहीं जाती कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता कि दूर रहकर भी उनकी महक नहीं जाती !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम दुनिया के ग़मों को भी हैं जानते हम आप जैसे दोस्तों के ही सहारे आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम दुनिया के ग़मों को जानते हैं हम आप जैसे दोस्तों के तो सहारे ही हंसकर हर पल काटते हैं हम !!
|
दोस्ती शायरी
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती न करेंगे किसी से वादा पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा कि करना पड़ा दोस्ती का वादा !!
|
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे पर मान जाना मनाने से वरना ये भीगी पलकें लेकर हम कहाँ जाएँगे !!
|
दोस्ती शायरी
जो सफ़र की शुरुआत करते हैं वो ही मंजिल को पार भी करते हैं बस एक बार साथ चलने का हौसला तो रखिये अच्छे दोस्तों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है कभी दूर ना करना खुद से हमें आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है !!
|
दोस्ती शायरी
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे !!
|
दोस्ती शायरी
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती कभी थैंक्स तो कभी सॉरी है दोस्ती ना मानो तो कुछ भी नहीं पर मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती एक किताब है जो कितनी भी पुरानी हो जाए पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बिगड़ेंगे! कभी याद आये तो पन्ना पलटकर देखना हमारे दिल के रिश्ते के तार भी वैसे ही कायम मिलेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी अगर यार कहे यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं !!
|
दोस्ती शायरी
मन में आपके हर बात रहेगी बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी चाहे हम भुला दे ज़माने को मगर आपकी यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती यह हर किसी से हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती !!
|
दोस्ती शायरी
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर वो बात और है अगर जिंदगी वफ़ा ना करे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती का रिश्ता तो अंजानो को भी जोड़ देता है हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है वो साथ देते हैं तब जब साया भी साथ छोड़ देता है !!
|
दोस्ती शायरी
जिसका वजूद नहीं वह हस्ती किस काम की जो मजा न दे वह मस्ती किस काम की जहा दिल न लगे वो बस्ती किस काम की हम आपको याद न करें तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती गुनाह है तो होने मत देना दोस्ती खुदा है तो खोने मत देना जब करना दोस्ती किसी से कभी तो उस दोस्त को रोने मत देना !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है हर सुख और दुःख में साथ होता है तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं सुदामा के लिए रोता है क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड का साथ ज़रूरी होता है !!
|
दोस्ती शायरी
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी जैसी आज है !!
|
दोस्ती शायरी
जिंदगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी! दोस्तों पर हाजिर है जान हमारी! आँखों में हमारी आंसू हैं तो क्या जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी !!
|
दोस्ती शायरी
कौन कहता है दोस्त तुमसे हमारी जुदाई होगी ये खबर किसी और ने उड़ाई होगी शान से रहेंगे हम आपके दिल में दोस्ती के इस खेल में हमने कुछ तो जगह बनाई होगी !!
|
दोस्ती शायरी
बहुत खूबसुरत है यह साथ तुम्हारा बना दीजिये इससे किस्मत हमारी उसे और क्या चाहिए दुनिया में जिसे मिल गयी हो दोस्ती तुम्हारी !
|
दोस्ती शायरी
एक दिन मुस्कुराहट ने हमसे पूछा हर पल हमें क्यों भूल जाते हो! याद तो हम अपने दोस्तों को करते हैं तुम क्यों चले आते हो !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती नाम हैं सुख दुःख की कहानी का दोस्ती राज़ हैं सदा मुस्कुराने का यह कोई पल भर की पहचान नहीं दोस्ती नाम हैं उम्र भर साथ निभाने का !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त तेरा बहुत सहारा है वरना इस दुनिया में कौन हमारा है लोग मरते हैं मौत आने पर हमें तो आपकी दोस्ती ने मारा है !!
|
दोस्ती शायरी
मेरी दोस्ती का अंदाज़ा न लगा पाओगे खुद को भूल जाओगे मगर हमको न भूल पाओगे! एक बार हमसे जुदा होकर तो देखो क़सम तुम्हें हमारी दोस्ती की हमारे बगैर जीना भूल जाओगे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए दोस्त मिलते नहीं बिखर जाने के लिए दोस्ती करके खुश रहोगे इतना की वक़्त ही नहीं मिलेगा आंसू बहाने के लिए !!
|
दोस्ती शायरी
कोई कहता है चाँद है सबसे प्यारा कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा जो पढ़ रहा है एस ऍम एस हमारा !!
|
दोस्ती शायरी
उसकी दोस्ती का सिला हर हॉल में देंगे खुदा ने कुछ कहा तो उसे भी हम टाल देगे दिल ने अगर कहा वो सच्चा दोस्त है तो उसकी दोस्ती की कसम दिल को सीने से निकाल देंगें !!
|
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी में हमेशा नए दोस्त मिलेंगे कही ज्यादा तो कही कम मिलेंगे एतबार जरा सोचकर करना मुमकिन नही तुम्हें हर जगह हम मिलेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती से प्यारा कोई रिश्ता नही होता दुनिया में हर कोई इसे मिटा नही सकता हमारा तो आप से वो रिश्ता है जिसे दुनिया तो क्या खुदा भी मिटा नही सकता !!
