जिन्दगी शायरी
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है,
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है !!
|
जिन्दगी शायरी
चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना छुपाओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ !!
|
जिन्दगी शायरी
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है !!
|
जिन्दगी शायरी
लफ्ज़ वही है, माईने बदल गये है,
किरदार वही, अफ़साने बदल गये है,
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये है !!
|
जिन्दगी शायरी
मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं,
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे मिलता है,
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी के हर पल को ख़ुशी से बैठाओ,
रोने का टाइम कहां, सिर्फ मुस्कुराओ,
चाहे ये दुनिया कहे पागल आवारा,
बस याद रखना जिंदगी ना मिलेगी दोबारा !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुटठी भर ज़मीन आपने,
आगे अभी सारा आसमान बाकी है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती है,
सांस और साथ,
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!
|
जिन्दगी शायरी
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई भरोसा करके रोया !!
|
जिन्दगी शायरी
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो !!
|
जिन्दगी शायरी
अजीब तरह से सोचा था जिंदगी के लिए,
जीना मरना था उसी के लिए,
वो मुझे तन्हा छोड़ गई तो यकीन आया,
कोई नहीं मरता किसी के लिए !!
|
जिन्दगी शायरी
मत कर तलाश मंजिलों की,
खुदा खुद ही मंजिल दिखा देता है,
यूं तो मरता नहीं कोई किसी के बिना,
वक्त सबको जीना सिखा देता है !!
|
जिन्दगी शायरी
जवानी भी जिंदगी का क्या दौर होती है,
निगाहें भी कम्बख्त दिलों का चोर होती है,
याद आते ही आज भी मुस्कान दे जाती है,
इश्क में इंतज़ार की बात ही कुछ और होती है !!
|
जिन्दगी शायरी
गम न हो वहां जहाँ हो फ़साना आपका,
खुशियाँ ढूढती रहे आशियाना आपका,
वो वक़्त ही न आये जब आप उदास हो,
ये दुनिया भुला न सके मुस्कुराना आपका !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी ने कुछ इस तरह का रूख लिया,
जिसने जिस तरफ चाहा मोड़ दिया,
जिसको जितनी थी जरुरत साथ चला,
और फिर एक लम्हे में तन्हा छोड़ दिया !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी को क्या जरुरत है मंजिलों की,
वक्त हर मंजिल आसान बना देता है,
मरता नहीं किसी से जुदा होकर कोई,
ये वक्त सबको जीना सिखा देता है !!
|
जिन्दगी शायरी
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल है !!
|
जिन्दगी शायरी
बड़े अजीब है ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या न दे,
बिछड़ने का गम जरुर दे जाते है !!
|
जिन्दगी शायरी
मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक चाँद दिया आपने,
हमें जिंदगी दी और किसी ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
ये जान लिया है अब,
लोग भी तभी याद करते है,
जब वो खुद अकेले हो तब !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी से हम गिला नहीं करते,
किस्मत जिनकी न हो वो मिला नहीं करते,
दिल पे जख्म कुछ ऐसे खाये है हमने,
जितने यह गहरे है, उतने कभी सिला नहीं मिलते !!
|
जिन्दगी शायरी
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार कभी जीत होती है,
तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की,
किनारों पे तो बस ज़िंदगी की शुरुआत होती है !!
|
जिन्दगी शायरी
ख़ुशी की परछाईयों का नाम है जिंदगी,
ग़मों की गहराइयों का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा प्यार है हमारा,
उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी !!
|
जिन्दगी शायरी
दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता,
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता,
अरे यहाँ मरने की बात तो दूर रही,
हम तो जिन्दा है फिर भी कोई याद नहीं करता !!
|
जिन्दगी शायरी
गम सहकर भी मुस्कुराओ दुनिया में,
यहाँ बुजदिलों की गुजर नहीं होती,
हँसना भी जरूरी है जीने के लिए,
रोकर जिंदगी बसर नहीं होती !!
