शरारती बच्चे Joke
"बेटा- ''पापा, मुझे मोबाइल चाहिए''
पिता- ''बेटा, मोबाइल जरूरी है या खाना?''
बेटा- ''पापा, मोबाइल जरूरी है।''
पिता- ''वह कैसे?''
बेटा- ''पापा, अगर मोबाइल नहीं होगा तो रेस्टोरेंट से खाना कैसे मंगवाएंगे?''""बेटा- ''पापा, मुझे मोबाइल चाहिए''
पिता- ''बेटा, मोबाइल जरूरी है या खाना?''
बेटा- ''पापा, मोबाइल जरूरी है।''
पिता- ''वह कैसे?''
बेटा- ''पापा, अगर मोबाइल नहीं होगा तो रेस्टोरेंट से खाना कैसे मंगवाएंगे?''"
|
शरारती बच्चे Joke
"??"दादा जी को प्यास लगती हे और वो अपने पोतो से पानी मांगते है
पहला पोता: नहीं दादा जी अभी में गेम खेल रहा हूँ आप किसी और को कह दो??
दूसरा पोता: अरे छोड़ो दादा जी ये तो बदतमीज है , आप खुद ही जाके ले लो"??"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है. गप्पू : कैसे? पप्पू : जब भी रोड क्रोस करते है तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते है और कहते है की छोड़ना मत.
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
"???????
"मीनू (मां से)- ''मम्मी, आपके सिर में दो सफेद बाल क्यों आ गए हैं?''
मम्मी- ''जो बच्चे अपनी मम्मी को जितना तंग करते हैं, उनकी मम्मी के बाल उतने ही सफेद हो जाते हैं। समझीं?''
मीनूं- ''तभी मैं सोचूं, नानी के सिर के पूरे बाल क्यों सफेद हो गए।''
???????"
|
शरारती बच्चे Joke
""सोनूं, ''मां आज हमारे पड़ोसी ने मुझसे बातें की।''
मां, ''मैंने कहा था न कि अच्छे बच्चों से सभी बातें करते हैं। वैसे क्या कहा उन्होंने?''
सोनू, ''उन्होंने कहा कि फिर हमारे लॉन में आए तो मैं तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा।''"
|
शरारती बच्चे Joke
"????????
"पहला बच्चा - कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा - क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा - फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने … !!!
????????"
|
शरारती बच्चे Joke
??पिता : राजू, तुम खाना ठीक से खाया करो नहीं तो जल्दी ही डाउन हो जाओगे. राजू : पिता, क्या आपने मुझे मोबाइल की बैटरी समझ रखा है, जो डाउन हो जाऊंगा.??
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
बेटा – बापू इधर आ .. पिता – ऐसे नही बुलाते बेटा , पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं. बेटा – बापू इज्जत के साथ इधर आ जा .
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
""मां (बेटे से), ''राजू, तुमने पापा की चिट्ठी का जवाब भेज दिया?''
राजू-''नहीं।'
मां, ''क्यों?''
राजू, ''आपने ही तो कहा था कि अपने से बड़ों को कभी भी जवाब नहीं देते।''"
|
शरारती बच्चे Joke
"???????
"चिंटू (मां से)- आपने कहा था कि परियो के पंख होते है और वह उड़
सकती है?
मां (चिंटू से)- हां, वह उड़ सकती है।
???????
चिंटू (मां से)- कल रात डैडी नौकरानी से कह रहे थे कि तुम परी हो, वह
कब उड़ेगी?
मां (गुस्से से)- बेटा वह कल सुबह होते ही उड़ जाएगी।
???????"
|
शरारती बच्चे Joke
"??"छुटकू: मम्मी मैं अब समझ गया बहुत ही गरीब लोग कैसे होते हैं?
मम्मी: क्यों? कैसे होते हैं गरीब लोग???
छुटकू: कल सीमा ने पचास पैसे क्या निगल लिये उसके मम्मी-पापा तो हैरान परेशान होकर इधर-उधर भागने लगे।??
50 पैसे के लिए उसे तुरन्त ही मोटरसाईकिल पर बैठा डॉक्टर के पास ले गये।"??"
|
शरारती बच्चे Joke
"????????
"पिता - बेटा ,आज स्कूल में शैतानी तो नहीं की ?
पुत्र - नहीं पिता जी ,आज तो मै शान्ति से बेंच पर खड़ा रहा . "
????????"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
"एक क्लास में एक शिक्षिका ने बच्चों का हौंसला बढाने के लिए एक नुस्खा निकाला।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने एक पाठ याद किया है वो मेरे हाथ पर किस करें।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने 2 पाठ याद किये हैं, वो मेरे दोनों गालों पर किस करें।
तभी पप्पू बोलता है, “मैडम बिस्तर बिछा लो।”
?????
