क्रिसमस
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबलखुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,तेरे लिये क्रिसमस हो सुपर डुपर हिट..
|
क्रिसमस
देखो क्रिस्मस है आयाढेरों खुशियाँ संग लायाचारों तरफ है सितारों की चमकहै संग सांता क्लॉस की दमकचॉक्लेट कैंडी की है छाई बहारखिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ारचर्च में हैं कैरल गाये जा रहेजीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहेइस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना हैतुम संग प्यार को निभाना हैखुश तुम रहो यूँ ही हमेशातुमको क्रिस्मस की बहुत बधाई
|
क्रिसमस
लो आ गया जिसका था इंतज़ार;सब मिल के बोलो मेरे यार;दिसंबर में लाया क्रिस्मस बहार;मुबारक हो तुम को क्रिस्मस मेरे यार।
|
क्रिसमस
ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है;ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं;अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने;अभी तो सारा आसमान बाकी है।क्रिस्मस की ढेरों शुभकामनाएं!
|
क्रिसमस
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो;आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो;आपको मिले ज़िंदगी भर की ख़ुशी;भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।क्रिस्मस की शुभकामनाएं!
|
क्रिसमस
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारो ने आस्मा से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको क्रिस्मस का त्योहार,हम ने अड्वान्स मे ये पैगाम भेजा है !!!! मेर्री क्रिस्मस !!
|
क्रिसमस
ना दिमाग से ना ज़ुबान से;ना पैगाम से ना मैसेज से;ना गिफ्ट से; आपको क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से।क्रिस्मस की शुभकामनाएं!
|
क्रिसमस
सुनेहरी धूप बरसात के बादथोरी सी हँसी हेर बात के बादउसी तरह हो मुबारक आप को क्रिस्मस का त्योहार !! मेर्री क्रिस्मस !!
|
क्रिसमस
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए ख़ुसीयो का त्योहार,इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गुमक्रिस्मस मे हम सब करे सुवाग्त्म !!! मेर्री क्रिस्मस !!
|
क्रिसमस
क्रिस्मस.का यह प्यारा त्योहारजीवन में लाए खुशियाँ अपार,सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार,शुभकामना हमारी करे स्वीकार,!! मेर्री क्रिस्मस !!
|
क्रिसमस
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है.और तारो ने आस्मा को सजाया है.लेकर तौफा अमन और प्यार का.देखो सवर्ग से कोई फारिसता आया है.कहने मेर्री क्रिस्मस
|
क्रिसमस
खुदा से क्या मंगु तेरे वास्ते, सदा खुशियों हो तेरे रास्ते,हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,खुश्बू फूल का साथ निभाती है जिस तरह,!! मेर्री क्रिस्मस !!
|
क्रिसमस
क्रिस्मस लाए बनके लिए उजाले,खुल जाए आप की किस्मत का ताले, हमेशा आप पे रहे मेहेरबन उपरवाले,चाँद तारे भी आप पे ही रोस्नी डाले !!! मुबारक हो मेर्री क्रिस्मस !!
|