|
जिन्दगी शायरी
कोई खुद से भी प्यारा होता है,
कोई तो दिल का सहारा होता है,
जरूरी नहीं जिंदगी अपने लिए ही प्यारी हो,
जिंदगी में कोई तो जिंदगी से भी प्यारा होता है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी का सफ़र तो एक हसीन सफ़र है,
हर किसी को किसी की तलाश है,
किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं !!
|
जिन्दगी शायरी
हँसाने के बाद क्यों रुलाती है दुनिया,
प्यार दे कर भी क्यों भूलती है दुनिया,
ज़िन्दगी में क्या क़सर बाकी रह गयी थी,
जो मर जाने के बाद भी जलाती है दुनिया !!
|
जिन्दगी शायरी
चाह रखने वाले, मंज़िलों को ताकते नहीं,
बढ़ कर थाम लिया करते है,
जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम,
अपनी किस्मत वो खुद लिखा करते है !!
|
जिन्दगी शायरी
कैसे कहे की ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबो पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्करा के जीने में क्या नुक्सान है !!
|
जिन्दगी शायरी
चेहरे की हंसी से हर ग़म छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी, पर सब को मनाओ,
राज़ है यह ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है,
पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है,
पहला पेज जन्म और अंतिम पेज मृत्यु,
बीच के पेज को भरना है प्यार, विश्वास और मुस्कुराहट से !!
|
जिन्दगी शायरी
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी में हमने कभी कुछ चाहा ही नहीं,
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं,
जिसे पाया उसे यूँ खो दिया,
जैसे ज़िंदगी में कभी कोई आया ही नहीं !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता !!
|
जिन्दगी शायरी
जाने कौन सा तराना है ये ज़िन्दगी,
बिना बात का फ़साना है ये ज़िन्दगी,
एक अरस गुज़र गया पत्तों के साथ गिरे हुए,
पर आज भी उम्मीद का खज़ाना है ज़िन्दगी !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी जाने कितने मोड़ लेती है,
हर मोड़ पर नए सवाल देती है,
तलाशते रहते है हम जवाब ज़िंदगी भर,
और जब जवाब मिल जाये तो ज़िंदगी सवाल बदल देती है !!
|
जिन्दगी शायरी
तेरे ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िंदगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह,
तमाम उम्र बस एक मुलाक़ात में गुजार लूँ !!
|
जिन्दगी शायरी
मौत मिलती है न ज़िंदगी मिलती है,
ज़िंदगी की राहों में बेबसी मिलती है,
रुला देते है क्यों मेरे अपने,
जब भी मुझे कोई ख़ुशी मिलती है !!
|
जिन्दगी शायरी
दिल से कभी तूने पुकारा ही नहीं,
चाह कर भी दूर कभी हुआ नहीं,
वक़्त की बेड़ियों ने किया कमज़ोर सही,
ज़िंदगी का सही मतलब समझा ही नहीं !!
|
जिन्दगी शायरी
देखो तो ख्वाब है ये ज़िंदगी,
पढ़ो तो किताब है ये ज़िंदगी,
सुनो तो ज्ञान है ये ज़िंदगी,
हँसते रहो तो आसान है ये ज़िंदगी !!
|
जिन्दगी शायरी
हँस कर जीना यही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौटकर नहीं आते,
बस यही एक कसूर है ज़िंदगी का !!
|
जिन्दगी शायरी
बहुत कुछ सिखा जाती है ये ज़िंदगी,
हँसा के भी रुला जाती है ये ज़िंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तो,
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रह जाता है और ख़त्म हो जाती है ज़िंदगी !!
|
जिन्दगी शायरी
ख्वाहिश ऐसी करो की आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको,
यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम है,
जियो ऐसे की हर पल में ज़िंदगी पा सको !!
|
जिन्दगी शायरी
वो यारों की महफ़िल वो मुस्कुराते पल,
दिल से जुदा है अपना बीता हुआ कल,
कभी गुज़रती थी ज़िंदगी वक़्त बिताने में,
अब वक़्त गुज़रता है चंद कागज़ के नोट कमाने में !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ की दर्द भी शरमाने लगे,
निकले ना आँसू आँखों से आप के कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे !!