|
दोस्ती शायरी
फूलों की महक को चुराया नही जाता सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता कितने भी दूर रहो ए दोस्त तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता !!
|
दोस्ती शायरी
यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त राह चलते को बेवकूफ बनाते हैं दोस्त शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त पर कुछ भी कहो साले बहुत याद आते हैं दोस्त !!
|
दोस्ती शायरी
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते है अगर भुलाना चाहो तो और याद आते है बस जाते ही वो दिल में इस तरह कि आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है !!
|
दोस्ती शायरी
खवाइश दिल से जताई नहीं जाती दोस्तों की याद यूँ ही भुलाई नही जाती चलो हम ही एस एम एस कर देते है दोस्तों से तो तकलीफ उठाई नही जाती !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती गहेरी हो तो सबको भाति है दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बन जाती है !!
|
दोस्ती शायरी
दरिया की लहर है दोस्ती ढलती शाम का खुला आसमां हैं दोस्ती जिसके समज में आ जाए तो वो मालामाल वर्ना बिना इसके तो कंगाल है दोस्ती !!
|
दोस्ती शायरी
ख़ामोशी की भी धीमी आवाझ है तन्हाइयो में भी एक गहेरा राझ है मिलते नहीं है सब को सच्चे दोस्त आप जो मिले तो हमें खुद पे नाझ है !!
|
दोस्ती शायरी
हर रात को चांदनी का शृंगार नहीं मिलता हर बाग़ को फूलों का दुलार नहीं मिलता मैंने भी दुनिया देखी है ए दोस्त हर इंसान को तेरे जैसा यार नहीं मिलता !!
|
दोस्ती शायरी
एक छोटा सा आसमान और उम्मीदों की जमीं है दिल में है अरमान और आँखों में नमी है यूँ तो सब कुछ है पास हमारे ए दोस्त सिर्फ आप जैसे दोस्त की ही कमी है !!
|
दोस्ती शायरी
तुजे अपना मुकद्दर बताते है हम खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम दोस्ती का रिश्ता तोड मत देना इस रिश्ते के दम पर ही तो मुस्कुराते है हम !!
|
दोस्ती शायरी
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर बाते रह जाती है कहानी बनकर पर दोस्त हंमेशा साथ रहते है कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर !!
|
दोस्ती शायरी
कोई दोस्त ऐसा बनाया जाए जिस के आंसू पलकों में छुपाया जाएँ रहे उस का मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की अगर वो रहे उदास तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए !!
|
दोस्ती शायरी
शायद फुरसत नहीं रूठने मनाने की निगाहें बदल गई अपने और बेगाने की तुम ना छोड़ना हाथ दोस्ती का वरना तमन्ना न रहेगी दोस्त बनाने की !!
|
दोस्ती शायरी
नजर मिला कर चुरा मत लेना दोस्त बनाकर दुश्मन बना मत लेना माना की बहोत दूर रहते है आपसे इसी का बहाना कर के भुला मत देना !!
|
दोस्ती शायरी
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाएँ चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !!
|
दोस्ती शायरी
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा शाम को पी सुबह उतर जाएंगी अरे दो बूंद दोस्ती के पी ले जिंदगी सारी नशे में कट जाएंगी !!
|
दोस्ती शायरी
होठों पर उल्फत के फसाने नहीं आते जो बीत गए फिर वो जमाने नहीं आते दोस्त ही होते है दोस्त के हमदर्द कोई फरिश्ते यहां साथ निभाने नहीं आते !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए दोस्ती मिलती नहीं बिखर जाने के लिए दोस्ती हमसे रहो तू खुश रहोगे इतना वक्त मिलेगा नहीं आंसू बहाने के लिए !!
|
दोस्ती शायरी
हमारी मोहब्बत के सारे एहसास ले लो दिल से प्यार के सारे जज्बात ले लो नहीं छोड़ेगे तूफान में भी अकेले तूझे इस दोस्त की दोस्ती का चाहे इम्तेहान ले लो !!
|
दोस्ती शायरी
हमारी गलतियों को भुलाते रहना कि जिंदगी भर दोस्ती निभाते रहना अगर हम न चल सके आपके साथ तो आप ही कदम से कदम मिलाते रहना !!
|
दोस्ती शायरी
हमें आपकी जान नहीं सिर्फ साथ चाहिए सच्ची दोस्ती का सिर्फ एहसास चाहिए जान तो दोस्त एक पल में दी जा सकती है पर हमें आपकी दोस्ती आखरी सांस तक चाहिए !!
|
दोस्ती शायरी
मांगी थी मौत तो जिंदगी दे दी अंधेरों में भी रोशनी दे दी खुदा से पूछा क्या तोहफा है मेरे लिए तो उसने हमें आपकी दोस्ती दे दी !!
|
दोस्ती शायरी
हम खुद को भूल जांए तो कोई गम नहीं आपको अगर भूल जांए वो हम नहीं चाहते हैं हम दोस्तों को जान से भी ज्यादा उनके लिए अपनी जान भी चली जांए तो कोई गम नहीं !!