शिक्षिका: क्यों?
पप्पू: क्योंकि मुझे पूरी किताब याद है।"
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
"??"एक बच्चा मंदिर में जाकर भगवान के सामने हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा था,
हे भगवान, पंजाब की राजधानी दिल्ली को बना दो। तभी वहाँ एक पुजारी आया।
पुजारी- भाई तुम्हें पंजाब की राजधानी से क्या कष्ट है।??
तुम ऐसा भगवान से क्यों माँग रहे हो?
बच्चा - क्योंकि मैंने एक्जाम में पंजाब की राजधानी दिल्ली लिख दी है।??"
|
शरारती बच्चे Joke
""बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो .तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
बच्चा बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?"
|
शरारती बच्चे Joke
"???????
"टीचर ने की पप्पू की पिटाई
पप्पू का गरम हुआ खून..
गया कब्रिस्तान और टीचर की,
फोटो टांग के लिख दिया
COMING SOON!
???????
"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
"रामू ने डबल सिम वाला मोबाइल खरीदा तो एक नई सिम और खरीद ली.
घर जाकर रामू ने अपने बेटे से कहा – “बेटे, मैंने नया सिमकार्ड खरीदा है … अपने मोबाइल में ये नंबर सेव कर लो 99xxxxxxxx. ”?????
बेटा – “ओके पापा, कर लिया …”
रामू – “किस नाम से सेव किया बेटा ?”
बेटा – “पापा नं. 2 …. !”
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
"????????
"एक पहली कक्षा का छात्र एक सप्ताह तक लगातार देर से स्कूल आया मैडम ने पूछा- तुम रोज लेट स्कूल क्यों आते हो?
बच्चे ने नजरें झुकाते हुए कहा- मैडम! आप मेरी ज्यादा चिंता ना किया करें, सब बच्चे गलत समझते हैं."
????????"
|
शरारती बच्चे Joke
""साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ? जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।""
|
शरारती बच्चे Joke
"??"पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”??
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”??"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
" टीचर ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया.
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...कि मेरा खाना कुत्ता खा गया.
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
"???????
"पिता (पुत्र से) - बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
बेटा- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।???????
पिता- वह क्या?
बेटा- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।"
???????"
|
शरारती बच्चे Joke
""एक बच्चा मम्मी से पीटने के बाद,
पापा आप कभी जँगल गये हो?
पापा - नहीँ बेटा! पर क्युँ?
बच्चा - फिर आप ईतना खौफनाक
'आयटम' कहाँ से पकड़ लायेँ।"
|
शरारती बच्चे Joke
"????????
"पीताजी (सोनू से)- तुम्हारा रीजल्ट फीर से खराब हुआ है तुम एकदम गधे हो।
सोनू (पिताजी से)- पर दादाजी तो मुझे कहते हैं तुम गधे के बच्चे हो।"
????????"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
"एक महिला एक छोटे लड़के को सड़क पर सिगरेट पीते देखकर अचंभित रह गई।
उसने पूछा- 'क्या तुम्हारे माता-पिता जानते हैं कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा बहुत शरारती था। फट् से बोला- क्या आपके पति यह जानते हैं कि आप राह चलते अजनबी लोगों से बातें करती हैं? "
?????"
|
शरारती बच्चे Joke
"??"चुन्नू - आजकल तो हर चीज की किफायत हो रही है।
मुन्नू - यार वह कैसे???
चुन्नू - हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं, मगर उनका एक ही पति है।"??"
|
शरारती बच्चे Joke
"???????
आजकल के बच्चों के दूध के दांत बाद में टूटते हैं, दिल पहले टूट जाते हैं..
???????"
|
शरारती बच्चे Joke
"" बचे ने मां को बताया- मॉं आजकल बापू के मिजाज ठीक नहीं है।
कल मुझे समझा रहे थे पराई औरतों को अपनी मॉं के समान ही समझना चाहिये।"
|
शरारती बच्चे Joke
"????????
"आलसी बच्चा : पापा एक ग्लास पानी देना…
पापा: खुद उठ के पी लो…
बच्चा : प्लीज, दे दो ना…
पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…
बच्चा : थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
????????"
|
शरारती बच्चे Joke
"?????
टीचर: तुम्हारे पास 10 आम हों जिनमें से 2 कोई ले ले, तो कितने आम बचेंगे. बच्चा: 10 आम. टीचर: अगर कोई ज़बरदस्ती छीन ले तो? बच्चा: 1 लाश और 10 आम.
?????"
|