|
जिन्दगी शायरी
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है मौत के सामने एक दिन,
फ़िलहाल ज़िंदगी से जीतना सीख लो !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो हर पल, फिर भी हँसते रहना,
क्योंकि ये ज़न्दगी बस एक बार ही मिलती है !!
|
जिन्दगी शायरी
वक़्त बदल जाता है, इंसान बदल जाते है,
वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते है,
कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया,
दिन और रात की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते है !!
|
जिन्दगी शायरी
कोई खुशियो की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा करके रोया !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ज़िंदगी है संघर्ष चलती ही रहेगी,
कभी हार कर अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!
|
जिन्दगी शायरी
फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी,
मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी !!
|
जिन्दगी शायरी
पैसे की रेस में पाप धोने को मिले ना मिले,
फिर से जीवन में पूण्य कमाने को मिले ना मिले,
कर लो कर्म दिल से,
क्या पता अगले जन्म ये जीवन मिले ना मिले !!
|
जिन्दगी शायरी
हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है !!
|
जिन्दगी शायरी
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!
|
जिन्दगी शायरी
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का,
लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा सभी का,
मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह,
क्योंकि जीना है अकेले, यह असूल है ज़िंदगी का !!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !!
|
जिन्दगी शायरी
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ,
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते है वक़्त के साथ !!
|
जिन्दगी शायरी
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है,
और जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा क्योंकि दया का उल्टा याद होता है !!
|
जिन्दगी शायरी
मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से ही उड़ान होती है !!
|
जिन्दगी शायरी
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
|
जिन्दगी शायरी
हम समझते कम है, समझाते ज्यादा है,
इसलिए सुलझते कम है, उलझते ज्यादा है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ है |
|
जिन्दगी शायरी
जिस जीवन कि समीक्षा व परख न की गई हो, वह जीने योग्य ही नहीं है |
|
जिन्दगी शायरी
जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया |
|
जिन्दगी शायरी
जीवन एक नाटक है, यदि हम इसके कथानक को समझ ले तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं |
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है !!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें |
|
जिन्दगी शायरी
जीवन विकास का सिद्धान्त है, स्थिर रहने का नहीं |
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी एक उबाऊ कहानी की तरह है, जिसे दो बार सुना गया हो, लेकिन एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है |
|
जिन्दगी शायरी
जीवन छोटा है, पर सुंदर है |
|
जिन्दगी शायरी
सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं, परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए |
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने,उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है |
|
जिन्दगी शायरी
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं|
|
जिन्दगी शायरी
जीवन एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है, लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है, ये आग फिर भड़क उठती है |
|
जिन्दगी शायरी
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे|
|
जिन्दगी शायरी
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
|
जिन्दगी शायरी
जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं|
|
जिन्दगी शायरी
मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं|
|
जिन्दगी शायरी
जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया |
|
जिन्दगी शायरी
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
|
जिन्दगी शायरी
आत्मज्ञान, आत्मसम्मान, आत्मसंयम यह तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं |
|
जिन्दगी शायरी
हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं |
|
जिन्दगी शायरी
आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है|
|
जिन्दगी शायरी
किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है !!
|
जिन्दगी शायरी
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
|
जिन्दगी शायरी
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं |
|
जिन्दगी शायरी
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं |
|
जिन्दगी शायरी
दुनिया बर्थडे केक की तरह है | अपना हिस्सा लें, लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें |
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
|
जिन्दगी शायरी
मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो.तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.
|
जिन्दगी शायरी
वो कभी वापस नहीं आएगी , यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है.
|
जिन्दगी शायरी
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें- खुश रहे- बस यही मायने रखता है.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन शैलीयों में नही बंटा. वो डरावना है, रोमांटिक है, दुखद है, हास्यपूर्ण है, विज्ञान कथा है, जासूसी उपन्यास है. और जानते हैं, इसमें थोड़ी सी अश्लीलता भी है अगर आप भाग्यशाली हों.
|
जिन्दगी शायरी
चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.