|
दोस्ती शायरी
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना बिछड़ जाएं कभी आपसे हम आंखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना !!
|
दोस्ती शायरी
दिलों को खरीदने वाले हजार मिल जाएंगे तुमको दगा देने वाले बार-बार मिल जाएंगे मिलेगा न तुमको हम जैसा कोई मिलने को दोस्त बेशुमार मिल जाएंगे !!
|
दोस्ती शायरी
कमजोर है वह शक्स जो दोस्त न बना सके उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गँवा दे !!
|
दोस्ती शायरी
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!l
|
दोस्ती शायरी
गर रखता हूँ ताल्लुक तो निभाता हूँ जिंदगी भर मुझसे बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह !!
|
दोस्ती शायरी
कमजोर है वह शक्स जो दोस्त न बना सके उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गँवा दे !
|
दोस्ती शायरी
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है !!
|
दोस्ती शायरी
क्या बात है. सभी बड़े चुप चाप से बैठे हो कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो
|
दोस्ती शायरी
बुरे वक़्त में भी.एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता हैफ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं !!
|
दोस्ती शायरी
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !!
|
दोस्ती शायरी
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त ! मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे !!
|
दोस्ती शायरी
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है !!
|
दोस्ती शायरी
छोड़ दी सारी खाव्हिश जो तुझे पसंद ना थी ए दोस्त तेरी दोस्ती ना सही पर तेरी ख्वाहिश आज भी पूरी करते है !!
|
दोस्ती शायरी
चाहे दुश्मन मिलें चार या चार हजार सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार !!
|
दोस्ती शायरी
हम सल्लनत देखके दोस्ती नहि करते ओर परीणाम सोचके दुश्मनी नहि करते !!
|
दोस्ती शायरी
पी लेते है हम एक दुसरे कि झूठी सिगरेट भी कयुँकि दोस्ती किसी मजहब का मोहताज नही होती ॥
|
दोस्ती शायरी
हस के चल दूँ मैं कांच के टुकडो पर अगर दोस्त कह दे की ये तो मेरे बिछाए हुए फूल हैं !!
|
दोस्ती शायरी
हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं दोस्त नही !!
|
दोस्ती शायरी
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले !!
|
दोस्ती शायरी
कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है !!
|
दोस्ती शायरी
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी !!
|
दोस्ती शायरी
अगर मिलती मुझे एक दिन कि बादशाही तो ए दोस्तों ! मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के सिक्के चलते !!
|
दोस्ती शायरी
इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं दोस्त कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर !!
|
दोस्ती शायरी
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा !!
|
दोस्ती शायरी
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!.
|
दोस्ती शायरी
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!
|
दोस्ती शायरी
आँखों में दोस्तो जो पानी है हुस्न वालों की ये मेहरबानी है आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं क्या आपकी भी यही कहानी है ?
|
दोस्ती शायरी
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी !!
|
दोस्ती शायरी
भूखे से ज्यादा भोजन का स्वाद कोई नही जान सकता वैसे ही सच्चे मित्र का महत्व संकट में फँसा व्यक्ति ही जान सकता है !!.
|
दोस्ती शायरी
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हैं बस निभाने का दम होना चाहिए !!
|
दोस्ती शायरी
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.
|
दोस्ती शायरी
मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.
|
दोस्ती शायरी
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
|
दोस्ती शायरी
मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.
|
दोस्ती शायरी
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !
|
दोस्ती शायरी
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!
|
दोस्ती शायरी
फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !
|
दोस्ती शायरी
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।
|
दोस्ती शायरी
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
|
दोस्ती शायरी
बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।
|
दोस्ती शायरी
यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।
|
दोस्ती शायरी
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
|
दोस्ती शायरी
प्यार की कमी को पहचानते हैं हमदुनिया के गमों को भी जानते हैं हम आप जैसे दोस्त का सहारा हैतभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
|
दोस्ती शायरी
दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू चेहरे से परेशानी दिल से मायुसी जिंदगी से दर्द और हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
|
दोस्ती शायरी
तलास हे एक ऐसे सख्स की जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती हे ‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !
|
दोस्ती शायरी
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
|
दोस्ती शायरी
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
|
दोस्ती शायरी
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
|
दोस्ती शायरी
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
|
दोस्ती शायरी
आसमान से तोड़ कर तारा दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे| खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.
|
दोस्ती शायरी
जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
|
दोस्ती शायरी
कुछ खोये बिना हमने पाया है कुछ मांगे बिना हमें मिला है नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
|
दोस्ती शायरी
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये बेवजह सर खाए जेब खाली करवाए कभी सताए कभी रुलाये मगर हमेशा साथ निभाए.
|
दोस्ती शायरी
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
|
दोस्ती शायरी
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
|
दोस्ती शायरी
हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
|
दोस्ती शायरी
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!
|
दोस्ती शायरी
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
|
दोस्ती शायरी
सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
|