|
जिन्दगी शायरी
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है , बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है !
|
जिन्दगी शायरी
ज़िन्दगी भर नए दोस्त बनाते रहो।
|
जिन्दगी शायरी
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
|
जिन्दगी शायरी
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
|
जिन्दगी शायरी
छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे, दिल से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।
|
जिन्दगी शायरी
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन से बच कर आप शांति नहीं पा सकते.
|
जिन्दगी शायरी
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
|
जिन्दगी शायरी
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
|
जिन्दगी शायरी
जीवन कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.
|
जिन्दगी शायरी
मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
|
जिन्दगी शायरी
ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
|
जिन्दगी शायरी
जब मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मै होऊंगा जो मरेगा , इसलिए मुझे वैसे जीने दो जैसे मैं चाहता हूँ.
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
|
जिन्दगी शायरी
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.
|
जिन्दगी शायरी
कभी-कभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल.
|
जिन्दगी शायरी
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
|
जिन्दगी शायरी
जीवन में चार चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता, हृदय, वचन.. क्योंकि जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज नहीं होती। लेकिन दर्द और कष्ट बहुत होता है।
|
जिन्दगी शायरी
मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
|
जिन्दगी शायरी
अच्छे मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्तः: कारण : यही एक आदर्श जीवन है.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
|
जिन्दगी शायरी
आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
|
जिन्दगी शायरी
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि कैसे जियें.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .
|
जिन्दगी शायरी
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !
|
जिन्दगी शायरी
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
|
जिन्दगी शायरी
काश आप अपनी ज़िन्दगी के सारे दिन जी पाएं.
|
जिन्दगी शायरी
जितना मैंने सोचा था , ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.
|
जिन्दगी शायरी
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
|
जिन्दगी शायरी
जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.
|
जिन्दगी शायरी
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
|
जिन्दगी शायरी
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
|
जिन्दगी शायरी
अपनी ज़िंदगी मे हर किसी को अहमियत दीजिये... क्योकी जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे... और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे....!!!!
|
जिन्दगी शायरी
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
|
जिन्दगी शायरी
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
|
जिन्दगी शायरी
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
|
जिन्दगी शायरी
क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे !!
|
जिन्दगी शायरी
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!
|
जिन्दगी शायरी
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
|
जिन्दगी शायरी
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
|
जिन्दगी शायरी
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों... तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!
|
जिन्दगी शायरी
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
|
जिन्दगी शायरी
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता, लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
|
जिन्दगी शायरी
आहिस्ता चल ज़िंदगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है.
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है…..
|
जिन्दगी शायरी
चिराग से न पूछो बाकि तेल कितना है,
सांसो से न पूछो बाकि खेल कितना है!
पूछो उस कफ़न में लिपटे मुर्दे से,
जिन्दगी में गम और कफ़न में चैन कितना है !!
|
जिन्दगी शायरी
कभी नजरे मिलाने में जमाने बीत जाते है,
कभी नजरे चुराने में जमाने बीत जाते है,
किसी ने आँखे भी खोली तो सोने की नगरी में,
और,किसी को घर बनाने में जमाने बीत जाते है...
|
जिन्दगी शायरी
बहुत कुछ सिखा जाती है जिन्दगी,
हसाँ के रूला जाती है जिन्दगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तो,
क्युकी बहुत कुछ बाकी रह जाता है..
और खत्म हो जाती है जिन्दगी..
|
जिन्दगी शायरी
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिदंगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है,
सुना है जिदंगी इम्तहान लेती है,
यहाँ तो इम्तहानों ने जिदंगी ले रखी है.
|
जिन्दगी शायरी
कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा!
इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा!
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे!
कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा!
|
जिन्दगी शायरी
एक ही गलती हम सारी उम्र करते रहे;
धूल चेहरे पे थी;
और हम आइना साफ़ करते रहे!
|
जिन्दगी शायरी
मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही;
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है;
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है;
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने;
अभी तो सारा आसमान बाकी है!
|
जिन्दगी शायरी
वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ;
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ;
बस अपने बदलते हैं वक़्त के साथ!
|
जिन्दगी शायरी
काम करो ऐसा, कि पहचान बन जाये;
हर कदम ऐसा चलो, कि निशान बन जाये!
यहाँ ज़िन्दगी तो सभी काट लेते हैं;
ज़िन्दगी जियो ऐसी, कि मिसाल बन जाये!
|
जिन्दगी शायरी
एक अजीब सी चुभन है आज दिल में कहीं;
कुछ टूट के बिखर गया है जर्रे जर्रे सा!
मत खाओ कसमें सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की;
हमने सांसो को भी जुदा होते देखा है!
|
जिन्दगी शायरी
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा;
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा!
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर;
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा!
|
जिन्दगी शायरी
वक्त कहता है कि फिर नहीं आऊंगा;
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा!
जीना है तो इस पल को जी ले;
शायद मैं कल तक न रुक पाऊंगा!
|
जिन्दगी शायरी
दर्द इतना था ज़िन्दगी में की;
धड़कन भी साथ देने से घबरा गयी!
|
जिन्दगी शायरी
न सवाल बनकर मिला करो;
न जवाब बनकर मिला करो;
मेरी ज़िन्दगी मेरे ख्वाब हैं;
मुझे ख्वाब बनकर मिला करो!
|
जिन्दगी शायरी
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है ज़िन्दगी की
लेकिन सिर्फ सांसें लेने को `जीना` तो नहीं कहते!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िदगी जाने कितने मोड़ लेती है, हर मोड़ पर नए सवाल देती है;
तलाशते रहते हैं हम जवाब ज़िन्दगी भर;
और जब जवाब मिल जाये तो ज़िन्दगी सवाल बदल देती है!
|
जिन्दगी शायरी
कुछ अमल भी ज़रूरी है, इबादत के लिए;
सिर्फ सजदा करने से, किसी को जन्नत नहीं मिलती!
|
जिन्दगी शायरी
तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है `तकदीर` को इल्ज़ाम देते देते!
|
जिन्दगी शायरी
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी!
फर्क तो रंगों का है!
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर!!!
|
जिन्दगी शायरी
हजारों झोपड़िया जलकर राख होती हैं;
तब जाकर एक महल बनता है!
आशिको के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता;
हसीनाओं के मरने पर ताज महल बनता है!
|
जिन्दगी शायरी
ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब;
राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं!
|
जिन्दगी शायरी
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का;
सकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे!
|
जिन्दगी शायरी
राह में निकले थे ये सोचकर, किसी को बना लेंगे अपना;
मगर इस ख्वाहिश ने, जिंदगी भर का मुसाफिर बना दिया।
|
जिन्दगी शायरी
हंसने के बाद क्यों रुलाती है दुनिया;
जाने के बाद क्यों भुलाती है दुनिया;
जिंदगी में क्या कोई कसर बाकी है;
जो मर जाने के बाद भी जलाती है दुनिया।
|
जिन्दगी शायरी
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना;
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते;
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों;
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
|
जिन्दगी शायरी
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ;
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ;
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें;
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
|
जिन्दगी शायरी
आंधियां गम की चलेंगी तो संवर जाऊंगा;
मैं तो दरिया हूँ समंदर में उतर जाऊंगा;
मुझे सूली पे चढाने की ज़रूरत क्या है;
मेरे हाथ से कलम छीन लो मैं मर जाऊंगा!
|
जिन्दगी शायरी
जिंदगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने;
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह!
|
जिन्दगी शायरी
जिन्दगी की उलझनों ने;
कम कर दी हमारी शरारते;
और लोग समझते हैं कि;
हम समझदार हो गये।
|
जिन्दगी शायरी
जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती;
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती;
उदास हूँ इस जिंदगी से इसलिए क्योंकि;
उसकी यादें तडपाने से बाज नहीं आती।
|
जिन्दगी शायरी
तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा, ऐ बंदे;
सुना है ऊपर वाले के घर, कपड़ों की दुकान नहीं होती।
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी की हर एक उड़ान बाकी है; हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है;
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान है मुझसे;
अभी तो पूरा हिन्दुस्तान बाकी है।
|
जिन्दगी शायरी
उस फलक के तीर का क्या निशाना था;
जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना था;
बस पहुंच ही रही थी कश्ती साहिल पे;
इस तूफ़ान को भी अभी आना था।
|
जिन्दगी शायरी
जो तेरा है, वो कभी कही भी नहीं जाएगा;
जो तेरा नहीं है, तु उसे कभी नहीं पाएगा;
नेक नीयत रख अपनी तु सदा बन्दे;
एक दिन खुदा भी चलकर तेरे पास आएगा।
|
जिन्दगी शायरी
रोया है बहुत तब जरा करार मिला है;
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से;
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।
|
जिन्दगी शायरी
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन;
तूफ़ान से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है;
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन;
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
|
जिन्दगी शायरी
जिदंगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है;
तु गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है;
जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती।
|
जिन्दगी शायरी
क़ब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूँ;
लोग मरते हैं तो ग़ुरूर कहाँ जाता है।
|
जिन्दगी शायरी
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं;
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं;
ज़िंदगी में गम नहीं फिर ज़िंदगी में क्या मजा;
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।
|
जिन्दगी शायरी
जियो जिंदगी जरुरत के मुताबिक;
ख्वाइशों के मुताबिक नहीं;
जरुरत फ़क़ीर भी कर लेता हैं पूरी;
ख्वाइश कभी बादशाह की भी पूरी नहीं हुई।
|
जिन्दगी शायरी
जीवन में ज़ख्म बड़े नहीं होते हैं;
उनको भरने वाले बड़े होते हैं;
रिश्ते बड़े नहीं होते हैं;
लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं।
|
जिन्दगी शायरी
रूठी सी ज़िन्दगी को मनाना तो आता है;
लोगों को हँसाना तो आता है;
क्या हुआ जो न बस सके किसी के दिल में;
लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है।
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी हसीं है इससे प्यार करो;
हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो;
वो पल भी आएगा, जिसका आपको इंतज़ार है;
बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।
|
जिन्दगी शायरी
यहाँ मज़दूर को मरने की जल्दी यूँ भी है;
कि ज़िंदगी की कश्मकश में कफ़न महंगा ना हो जाए।
|
जिन्दगी शायरी
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ है जिन्दगी की;
कि सुबह का दर्द शाम को, पुराना हो जाता है।
|
जिन्दगी शायरी
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं;
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं;
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई;
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है।
|
जिन्दगी शायरी
रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।
|
जिन्दगी शायरी
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी;
अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में...
|
जिन्दगी शायरी
ये ना पूछ कि शिकायतें कितनी है तुझसे;
ए जिंदगी, सिर्फ ये बता कि तेरा कोई और;
सितम बाकि तो नहीं है।
|
जिन्दगी शायरी
ये चाहतें, ये रौनकें, पाबन्द है मेरे जीने तक;
बिना रूह के नहीं रखते, घर वाले भी ज़िस्म को।
|
जिन्दगी शायरी
ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है;
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है;
किसे समझे अपना किसे पराया;
यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है।
|
जिन्दगी शायरी
दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;
कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।
|
जिन्दगी शायरी
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है;
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है;
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं;
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
|
जिन्दगी शायरी
अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई;
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है;
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है;
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है...
|
जिन्दगी शायरी
तुने तो रुला के रख दिया ए-जिन्दगी;
जा कर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम...
|
जिन्दगी शायरी
सफ़र ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है;
सभी को किसी न किसी की तालाश है;
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं;
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।
|
जिन्दगी शायरी
सौ सुख पा कर भी सुखी न हो;
पर एक ग़म का दुःख मनाता है;
तभी तो कैसी करामात है कुदरत की;
लाश तो तैर जाती है पानी में;
पर ज़िंदा आदमी डूब जाता है!
|
जिन्दगी शायरी
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी;
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी;
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी;
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
|
जिन्दगी शायरी
सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है;
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।
|
जिन्दगी शायरी
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था;
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था;
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में;
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
|